भोपाल : लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर ने बताया, '' लोकायुक्त पुलिस द्वारा शुक्रवार को एक शिकायत के सत्यापन के बाद राज्य शिक्षा संचालनय से विश्वराज सिंह को 25 हजार रु की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. आरोपी लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ है, जिसके विरुद्ध शिक्षक विक्रम सिंह पचवारिया ने शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने फरियादी को आरोपी के पास तय रकम देने के लिए भेजा था और तभी रंगे हाथों पकड़ लिया.''
शिक्षा विभाग के क्लर्क ने ट्रांसफर की दी थी धमकी
लोकायुक्त के मुताबिक आरोपी शिक्षा विभाग की विधि शाखा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ है और उसने फरियादी विक्रम सिंह पचवारिया को बैरसिया या अन्य स्थान पर स्थानांतरण कर देने की धमकी देते हुए 80 हजार रु की रिश्वत की मांगी थी. इस शिकायत का सत्यापन कराया गया और आरोपी रिश्वत की राशि किश्तों में लेने को तैयार हो गया, जिसके बाद शुक्रवार को 25,000 हजार रु की पहली किश्त लेते ही उसे कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिय गया है.
Read more - अपराधियों से दोस्ती बंद करो, मोहन यादव की सरकार है बिरयानी खाने वालों की नहीं- रामेश्वर शर्मा |
लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर ने कहा, 'आरोपी ने पूर्व में इस तरह किन लोगों को डराकर रिश्वत ली है, उसकी भी जांच की जा रही है' ट्रैप की कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की ओर से उपपुलिस अधीक्षक अनिल बाजपेयी, निरीक्षक जी.एस. मर्सकोले, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, मुकेश पटेल, आरक्षक अवध वाथवी, मनोज मांझी और अमित विश्वकर्मा मौजूद रहे.