ETV Bharat / state

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना, जीतू पटवारी बोले-कर्ज लेकर राजनीतिक इवेंट कर रही सरकार - jitu patwari target bjp

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 95 फीसदी विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई की है.

JITU PATWARI TARGET BJP
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 3:01 PM IST

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विपक्षी पार्टियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'ईडी ने अभी तक 121 नेताओं पर छापे और नोटिस की कार्रवाई की है. इसमें से 115 नेता विपक्ष के थे. यानी 95 फीसदी नेता विपक्ष के हैं. इससे साफ है कि लोकतंत्र में पीएम मोदी को विपक्ष पसंद नहीं है. उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की जाएगी.'

बीजेपी ने चलाया डर का अभियान

जीतू पटवारी ने कहा कि 'जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई, इसमें से 70 फीसदी नेता बीजेपी में वापस चले गए. येदियुरप्पा, वेल्लारी बंधु, मुकुल राय, हेमंत बिस्वा शर्मा, रमेश कोकरीवाल, नारायण घोटाले इन सभी पर जांच थी, लेकिन बाद में बीजेपी में जाने के बाद इन पर कार्रवाई नहीं हो रही. जीतू पटवारी ने कहा कि 'इससे साफ है कि मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है, लेकिन सिर्फ विपक्ष भ्रष्टाचार न करे. 2014 के पहले मोदी जी कहते थे कि स्विस बैंक में काला धन है. यह लिस्ट आज तक नहीं आई, लेकिन अब एसबीआई की लिस्ट आई है, जिससे पता चला है कि मध्य प्रदेश के शराब व्यापारी पर कार्रवाई हुई, उन्होंने चंदा दिया, तब जमानत हुई.

बीजेपी ने चंदे के नाम पर धंधा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस चंदे के अलावा बीजेपी 100 गुना काला धन बीजेपी लेती है. देश में 17 सरकारें बदली गईं, जिसमें बड़ी संख्या में खरीद फरोख्त हुई. बीजेपी ने अभियान चलाया है. कांग्रेस के लोगों को पार्टी में लेने का, लेकिन यह अभियान डर का है.'

यहां पढ़ें...

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से ठोकेंगे ताल, रतलाम से भूरिया को टिकट, कांग्रेस ने MP के लिए जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट - Congress 4th Candidates List

प्रत्याशी मिल नहीं रहे तभी 77 साल के बुजुर्ग को उतारा मैदान में, कांग्रेस की लिस्ट पर विजयवर्गीय ने ली चुटकी - Kailash Vijayvargiya On Congress

लगातार कर्ज लेकर राजनीतिक इवेंट चला रही बीजेपी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है. सरकार लगातार कर्ज लेकर प्रदेश के भविष्य की हत्या करना चाहती है. सरकार ने कर्ज लिया, लेकिन किसानों, युवाओं, महिलाओं की योजनाओं में इसका उपयोग नहीं किया. इस कर्ज का उपयोग सरकार राजनीतिक इवेंट के लिए कर रही है. सरकार ने वादा किया था कि लाड़ली बहनों की राशि को 3 हजार किया जाएगा. सिलेंडर 450 रुपए में नहीं मिल रहा. किसानों का गेहूं 2700 रुपए नहीं किया गया.

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विपक्षी पार्टियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'ईडी ने अभी तक 121 नेताओं पर छापे और नोटिस की कार्रवाई की है. इसमें से 115 नेता विपक्ष के थे. यानी 95 फीसदी नेता विपक्ष के हैं. इससे साफ है कि लोकतंत्र में पीएम मोदी को विपक्ष पसंद नहीं है. उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की जाएगी.'

बीजेपी ने चलाया डर का अभियान

जीतू पटवारी ने कहा कि 'जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई, इसमें से 70 फीसदी नेता बीजेपी में वापस चले गए. येदियुरप्पा, वेल्लारी बंधु, मुकुल राय, हेमंत बिस्वा शर्मा, रमेश कोकरीवाल, नारायण घोटाले इन सभी पर जांच थी, लेकिन बाद में बीजेपी में जाने के बाद इन पर कार्रवाई नहीं हो रही. जीतू पटवारी ने कहा कि 'इससे साफ है कि मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है, लेकिन सिर्फ विपक्ष भ्रष्टाचार न करे. 2014 के पहले मोदी जी कहते थे कि स्विस बैंक में काला धन है. यह लिस्ट आज तक नहीं आई, लेकिन अब एसबीआई की लिस्ट आई है, जिससे पता चला है कि मध्य प्रदेश के शराब व्यापारी पर कार्रवाई हुई, उन्होंने चंदा दिया, तब जमानत हुई.

बीजेपी ने चंदे के नाम पर धंधा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस चंदे के अलावा बीजेपी 100 गुना काला धन बीजेपी लेती है. देश में 17 सरकारें बदली गईं, जिसमें बड़ी संख्या में खरीद फरोख्त हुई. बीजेपी ने अभियान चलाया है. कांग्रेस के लोगों को पार्टी में लेने का, लेकिन यह अभियान डर का है.'

यहां पढ़ें...

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से ठोकेंगे ताल, रतलाम से भूरिया को टिकट, कांग्रेस ने MP के लिए जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट - Congress 4th Candidates List

प्रत्याशी मिल नहीं रहे तभी 77 साल के बुजुर्ग को उतारा मैदान में, कांग्रेस की लिस्ट पर विजयवर्गीय ने ली चुटकी - Kailash Vijayvargiya On Congress

लगातार कर्ज लेकर राजनीतिक इवेंट चला रही बीजेपी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है. सरकार लगातार कर्ज लेकर प्रदेश के भविष्य की हत्या करना चाहती है. सरकार ने कर्ज लिया, लेकिन किसानों, युवाओं, महिलाओं की योजनाओं में इसका उपयोग नहीं किया. इस कर्ज का उपयोग सरकार राजनीतिक इवेंट के लिए कर रही है. सरकार ने वादा किया था कि लाड़ली बहनों की राशि को 3 हजार किया जाएगा. सिलेंडर 450 रुपए में नहीं मिल रहा. किसानों का गेहूं 2700 रुपए नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.