ETV Bharat / state

धचके के साथ पटरी से उतरी मालगाड़ी, मिसरोद में डिब्बे को हटाने में रेलकर्मियों के छूटे पसीने - Goods Train Coaches Derailed - GOODS TRAIN COACHES DERAILED

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेल हादसा हो गया. भोपाल और मिसरोद के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. बता दें घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

GOODS TRAIN COACHES DERAILED
धचके के साथ पटरी से उतरी मालगाड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 7:25 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में आए दिन ट्रेन और मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं सोमवार को एक बार फिर मालगाड़ी बेपटरी हो गई. यह रेल हादसा भोपाल के मिसरोद और मंडीदीप के बीच हुआ. जहां 50 किमी की रफ्तार से दौड़ती मालगाड़ी ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं हादसे के बाद हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

भोपाल में पटरी से उतरी मालगाड़ी

राजधानी भोपाल में आज फिर एक रेल दुर्घटना घटित हुई. दोपहर करीब 12.30 बजे मिसरोद और मंडीदीप के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मालगाड़ी ट्रेन 50 किमी की रफ्तार से चल रही थी. ट्रेन पटरी से कैसे उतरी, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. रेल मंडल में हुए हादसे के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को घटना से अवगत कराया. पटरी से उतर जाने के बाद मालगाड़ी मेन लाइन पर ही खड़ी रही. वहीं सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे.

यहां पढ़ें...

रतलाम-नीमच रेलमार्ग पर मालगाड़ी और ट्रॉला की टक्कर, बड़ा हादसा टला

दमोह में पटरी से नीचे उतरी मालगाड़ी, अलग हुए पहिए, कई ट्रेनें रद्द

एमपी में आए दिन होते रेल हादसे

बता दें मध्य प्रदेश में इससे पहले भी ट्रेन और मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटनाएं आ चुकी है. इससे पहले इटारसी जंक्शन पर मैसूर रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसी तरह दमोह में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई थी. वहीं रतलाम नीमच रेलमार्ग में मालगाड़ी और ट्राला की टक्कर हो गई थी, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए.

भोपाल: मध्य प्रदेश में आए दिन ट्रेन और मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं सोमवार को एक बार फिर मालगाड़ी बेपटरी हो गई. यह रेल हादसा भोपाल के मिसरोद और मंडीदीप के बीच हुआ. जहां 50 किमी की रफ्तार से दौड़ती मालगाड़ी ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं हादसे के बाद हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

भोपाल में पटरी से उतरी मालगाड़ी

राजधानी भोपाल में आज फिर एक रेल दुर्घटना घटित हुई. दोपहर करीब 12.30 बजे मिसरोद और मंडीदीप के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मालगाड़ी ट्रेन 50 किमी की रफ्तार से चल रही थी. ट्रेन पटरी से कैसे उतरी, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. रेल मंडल में हुए हादसे के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को घटना से अवगत कराया. पटरी से उतर जाने के बाद मालगाड़ी मेन लाइन पर ही खड़ी रही. वहीं सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे.

यहां पढ़ें...

रतलाम-नीमच रेलमार्ग पर मालगाड़ी और ट्रॉला की टक्कर, बड़ा हादसा टला

दमोह में पटरी से नीचे उतरी मालगाड़ी, अलग हुए पहिए, कई ट्रेनें रद्द

एमपी में आए दिन होते रेल हादसे

बता दें मध्य प्रदेश में इससे पहले भी ट्रेन और मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटनाएं आ चुकी है. इससे पहले इटारसी जंक्शन पर मैसूर रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसी तरह दमोह में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई थी. वहीं रतलाम नीमच रेलमार्ग में मालगाड़ी और ट्राला की टक्कर हो गई थी, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.