ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश की राजधानी में फ्री हो गई बस सर्विस, महिलाएं जमकर करें यात्रा - Raksha Bandhan Gift For Women

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 9:46 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रक्षाबंधन के दिन महिलाएं बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा भोपाल में दी जाएगी. इस दिन सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक महिलाएं बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा महापौर मालती करेंगी. जानिए किस रूट पर चलेंगी बस...

RAKSHA BANDHAN GIFT FOR WOMEN
भोपाल में बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट (ETV Bharat)

भोपाल: रक्षाबंधन के अवसर पर शहर सरकार महिलाओं को मुफ्त सफर का उपहार देने जा रहा है. सोमवार को शहर में कहीं भी यात्रा करने पर बीसीएलएल महिलाओं और लड़कियों से किराया नहीं वसूलेगा. महिलाएं सुबह 6 से रात 9 बजे तक शहर में किसी भी रूट और बीसीएलएल की किसी भी बस में फ्री में सफर कर सकेंगी. बता दें की महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर पिछले साल भी नगर निगम की तरफ से शहर में निशुल्क यात्रा कराई गई थी. इस बार भी महिलाओं को राखी बांधने जाने के लिए सोमवार को निशुल्क यात्रा कराने के लिए फाइल एमआईसी में भेजी गई थी. जहां से इसकी अनुमति मिल गई है.

बंद मार्गों पर भी चलाई जाएंगी 2-2 बस

हालांकि इस बार महिलाओं को थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है, क्योंकि 6 रूट की 139 बसों का संचालन 4 जुलाई से बंद है. ऐसे में 368 बसों में से सिर्फ 229 बसें ही संचालित होंगी, लेकिन इस समस्या से बचने के लिए भी बीसीएलएल बंद 6 रूटों में से 5 पर दो-दो बसें उतार दी हैं, जो सोमवार को भी चलेंगी. सोमवार को सुबह 6 से रात 9 बजे तक सभी सिटी बसें महिलाओं के लिए फ्री चलेगी. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एमआईसी मेंबर मनोज राठौर ने बताया कि 'बीते सप्ताह मेयर इन कौंसिल की बैठक में रक्षाबंधन पर फ्री बस चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसकी औपचारिक घोषणा रविवार को महापौर मालती राय करेंगी.

शहर के सभी क्षेत्रों में जाती है सिटी बसें

ये बसें शहर के सभी क्षेत्रों में जाती हैं. संत हिरदाराम नगर के पास चिरायु अस्पताल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, नर्मदापुरम रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी सहित अधिकांश शहरी क्षेत्रों में चलती है. हालांकि की कुछ मार्गों पर अभी बस सेवा बंद है, लेकिन सोमवार को उन मार्गों पर भी बसें महिलाओं के राखी बांधने के लिए चलाई जाएगी.'

यहां पढ़ें...

रक्षाबंधन पर डाकघर का बहनों के लिए स्पेशल तोहफा, इन स्कीमों से होगा फायदा ही फायदा

मोहन यादव का है कहना, बैंक अकाउंट चेक करती रहें लाड़ली बहना, बरसेगा राखी सावन का धन

शहर में प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक यात्री करते हैं सफर

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के पीआरओ संजय सोनी ने बताया की 'शहर में सिटी बसों में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. इनमें 40 प्रतिशत तक यानी करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल हैं. रक्षाबंधन के दिन यह संख्या 70 हजार तक पहुंच सकती है. नौकरीपेशा के अलावा छात्राएं भी बसों से आना-जाना करती हैं. किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम सात और अधिकतम 42 रुपये देना होता है. महापौर मालती राय ने बताया कि 'हर वर्ष रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ता है. इसीलिए बहनों को नगर निगम की तरफ से राखी बांधने जाने के लिए निशुल्क परिवहन सेवा की सौगात दी जाती है. इस बार भी दी जाएगी.

भोपाल: रक्षाबंधन के अवसर पर शहर सरकार महिलाओं को मुफ्त सफर का उपहार देने जा रहा है. सोमवार को शहर में कहीं भी यात्रा करने पर बीसीएलएल महिलाओं और लड़कियों से किराया नहीं वसूलेगा. महिलाएं सुबह 6 से रात 9 बजे तक शहर में किसी भी रूट और बीसीएलएल की किसी भी बस में फ्री में सफर कर सकेंगी. बता दें की महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर पिछले साल भी नगर निगम की तरफ से शहर में निशुल्क यात्रा कराई गई थी. इस बार भी महिलाओं को राखी बांधने जाने के लिए सोमवार को निशुल्क यात्रा कराने के लिए फाइल एमआईसी में भेजी गई थी. जहां से इसकी अनुमति मिल गई है.

बंद मार्गों पर भी चलाई जाएंगी 2-2 बस

हालांकि इस बार महिलाओं को थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है, क्योंकि 6 रूट की 139 बसों का संचालन 4 जुलाई से बंद है. ऐसे में 368 बसों में से सिर्फ 229 बसें ही संचालित होंगी, लेकिन इस समस्या से बचने के लिए भी बीसीएलएल बंद 6 रूटों में से 5 पर दो-दो बसें उतार दी हैं, जो सोमवार को भी चलेंगी. सोमवार को सुबह 6 से रात 9 बजे तक सभी सिटी बसें महिलाओं के लिए फ्री चलेगी. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एमआईसी मेंबर मनोज राठौर ने बताया कि 'बीते सप्ताह मेयर इन कौंसिल की बैठक में रक्षाबंधन पर फ्री बस चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसकी औपचारिक घोषणा रविवार को महापौर मालती राय करेंगी.

शहर के सभी क्षेत्रों में जाती है सिटी बसें

ये बसें शहर के सभी क्षेत्रों में जाती हैं. संत हिरदाराम नगर के पास चिरायु अस्पताल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, नर्मदापुरम रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी सहित अधिकांश शहरी क्षेत्रों में चलती है. हालांकि की कुछ मार्गों पर अभी बस सेवा बंद है, लेकिन सोमवार को उन मार्गों पर भी बसें महिलाओं के राखी बांधने के लिए चलाई जाएगी.'

यहां पढ़ें...

रक्षाबंधन पर डाकघर का बहनों के लिए स्पेशल तोहफा, इन स्कीमों से होगा फायदा ही फायदा

मोहन यादव का है कहना, बैंक अकाउंट चेक करती रहें लाड़ली बहना, बरसेगा राखी सावन का धन

शहर में प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक यात्री करते हैं सफर

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के पीआरओ संजय सोनी ने बताया की 'शहर में सिटी बसों में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. इनमें 40 प्रतिशत तक यानी करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल हैं. रक्षाबंधन के दिन यह संख्या 70 हजार तक पहुंच सकती है. नौकरीपेशा के अलावा छात्राएं भी बसों से आना-जाना करती हैं. किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम सात और अधिकतम 42 रुपये देना होता है. महापौर मालती राय ने बताया कि 'हर वर्ष रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ता है. इसीलिए बहनों को नगर निगम की तरफ से राखी बांधने जाने के लिए निशुल्क परिवहन सेवा की सौगात दी जाती है. इस बार भी दी जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2024, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.