भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को फायर सेफ्टी और फूड सेफ्टी से संबंधित एक विशेष बैठक आयोजित की गई. यहां अधिकारियों ने भोपाल के होटल, रेस्टोरेंट और कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक की और उन्हें फूड सेफ्टी के साथ-साथ फायर सेफ्टी के विषय में भी जानकारी दी. संचालकों को बताया गया कि राजधानी भोपाल में 20 जून के बाद फायर सेफ्टी ऑडिट होना है, इस दौरान कमियां मिलने पर कार्रवाई होगी.
कोचिंग संस्थान के संचालकों को दिए गए ये निर्देश
दरअसल बुधवार को एडीएम हिमांशु चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में भोपाल के होटल, रेस्टोरेंट और कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक की गई. अपर कलेक्टर द्वारा कोचिंग संचालकों को 20 जून तक फायर सेफ्टी के मानकों को संस्थान में लागू करने के लिए निर्देशित किया गया. उसके बाद प्रशासन, पुलिस नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा. अपर कलेक्टर ने कोचिंग संचालकों को निर्देश दिए कि वह संस्थान का फायर ऑडिट कराकर एनओसी प्राप्त करें.
ये भी पढ़ें: भोपाल को स्वच्छ बनाने एक्शन मोड में महापौर, गंदगी फैलाने वाले से कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक भोपाल में मंत्रियों के बंगले बनाने कटेंगे 29 हजार पेड़, महिलाओं ने दी चिपको आंदोलन की चेतावनी |
औचक निरीक्षण करेगा खाद्य विभाग
बैठक में होटल संचालकों को फायर सेफ्टी व फूड सेफ्टी के मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए. नगर निगम की फायर सेफ्टी टीम द्वारा होटल में कार्यरत स्टाफ को समय पर फायर सेफ्टी के संबध में ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश दिए गए. होटल संचालकों को खाद्य-सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही कहा गया कि होटल में उपयोग होने वाली खाद्य साम्रगी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाए. बताया गया कि खाद्य विभाग की टीम द्वारा रेस्टोरेंट और होटलों की औचक जांच की जाएगी और नियमों का उल्लंघन किए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा.