ETV Bharat / state

जितना चाहो उतना खाओ...मात्र 5 रुपये में पौष्टिक थाली, भोपाल में यहां मिलता है सस्ता खाना - BHOPAL DEEN DAYAL RASOI - BHOPAL DEEN DAYAL RASOI

होटल पर एक चाय भी आजकल 10 रुपये की मिलती है. सोचिये अगर किसी को खाना खाना होगा तो कितने पैसे खर्च करना पड़ेंगे. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच जगहें ऐसी हैं जहां मात्र 5 रुपये में गर्मा गर्म और पेट भर खाना मिल रहा है. जानिये कौनसी हैं वह जगहें और यहां खाना इतना सस्ता क्यों है.

DEEN DAYAL RASOI BHOPAL
भोपाल में दीन दयाल रसोई का संचालन (ETV BHARAT GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 8:46 AM IST

Updated : Jul 14, 2024, 9:29 AM IST

भोपाल। राजधानी में यदि आप दिन के समय घर से बाहर रहते हैं और आपको भूख लगती है तो यह आपके भी काम की खबर है. दरअसल भोपाल में 5 स्थान ऐसे हैं, जहां दीनदयाल रसोई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. यहां मात्र 5 रुपये में आपको घर जैसा खाना खिलाया जाता है. खास बात यह है कि यहां की रसोई में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. यहां बना खाना पूणर्तः हाइजेनिक होता है. साथ ही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा यहां फूड सेफ्टी का आडिट भी किया जाता है.

महापौर मालती राय ने किया रसोई का निरीक्षण (ETV BHARAT)

इन स्थानों पर हो रहा दीन दयाल रसोई का संचालन
भोपाल में पुतलीघर बस स्टैंड, करोंद चौराहा, कोलार रोड, रत्नागिरी और शाहजहांनी पार्क के पास दीन दयाल रसोई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. यहां खाना खाने के लिए आपको मात्र 5 रुपये का टोकन लेना होता है. साथ ही निर्धारित पोर्टल पर आपका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाता है. बीते 11 महीने में यहां 50 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया जा चुका है.

DEEN DAYAL RASOI BHOPAL
रसोई में मिल रहा पेट भर खाना (ETV BHARAT)

खाना घर ले जाने के लिए पार्सल सुविधा भी उपलब्ध
इन रसोई केंद्रों की खास बात यह है कि 5 रुपये का टोकन लेकर आप परिवार के सदस्यों के लिए भोजन ले सकते हैं. यहां पार्सल सुविधा भी उपलब्ध है. दीन दयाल रसोई की सुविधा उन लोगों के काफी काम आ रही है, जो शहर में मजदूरी करने के लिए आए हैं और अकेले रहते हैं. ऐसे लोगों को यहां कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाला खाना मिल रहा है.

चलित रसोई से सार्वजनिक स्थलों पर भी हो रहा भोजन का वितरण
शहर में 5 स्थानों पर स्थाई रसोई के साथ ही तीन स्थानों पर चलित रसोई का संचालन भी किया जा रहा है. पुराने भोपाल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भोपाल मेमारियल अस्पताल, आईएसबीटी, एम्स, आनंद नगर, इंद्रपुरी, प्रभात चौराहा, कोलार क्षेत्र, शाहुपरा, जेके अस्पताल और गेहूंखेड़ा के आसपास क्षेत्रों में चलित रसोई के माध्यम से भी लोगों का खाला पहुंचाया जा रहा है.

DEEN DAYAL RASOI BHOPAL
दीनदयाल रसोई भोपाल (ETV BHARAT)

Also Read:

गरीबों की थाली खाली, सीहोर की दीनदयाल रसोई में लगा ताला, डेढ़ साल से नहीं मिली राशि - Sehore Deendayal Kitchen closed

नाम बड़े दर्शन छोटे! फूड सिक्योरिटी डे पर खुली 5 स्टार होटल की पोल, किचन से निकली कॉकरोच की फौज - Cockroaches found in Hotel indore

रेल यात्री हो जाएं सावधान, देखें कि किस गंदे किचन में बनता है रेलवे के अवैध वेंडरों का खाद्य सामान - jabalpur illegal vendors action

महापौर ने रत्नागिरी रसोई केंद्र का किया औचक निरीक्षण
महापौर मालती राय ने शनिवार को रत्नागिरी तिराहे पर स्थित दीन दयाल रसोई केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां बन रहे खाने की गुणवत्ता जांची. यहां खाना खाने आए लोगों से पूछा कि उनसे कितने रुपये वसूले जा रहे हैं. इस पर हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें 5 रुपये में घर जैसा खाना मिल रहा है. दीन दयाल रसोई के बेहतर प्रबंधन पर महापौर ने यहां काम करने वाले कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन किया और खाने की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

भोपाल। राजधानी में यदि आप दिन के समय घर से बाहर रहते हैं और आपको भूख लगती है तो यह आपके भी काम की खबर है. दरअसल भोपाल में 5 स्थान ऐसे हैं, जहां दीनदयाल रसोई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. यहां मात्र 5 रुपये में आपको घर जैसा खाना खिलाया जाता है. खास बात यह है कि यहां की रसोई में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. यहां बना खाना पूणर्तः हाइजेनिक होता है. साथ ही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा यहां फूड सेफ्टी का आडिट भी किया जाता है.

महापौर मालती राय ने किया रसोई का निरीक्षण (ETV BHARAT)

इन स्थानों पर हो रहा दीन दयाल रसोई का संचालन
भोपाल में पुतलीघर बस स्टैंड, करोंद चौराहा, कोलार रोड, रत्नागिरी और शाहजहांनी पार्क के पास दीन दयाल रसोई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. यहां खाना खाने के लिए आपको मात्र 5 रुपये का टोकन लेना होता है. साथ ही निर्धारित पोर्टल पर आपका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाता है. बीते 11 महीने में यहां 50 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया जा चुका है.

DEEN DAYAL RASOI BHOPAL
रसोई में मिल रहा पेट भर खाना (ETV BHARAT)

खाना घर ले जाने के लिए पार्सल सुविधा भी उपलब्ध
इन रसोई केंद्रों की खास बात यह है कि 5 रुपये का टोकन लेकर आप परिवार के सदस्यों के लिए भोजन ले सकते हैं. यहां पार्सल सुविधा भी उपलब्ध है. दीन दयाल रसोई की सुविधा उन लोगों के काफी काम आ रही है, जो शहर में मजदूरी करने के लिए आए हैं और अकेले रहते हैं. ऐसे लोगों को यहां कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाला खाना मिल रहा है.

चलित रसोई से सार्वजनिक स्थलों पर भी हो रहा भोजन का वितरण
शहर में 5 स्थानों पर स्थाई रसोई के साथ ही तीन स्थानों पर चलित रसोई का संचालन भी किया जा रहा है. पुराने भोपाल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भोपाल मेमारियल अस्पताल, आईएसबीटी, एम्स, आनंद नगर, इंद्रपुरी, प्रभात चौराहा, कोलार क्षेत्र, शाहुपरा, जेके अस्पताल और गेहूंखेड़ा के आसपास क्षेत्रों में चलित रसोई के माध्यम से भी लोगों का खाला पहुंचाया जा रहा है.

DEEN DAYAL RASOI BHOPAL
दीनदयाल रसोई भोपाल (ETV BHARAT)

Also Read:

गरीबों की थाली खाली, सीहोर की दीनदयाल रसोई में लगा ताला, डेढ़ साल से नहीं मिली राशि - Sehore Deendayal Kitchen closed

नाम बड़े दर्शन छोटे! फूड सिक्योरिटी डे पर खुली 5 स्टार होटल की पोल, किचन से निकली कॉकरोच की फौज - Cockroaches found in Hotel indore

रेल यात्री हो जाएं सावधान, देखें कि किस गंदे किचन में बनता है रेलवे के अवैध वेंडरों का खाद्य सामान - jabalpur illegal vendors action

महापौर ने रत्नागिरी रसोई केंद्र का किया औचक निरीक्षण
महापौर मालती राय ने शनिवार को रत्नागिरी तिराहे पर स्थित दीन दयाल रसोई केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां बन रहे खाने की गुणवत्ता जांची. यहां खाना खाने आए लोगों से पूछा कि उनसे कितने रुपये वसूले जा रहे हैं. इस पर हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें 5 रुपये में घर जैसा खाना मिल रहा है. दीन दयाल रसोई के बेहतर प्रबंधन पर महापौर ने यहां काम करने वाले कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन किया और खाने की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 14, 2024, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.