ETV Bharat / state

भोपाल की डमरू टीम ने अयोध्या में मचाई धूम, बेहतर प्रदर्शन से जीता लोगों का दिल - अयोध्या में डमरू टीम का प्रदर्शन

Bhopal Damru Team Performance: अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में देशभर की कई हस्तियां सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. वहीं भोपाल की डमरू टीम को ने भी अयोध्या में अपने प्रदर्शन से लोगों को दिल जीत लिया.

Bhopal Damru team performance
भोपाल की डमरू टीम ने अयोध्या में मचाई धूम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 6:26 PM IST

भोपाल की डमरू टीम ने अयोध्या में मचाई धूम

भगवान। श्री राम की प्रार्थना को लेकर पूरे देश में धूमधाम और उत्सव जैसा माहौल है. इस पूरे आयोजन में सभी प्रदेशों से लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कई लोग अलग-अलग तरीके से कार्यक्रमों को आयोजित कर आज के इस शुभ दिन के गवाह बने. इसी बीच अयोध्या में अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लेने वाले वाली भोपाल की डमरु टीम का एक वीडियो सामने आया है. भोपाल की डमरू टीम जो की पहले भी काशी विश्वनाथ और महाकाल मंदिर में अपना प्रदर्शन दे चुकी थी, उसे अयोध्या में भगवान श्री राम के आज होने वाले कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए बुलावा आया था.

भोपाल डमरू टीम के प्रदर्शन ने किया भाव विभोर

राजधानी भोपाल के बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के 108 सदस्यों ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी है. इसके लिए भोपाल से यह टीम 20 तारीख को ही अयोध्या पहुंच गई थी और वहां जाकर उन्होंने अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति दी थी. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भाव विभोर हो गए.

अक्सर चर्चा में रहती हैं यह डमरू टीम

भोपाल की कीर्तन समिति में 2600 से अधिक सदस्य हैं, जो कि अधिकतर अभी स्टूडेंट हैं. कोई मैनेजमेंट कॉलेज या मेडिकल कॉलेज या अन्य तरह के कोर्स कर रहे हैं. इस कीर्तन समिति टीम के लीडर अर्जुन सोनी पहले भी अपनी डमरू टीम को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. इस टीम द्वारा बनारस और उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में लगातार डमरू के द्वारा विशेष तरह का भक्ति संगीत बजा कर लोगों को भाव विभोर कर देते हैं.

यहां पढ़ें...

15 दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गई थी टीम

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम मंदिर के आज हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय की ओर से 15 दिन पहले ही इस डमरू टीम को निमंत्रण दिया गया था. अयोध्या में अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए टीम ने बहुत पसीना बहाया था और काफी तैयारी करने के बाद यह टीम अयोध्या पहुंची थी. 108 सदस्यों की टीम ने अयोध्या में प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया.

भोपाल की डमरू टीम ने अयोध्या में मचाई धूम

भगवान। श्री राम की प्रार्थना को लेकर पूरे देश में धूमधाम और उत्सव जैसा माहौल है. इस पूरे आयोजन में सभी प्रदेशों से लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कई लोग अलग-अलग तरीके से कार्यक्रमों को आयोजित कर आज के इस शुभ दिन के गवाह बने. इसी बीच अयोध्या में अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लेने वाले वाली भोपाल की डमरु टीम का एक वीडियो सामने आया है. भोपाल की डमरू टीम जो की पहले भी काशी विश्वनाथ और महाकाल मंदिर में अपना प्रदर्शन दे चुकी थी, उसे अयोध्या में भगवान श्री राम के आज होने वाले कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए बुलावा आया था.

भोपाल डमरू टीम के प्रदर्शन ने किया भाव विभोर

राजधानी भोपाल के बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के 108 सदस्यों ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी है. इसके लिए भोपाल से यह टीम 20 तारीख को ही अयोध्या पहुंच गई थी और वहां जाकर उन्होंने अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति दी थी. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भाव विभोर हो गए.

अक्सर चर्चा में रहती हैं यह डमरू टीम

भोपाल की कीर्तन समिति में 2600 से अधिक सदस्य हैं, जो कि अधिकतर अभी स्टूडेंट हैं. कोई मैनेजमेंट कॉलेज या मेडिकल कॉलेज या अन्य तरह के कोर्स कर रहे हैं. इस कीर्तन समिति टीम के लीडर अर्जुन सोनी पहले भी अपनी डमरू टीम को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. इस टीम द्वारा बनारस और उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में लगातार डमरू के द्वारा विशेष तरह का भक्ति संगीत बजा कर लोगों को भाव विभोर कर देते हैं.

यहां पढ़ें...

15 दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गई थी टीम

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम मंदिर के आज हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय की ओर से 15 दिन पहले ही इस डमरू टीम को निमंत्रण दिया गया था. अयोध्या में अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए टीम ने बहुत पसीना बहाया था और काफी तैयारी करने के बाद यह टीम अयोध्या पहुंची थी. 108 सदस्यों की टीम ने अयोध्या में प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.