भोपाल। सीएम मोहन यादव यूपी में संगठन बैठक को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निशाने पर हैं तो वहीं उनके बयान के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मोहन यादव को घेरा.दरअसल सीएम मोहन यादव यूपी के आजमगढ़ में एक दिन पहले क्लस्टर बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. यहां यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से वे बैठक की लाइन को लेकर पूछ रहे थे.यही वीडियो वायरल होने के बाद सियासी तकरार मची हुई है.
अखिलेश यादव ने मोहन यादव पर बोला हमला
CM डॉ मोहन यादव यूपी के आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गढ़ में थे. सीएम मोहन आजमगढ़ क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली 5 लोकसभा सीटों के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठकें लेने पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से चर्चा के पहले यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से बात करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे वे यूपी बीजेपी अध्यक्ष से पूछते दिखाई दे रहे हैं 'लाइन क्या रखना है'. इस वायरल वीडियो को अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर शेयर किया है.
अखिलेश यादव ने ये लिखा
अखिलेश यादव ने लिखा कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे. जिनकी बात की डोरी भी किसी और के हाथ में है.
आज़मगढ़ की जनता कह रही है जिनको ये न मालूम हो कहना क्या है, उनको सुनना क्या.
जीतू पटवारी ने भी किया ट्विट
वहीं सीएम मोहन यादव के वायरल वीडियो पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ट्वीट करते हुए चुटकी ली.जीतू पटवारी ने लिखा है.
• मेरे #MadhyaPradesh की राजनीतिक समझ इतनी दरिद्र भी नहीं है कि मुख्यमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति उधार के शब्द और विचार लेकर, मध्यप्रदेश के बाहर, मध्यप्रदेश का अपमान करे!
• @DrMohanYadav जी ने यह "मदद" मांगकर न केवल @BJP4MP, बल्कि प्रदेश के एक-एक #भाजपा नेता की अक्ल को आईने के सामने खड़ा कर दिया है!
• विश्वास नहीं हो रहा, प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षामंत्री, मौजूदा मुख्यमंत्री को कोई रिमोट बना सकता है! वह भी इस तरह कि सार्वजनिक तौर पर शब्द और समझ का ज्ञान दे दे!
• अब तो सवाल @narendramodi जी के सामने भी यही होना चाहिए कि राजनीति में प्रयोग करने की परिधि कितनी होनी चाहिए? क्या इतनी की पूरी पार्टी की छवि ही सवालों के घेरे में आ जाए?
• @BJP4India को मेरा सुझाव है कि थोड़ा होमवर्क जरूर करवाएं! फिर चाहे एक्स्ट्रा क्लास लगानी पड़े! लगे हाथ, थोड़ा सिलेबस भी अपडेट करवा दें! जितने भी "कमजोर विद्यार्थी" हैं, सभी का भला हो जाएगा!
ये भी पढ़ें:यूपी में मोहन यादव पूर्ण करेंगे BJP का 'मिशन-80', सपा के कोर वोटरों पर सेंधमारी की तैयारी |
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश के हमले पर पलटवार किया है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश जी,
भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित संगठन है.सपा-कांग्रेस जैसा परिवारवादी दल नहीं है,जहां ना खाता,ना बही जो परिवार कहे, वही सही!. अखिलेश जी, याद दिला दूं कि 'जो मंच पर अपने स्वर्गीय पिता मुलायम सिंह यादव जी से माइक छीन लेते हो और जिनके पिता अपने पुत्र को कहते हो कि ''जिसने बाप को धोखा दिया, वह दूसरों का सगा कैसे होगा''? वो भला पार्टी, संगठन, कार्यकर्ता और रणनीति को कैसे समझेंगे'?
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी जिनसे बात कर रहे हैं वो उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हैं.
- भाजपा में स्थानीय अध्यक्ष ही मुखिया होता है.
- संगठन की लाइन संगठन के स्थानीय मुखिया से ही समझी जाती है.
- बाकी जहां मैं, मेरी पत्नी, मेरा भाई, मेरा चाचा, मेरा भतीजा ही पार्टी हों उन्हें ये ''जोकरई'' जैसी बातें करना शोभा नहीं देता.
- और हां…! कभी सगंठन की रीति-नीति आपको देखनी, सीखनी और समझनी हो तो भाजपा मध्यप्रदेश कार्यालय में आपका हार्दिक स्वागत है !