ETV Bharat / state

बेहद कम दाम में आईफोन खरीदने का देते थे लालच, इंस्टाग्राम एड के जरिए 100 से ज्यादा लोगों को लूटा - Cheap Iphone Fraud

इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से आईफोन कम कीमत पर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. भोपाल क्राइम ब्रांच व साइबर पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपियों को दिल्ली और निवाड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

CHEAP IPHONE FRAUD bhopal crime branch
कम दाम में आईफोन खरीदने के नाम पर फ्रॉड (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 6:50 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 7:01 AM IST

भोपाल. पुलिस के मुताबिक आरोपी इंस्टाग्राम पर सस्ते आईफोन का ऐसा लालच देते थे कि लोग इनके मायाजाल में फंस जाते थे. ये इंस्टाग्राम पर एड के जरिए लोगों को बेहद कम कीमत पर आकर्षक आईफोन देने का झांसा देते थे और वॉट्सएप बिजनेस अकाउंट से धोखाधड़ी को अंजाम देते थे. आरोपियों ने इसके लिए किराए के मकान में रहकर 1 साल में कई लोगों से ठगी की पर आखिर में भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

मामले की जानकारी देते क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान (Etv Bharat)

ऐसे सामने आया आईफोन के नाम पर ठगी का मामला

भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया, '' पूर्व में प्राप्त एक शिकायतों के आधार पर क्राइम ब्रांच (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से आईफोन कम कीमत पर बेचने के नाम पर संगठित गिरोह के पांच आरोपियों को पकड़ा है. भोपाल की रहने वाली एक फरियादी द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित आवेदन दिया गया था कि उसने इंस्टाग्राम पर इंटीग्रिटी मोबाइल नाम से आईफोन का विज्ञापन देखा था, जिसे बुक करने के बाद आवेदिका को वॉट्सएप नंबर पर पेमैंट का लिंक आया था. इसके बाद आवेदिका से अलग-अलग माध्यम से कस्टम ड्यूटी और रीफंड आदि का झांसा देकर 1 लाख 88 हजार 999 रु की ठगी की गई.''

ऐसे होता था ठगी का खोल

फरियादी की शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी साक्ष्य जुटाने शुरू किए. पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर कम कीमत पर मंहगे मोबाइल बेचने का विज्ञापन देने के लिए इंस्टाग्राम पर Integrity_mobile नाम का पेज बनाया था. यहां संपर्क के लिए वाट्सएप मोबाइल नंबर दिया जाता था. जो ग्राहक नंबर पर संपर्क करता था उससे आरोपी आशीष यादव कम कीमत पर मंहगे मोबाइल देने की डील फायनल करता था. इसके बाद 5999 रु रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर जमा कराता और ठगी का खेल शुरू होता था.

ठगे गए 100 से ज्यादा लोग

सस्ते आईफोन के लोभ में 100 से ज्यादा लोग इस फ्रॉड का शिकार हुए. आरोपी उन्हें रजिस्ट्रेशन के 5999 रु के बाद स्वयं के द्वारा तैयार किया गया फर्जी बिल भेज देता, जिससे ग्राहक का भरोसा बढ़ जाता. इसके बाद कस्टम ड्यटी, जीएसटी और विभिन्न प्रकार के चार्ज के नाम पर लोगों से धोखाधडी की जाती. खाते में पैसा आने के बाद गिरोह के अभिषेक यादव और अंकित कुमार एटीएम से पैसा नगद निकालकर अन्य खातों में जमा कर देते, जिससे पैसों की ऑनलाइन ट्रेल को तोड़ा जा सके.

Read more -

सावधान! AI से बदली आवाज, हादसे में घायल होने के नाम पर रिश्तेदार से अपने खाते में जमा कराए 5 लाख


भोपाल साइबर सेल की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व एनालिसिस के जरिए आरोपियों को दिल्ली में खोज निकाला और पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से अपराध में प्रयुक्त 7 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, 2 बैंक पासबुक, 5 चेकबबुक, 3 मोबाइल बिल बुक और 10 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड जब्त कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

भोपाल. पुलिस के मुताबिक आरोपी इंस्टाग्राम पर सस्ते आईफोन का ऐसा लालच देते थे कि लोग इनके मायाजाल में फंस जाते थे. ये इंस्टाग्राम पर एड के जरिए लोगों को बेहद कम कीमत पर आकर्षक आईफोन देने का झांसा देते थे और वॉट्सएप बिजनेस अकाउंट से धोखाधड़ी को अंजाम देते थे. आरोपियों ने इसके लिए किराए के मकान में रहकर 1 साल में कई लोगों से ठगी की पर आखिर में भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

मामले की जानकारी देते क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान (Etv Bharat)

ऐसे सामने आया आईफोन के नाम पर ठगी का मामला

भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया, '' पूर्व में प्राप्त एक शिकायतों के आधार पर क्राइम ब्रांच (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से आईफोन कम कीमत पर बेचने के नाम पर संगठित गिरोह के पांच आरोपियों को पकड़ा है. भोपाल की रहने वाली एक फरियादी द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित आवेदन दिया गया था कि उसने इंस्टाग्राम पर इंटीग्रिटी मोबाइल नाम से आईफोन का विज्ञापन देखा था, जिसे बुक करने के बाद आवेदिका को वॉट्सएप नंबर पर पेमैंट का लिंक आया था. इसके बाद आवेदिका से अलग-अलग माध्यम से कस्टम ड्यूटी और रीफंड आदि का झांसा देकर 1 लाख 88 हजार 999 रु की ठगी की गई.''

ऐसे होता था ठगी का खोल

फरियादी की शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी साक्ष्य जुटाने शुरू किए. पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर कम कीमत पर मंहगे मोबाइल बेचने का विज्ञापन देने के लिए इंस्टाग्राम पर Integrity_mobile नाम का पेज बनाया था. यहां संपर्क के लिए वाट्सएप मोबाइल नंबर दिया जाता था. जो ग्राहक नंबर पर संपर्क करता था उससे आरोपी आशीष यादव कम कीमत पर मंहगे मोबाइल देने की डील फायनल करता था. इसके बाद 5999 रु रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर जमा कराता और ठगी का खेल शुरू होता था.

ठगे गए 100 से ज्यादा लोग

सस्ते आईफोन के लोभ में 100 से ज्यादा लोग इस फ्रॉड का शिकार हुए. आरोपी उन्हें रजिस्ट्रेशन के 5999 रु के बाद स्वयं के द्वारा तैयार किया गया फर्जी बिल भेज देता, जिससे ग्राहक का भरोसा बढ़ जाता. इसके बाद कस्टम ड्यटी, जीएसटी और विभिन्न प्रकार के चार्ज के नाम पर लोगों से धोखाधडी की जाती. खाते में पैसा आने के बाद गिरोह के अभिषेक यादव और अंकित कुमार एटीएम से पैसा नगद निकालकर अन्य खातों में जमा कर देते, जिससे पैसों की ऑनलाइन ट्रेल को तोड़ा जा सके.

Read more -

सावधान! AI से बदली आवाज, हादसे में घायल होने के नाम पर रिश्तेदार से अपने खाते में जमा कराए 5 लाख


भोपाल साइबर सेल की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व एनालिसिस के जरिए आरोपियों को दिल्ली में खोज निकाला और पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से अपराध में प्रयुक्त 7 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, 2 बैंक पासबुक, 5 चेकबबुक, 3 मोबाइल बिल बुक और 10 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड जब्त कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jun 19, 2024, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.