ETV Bharat / state

बैंक खातों की तरह बिजली कनेक्शन का भी होगा KYC, एमपी के इन इलाकों में शुरू होने जा रहा काम - MP Electricity KYC For Consumers - MP ELECTRICITY KYC FOR CONSUMERS

एमपी में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने उपभोक्ताओं की केवाईसी कराने जा रही है. केवाईसी के लिए कंपनी के मीटर रीडर कर्मचारी घर-घर जाकर केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करेंगे. इसके लिए कस्टमर्स को अपना पहचान पत्र सहित कई जानकारियां देनी होंगी.

MP Electricity KYC For Consumers
बिजली कंपनी कराएगी केवाईसी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 10:44 PM IST

भोपाल: एमपी में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने उपभोक्ताओं का केवाईसी कराने जा रही है. राज्य सरकार की योजनाओं को सुचारु रूप के ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है. कंपनी अपने सप्लाई वाले जिलों भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं का केवाईसी कराएगी. कस्टमर से संबंधित सभी जानकारियों को कंपनी के रिकार्ड में अपडेट करने के लिए नो योर कस्टमर (KYC) प्रक्रिया शुरु की जा रही है.

इन जानकारियों को किया जाएगा अपडेट

विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि, कंपनी द्वारा केवाईसी प्रक्रिया के तहत बिजली उपभोक्ताओं की व्‍यक्तिगत जानकारी जैसे पहचान पत्र, मोबाइल नंबर और बैंक खाता सहित कई जानकारियों को अपडेट किया जाएगा. इससे कंपनी को कई योजनाओं को सुचारु रूप से लागू करने में मदद मिलेगी और भविष्य को लेकर योजनाएं बनाने में आसानी होगी. इसके अलावा कंपनी को अपने उपभोक्ताओं की सही पहचान करने में मदद मिलेगी. मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि, 'मीटर रीड करने वाले कर्मचारी घर-घर जाकर केवाईसी करेंगे.'

यह भी पढ़ें:

डाक विभाग दे रहा छात्रों को स्कॉलरशिप, लेना चाहते हैं लाभ, तो फटाफट इस तारीख तक करें आवेदन

विकास की उम्मीदों को लगेंगे पंख, एमपी यूपी के बड़े शहरों को जोड़ेंगे ये दो नये नेशनल हाईवे

कंपनी के कर्मचारी घर घर जाकर करेंगे केवाईसी

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नो योर कस्टमर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कंपनी का अधिकृत मीटर रीडर, यूजर के घर जाकर निष्ठा एप के जरिए केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करेगा. इसके लिए कर्मचारी उपभोक्ता के रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा और उसको उसके द्वारा दी गई जानकारी से मिलान करके प्रक्रिया को पूरा करेगा.

भोपाल: एमपी में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने उपभोक्ताओं का केवाईसी कराने जा रही है. राज्य सरकार की योजनाओं को सुचारु रूप के ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है. कंपनी अपने सप्लाई वाले जिलों भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं का केवाईसी कराएगी. कस्टमर से संबंधित सभी जानकारियों को कंपनी के रिकार्ड में अपडेट करने के लिए नो योर कस्टमर (KYC) प्रक्रिया शुरु की जा रही है.

इन जानकारियों को किया जाएगा अपडेट

विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि, कंपनी द्वारा केवाईसी प्रक्रिया के तहत बिजली उपभोक्ताओं की व्‍यक्तिगत जानकारी जैसे पहचान पत्र, मोबाइल नंबर और बैंक खाता सहित कई जानकारियों को अपडेट किया जाएगा. इससे कंपनी को कई योजनाओं को सुचारु रूप से लागू करने में मदद मिलेगी और भविष्य को लेकर योजनाएं बनाने में आसानी होगी. इसके अलावा कंपनी को अपने उपभोक्ताओं की सही पहचान करने में मदद मिलेगी. मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि, 'मीटर रीड करने वाले कर्मचारी घर-घर जाकर केवाईसी करेंगे.'

यह भी पढ़ें:

डाक विभाग दे रहा छात्रों को स्कॉलरशिप, लेना चाहते हैं लाभ, तो फटाफट इस तारीख तक करें आवेदन

विकास की उम्मीदों को लगेंगे पंख, एमपी यूपी के बड़े शहरों को जोड़ेंगे ये दो नये नेशनल हाईवे

कंपनी के कर्मचारी घर घर जाकर करेंगे केवाईसी

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नो योर कस्टमर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कंपनी का अधिकृत मीटर रीडर, यूजर के घर जाकर निष्ठा एप के जरिए केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करेगा. इसके लिए कर्मचारी उपभोक्ता के रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा और उसको उसके द्वारा दी गई जानकारी से मिलान करके प्रक्रिया को पूरा करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.