ETV Bharat / state

CBI की गिरफ्त में CBI अधिकारी, MP के बड़े घोटाले की जांच कर रहा इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार - bhopal CBI INSPECTOR ARRESTED - BHOPAL CBI INSPECTOR ARRESTED

मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. जिस सीबीआई अधिकारी पर नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार की जांच का जिम्मा था. वही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली की सीबीआई टीम ने सीबीआई अधिकारी सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने जांच को प्रभावित करने के लिए इंदौर के नर्सिंग कॉलेज से रिश्वत मांगी थी. फोन पर बातचीत के आधार पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है.

BHOPAL CBI INSPECTOR ARRESTED
MP नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहा इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 7:38 AM IST

Updated : May 20, 2024, 7:50 AM IST

भोपाल। दिल्ली की सीबीआई टीम ने मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार मामले में भोपाल, इंदौर और रतलाम में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी राहुल राज सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी राहुल राज ने इंस्पेक्टर ने मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन और प्रिंसिपल से 10 लाख रुपये की मांग की थी, ताकि वह जांच को प्रभावित कर सके. सीबीआई की टीम ने भोपाल स्थित आरोपी राहुल राज के घर से बड़ी मात्रा में कैश और सोने के बिस्किट भी बरामद किये हैं. सीबीआई अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने की घटना के बाद नर्सिंग कॉलेजों की जांच प्रक्रिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.

प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार

जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ था. आरोप थे कि सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने, फैकल्टी की नियुक्ति करने, एडमिशन करने और डिग्री देने में करप्शन किया है. इस फर्जीवाड़े के चलते 2020-21 से नर्सिंग के एग्जाम नहीं हो पाये थे. तब यह मामला मध्य प्रदेश हाइकोर्ट तक पहुंचा था. हाई कोर्ट नर्सिंग कॉलेजों की जांच करने की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी. अक्टूबर 2022 में सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी. सीबीआई भोपाल की टीमों ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर नर्सिंग कॉलेजों की जांच की थी.

Also Read:

CBI अधिकरी बता व्यापारी से ऐंठे 2 करोड़ रु, उज्जैन पुलिस का 'जामताड़ा' स्टाइल फ्रॉड पर क्रैक डाउन - Ujjain Businessman Cheated Of 2 Cr

Gwalior Nursing Scandal व्यापम से भी बड़ा नर्सिंग घोटाला! तीसरी बार जांच कमेटी गठित, अब तक नहीं हो सका घोटालेबाजों का नाम उजागर

मध्य प्रदेश के 30000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 4 साल बाद मिल रहा है BSC नर्सिंग की परीक्षा में बैठने का मौका - MP Bsc Nursing Students Exam

रिश्वत लेते सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

दिल्ली की सीबीआई टीम ने मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार की जांच कर रहे एक सीबीआई अधिकारी सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसने मामले को रफा दफा करने के लिए इंदौर के मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन और प्रिंसिपल से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. गिरफ्तार लोगों में कॉलेज चेयरमैन, प्रिंसिपल और दलाल को भी गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 29 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं आरोपी अधिकारी के घर से करीब 8 रुपये कैश और सोने के बिस्किट मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया है. सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

भोपाल। दिल्ली की सीबीआई टीम ने मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार मामले में भोपाल, इंदौर और रतलाम में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी राहुल राज सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी राहुल राज ने इंस्पेक्टर ने मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन और प्रिंसिपल से 10 लाख रुपये की मांग की थी, ताकि वह जांच को प्रभावित कर सके. सीबीआई की टीम ने भोपाल स्थित आरोपी राहुल राज के घर से बड़ी मात्रा में कैश और सोने के बिस्किट भी बरामद किये हैं. सीबीआई अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने की घटना के बाद नर्सिंग कॉलेजों की जांच प्रक्रिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.

प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार

जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ था. आरोप थे कि सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने, फैकल्टी की नियुक्ति करने, एडमिशन करने और डिग्री देने में करप्शन किया है. इस फर्जीवाड़े के चलते 2020-21 से नर्सिंग के एग्जाम नहीं हो पाये थे. तब यह मामला मध्य प्रदेश हाइकोर्ट तक पहुंचा था. हाई कोर्ट नर्सिंग कॉलेजों की जांच करने की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी. अक्टूबर 2022 में सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी. सीबीआई भोपाल की टीमों ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर नर्सिंग कॉलेजों की जांच की थी.

Also Read:

CBI अधिकरी बता व्यापारी से ऐंठे 2 करोड़ रु, उज्जैन पुलिस का 'जामताड़ा' स्टाइल फ्रॉड पर क्रैक डाउन - Ujjain Businessman Cheated Of 2 Cr

Gwalior Nursing Scandal व्यापम से भी बड़ा नर्सिंग घोटाला! तीसरी बार जांच कमेटी गठित, अब तक नहीं हो सका घोटालेबाजों का नाम उजागर

मध्य प्रदेश के 30000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 4 साल बाद मिल रहा है BSC नर्सिंग की परीक्षा में बैठने का मौका - MP Bsc Nursing Students Exam

रिश्वत लेते सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

दिल्ली की सीबीआई टीम ने मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार की जांच कर रहे एक सीबीआई अधिकारी सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसने मामले को रफा दफा करने के लिए इंदौर के मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन और प्रिंसिपल से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. गिरफ्तार लोगों में कॉलेज चेयरमैन, प्रिंसिपल और दलाल को भी गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 29 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं आरोपी अधिकारी के घर से करीब 8 रुपये कैश और सोने के बिस्किट मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया है. सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

Last Updated : May 20, 2024, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.