भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गुजरने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. ये जानकारी मिलते ही जैसे ही ये ट्रेन भोपाल पहुंची तो अचानक सर्चिंग शुरू होने से लोगों में डर का माहौल बन गया. हालांकि काफी देर की खोजबीन के बाद जब ट्रेन में कुछ नहीं मिला तो उसे भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.
रेलवे प्रशासन को मिली थी सूचना
आपको बता दें कि झेलम एक्सप्रेस पुणे जंक्शन से चलकर भोपाल के रास्ते जम्मू तवी रेलवे स्टेशन की ओर जाती है. आज सुबह लगभग 8:30 बजे के करीब जब झेलम एक्सप्रेस राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसमें अचानक सर्चिंग शुरू कर दी गई. दरअसल, रेलवे पुलिस और रेलवे प्रशासन को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अचानक यह जांच की गई. गाड़ी में किसी प्रकार की कोई विस्फोटक सामग्री ना मिलने के कारण उसे रवाना कर दिया गया.
हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
आपको बता दें कि बीते तीन दिनों से देश व प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर विस्फोटक सामग्री या बम होने की सूचनाएं आ रही हैं. अभी 3 दिन पहले भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक मेल के द्वारा भोपाल सहित कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उसके बाद दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मेल भेज गए थे और शुक्रवार सुबह रेल प्रशासन को झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी.
ये भी पढ़ें: भोपाल की बेगम को हराने जनसंघ ने कर्नाटक से उतारे नेता, भोपाल लोकसभा सीट के ये किस्से नहीं सुने होंगे |
एक युवक हिरासत में
इस दौरान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बम स्क्वायड, रेलवे पुलिस के साथ-साथ, भोपाल की पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौजूद रहीं. स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस की पूरी जांच करने के बाद और उसमें सवार यात्रियों के सामान की जांच भी की गई. काफी देर चली सर्चिंग के बाद ट्रेन में कुछ बरामद नहीं हुआ तो गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बम की सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा क्या देखा और बम की सूचना टीसी को क्यों दी.