ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बनाए 75 लाख से ज्यादा सदस्य, जानिए टॉप 10 में हैं कौन से जिले - BJP Membership Drive

बीजेपी का सदस्यता अभियान इन दिनों देशभर में जोर-शोर से चल रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी का पहला चरण पूरा होने वाला है. इससे पहले पार्टी ने सदस्यता में टॉप करने वाले 10 जिलों और 10 विधानसभाओं की सूची जारी की है. साथ ही बीजेपी ने एक दिन में 10 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.

RECORD OF BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बनाए 75 लाख से ज्यादा सदस्य (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 9:13 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला चरण 24 सितंबर को पूरा हो रहा है. मध्य प्रदेश बीजेपी ने एक दिन में 10 लाख से ज्यादा सदस्यता के साथ एक दिन में देश भर में सबसे ज्यादा सदस्यता का रिकॉर्ड बनाया है. पार्टी ने सदस्यता वाले टॉप 10 जिलों और विधानसभाओं की जो सूची जारी की है, उसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय की सियासी जमीन वाले जिले इंदौर और उज्जैन टॉप टेन में हैं. सदस्यता के पहले चरण के खत्म होने से कुछ घंटों पहले तक बीजेपी ने एमपी में 75 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.

सदस्यता में किस-किस नेता का जिला टॉप पर

एमपी में 3 सितंबर से शुरू हुए सदस्यता अभियान के बाद विधानसभावार पार्टी ने टॉप 10 जिलों की सूची जारी कर दी है. इसमें पहले नंबर पर इंदौर नगर है, जबकि दूसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का इलाका मंदसौर. इदौर ग्रामीण तीसरे नंबर पर, चौथे नंबर पर अशोक नगर, पांचवे नंबर पर उज्जैन, छठवें नंबर पर जबलपुर, सातवें पर आगर, आठवें पर भोपाल नगर, नौवें नंबर पर गुना और 10वें नंबर पर ग्वालियर नगर है. ये सभी आंकड़े 23 सितंबर की सुबह 11 बजे तक के हैं.

BJP Membership Drive
सदस्यता में किस-किस नेता का जिला टॉप पर (ETV Bharat)

सदस्यता में कौन सी विधानसभा टॉप पर

विधानसभाओं के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनमें पार्टी के चंद दिग्गज नेताओं की ही विधानसभा हैं. जिसमें कैलाश विजयवर्गीय की इंदौर–1 विधानसभा पहले नंबर है. दूसरे नंबर में भोपाल मध्य, तीसरे नंबर पर आगर, चौथे नंबर पर इंदौर-2, पांचवें नंबर पर मल्हारगढ़, छठवें नंबर पर अशोकनगर, सातवें नंबर पर ग्वालियर, आठवें नंबर पर गुना, नौवें नंबर पर जबलपुर कैंट और दसवें नंबर पर सतना है. राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं कि "इस बार पार्टी ने विधायकों और मंत्रियों को जो टारगेट दिया है, उसमें उतनी गति फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है. यही वजह है कि टॉप 10 में जो सबसे ज्यादा सदस्यों वाली विधानसभा हैं, उनमें गिनती की ही विधानसभा हैं, जिनका पार्टी के दिग्गज नेता या विधायक प्रतिनिधित्व करते हैं."

Bjp Membership Missed Call
सदस्यता में कौन सी विधानसभा टॉप पर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

चुनाव में अभी 4 साल, लेकिन हारी सीटों का गणित बदलने के लिए बीजेपी ने खेला ये दांव

मध्य प्रदेश में किन्नर बने बीजेपी के ऑफिशियल मैंबर, पीएम मोदी को दी दीर्घायु होने की बधाई

एक दिन की सदस्यता में बीजेपी ने बनाया रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक दिन में सबसे ज्यादा सदस्यता का रिकॉर्ड बनाया है. पार्टी की प्रदेश इकाई ने एक दिन में 10 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए, जिसमें 7.50 लाख सदस्य मिस कॉल के जरिए बने हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने प्रदेश बीजेपी को बधाई भी दी. मध्य प्रदेश में अब तक 75 लाख सदस्यता हो चुकी है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि ''ये तो केवल एक दिन का रिकॉर्ड है, लेकिन एमपी में बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार भी सदस्यता में देश भर में एक नया इतिहास रचेगी. अभी तो केवल पहले चरण की समाप्ति तक हम 75 लाख के आंकड़े पर पहुंच गए हैं.''

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला चरण 24 सितंबर को पूरा हो रहा है. मध्य प्रदेश बीजेपी ने एक दिन में 10 लाख से ज्यादा सदस्यता के साथ एक दिन में देश भर में सबसे ज्यादा सदस्यता का रिकॉर्ड बनाया है. पार्टी ने सदस्यता वाले टॉप 10 जिलों और विधानसभाओं की जो सूची जारी की है, उसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय की सियासी जमीन वाले जिले इंदौर और उज्जैन टॉप टेन में हैं. सदस्यता के पहले चरण के खत्म होने से कुछ घंटों पहले तक बीजेपी ने एमपी में 75 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.

सदस्यता में किस-किस नेता का जिला टॉप पर

एमपी में 3 सितंबर से शुरू हुए सदस्यता अभियान के बाद विधानसभावार पार्टी ने टॉप 10 जिलों की सूची जारी कर दी है. इसमें पहले नंबर पर इंदौर नगर है, जबकि दूसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का इलाका मंदसौर. इदौर ग्रामीण तीसरे नंबर पर, चौथे नंबर पर अशोक नगर, पांचवे नंबर पर उज्जैन, छठवें नंबर पर जबलपुर, सातवें पर आगर, आठवें पर भोपाल नगर, नौवें नंबर पर गुना और 10वें नंबर पर ग्वालियर नगर है. ये सभी आंकड़े 23 सितंबर की सुबह 11 बजे तक के हैं.

BJP Membership Drive
सदस्यता में किस-किस नेता का जिला टॉप पर (ETV Bharat)

सदस्यता में कौन सी विधानसभा टॉप पर

विधानसभाओं के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनमें पार्टी के चंद दिग्गज नेताओं की ही विधानसभा हैं. जिसमें कैलाश विजयवर्गीय की इंदौर–1 विधानसभा पहले नंबर है. दूसरे नंबर में भोपाल मध्य, तीसरे नंबर पर आगर, चौथे नंबर पर इंदौर-2, पांचवें नंबर पर मल्हारगढ़, छठवें नंबर पर अशोकनगर, सातवें नंबर पर ग्वालियर, आठवें नंबर पर गुना, नौवें नंबर पर जबलपुर कैंट और दसवें नंबर पर सतना है. राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं कि "इस बार पार्टी ने विधायकों और मंत्रियों को जो टारगेट दिया है, उसमें उतनी गति फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है. यही वजह है कि टॉप 10 में जो सबसे ज्यादा सदस्यों वाली विधानसभा हैं, उनमें गिनती की ही विधानसभा हैं, जिनका पार्टी के दिग्गज नेता या विधायक प्रतिनिधित्व करते हैं."

Bjp Membership Missed Call
सदस्यता में कौन सी विधानसभा टॉप पर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

चुनाव में अभी 4 साल, लेकिन हारी सीटों का गणित बदलने के लिए बीजेपी ने खेला ये दांव

मध्य प्रदेश में किन्नर बने बीजेपी के ऑफिशियल मैंबर, पीएम मोदी को दी दीर्घायु होने की बधाई

एक दिन की सदस्यता में बीजेपी ने बनाया रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक दिन में सबसे ज्यादा सदस्यता का रिकॉर्ड बनाया है. पार्टी की प्रदेश इकाई ने एक दिन में 10 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए, जिसमें 7.50 लाख सदस्य मिस कॉल के जरिए बने हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने प्रदेश बीजेपी को बधाई भी दी. मध्य प्रदेश में अब तक 75 लाख सदस्यता हो चुकी है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि ''ये तो केवल एक दिन का रिकॉर्ड है, लेकिन एमपी में बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार भी सदस्यता में देश भर में एक नया इतिहास रचेगी. अभी तो केवल पहले चरण की समाप्ति तक हम 75 लाख के आंकड़े पर पहुंच गए हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.