ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत, पोस्ट डिलीट - BJP Leader Minor Son Cast His Vote

भोपाल में तीसरे चरण के चुनाव में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां बीजेपी जिला परिषद सदस्य ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया है. इतना ही नहीं बीजेपी नेता इस हरकत का वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. कांग्रेस की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.

BJP LEADER MINOR SON CAST HIS VOTE
बीजेपी नेता ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट (Piyush Babele Twitter)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 4:55 PM IST

Updated : May 9, 2024, 5:50 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान वोट डालते रील बनाने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें बीजेपी नेता अपने नाबालिग बेटे को वोट डलवाते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पीयूष बबेले ने इसको लेकर सोशल मीडिया X पर यह वीडियो अपलोड कर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो में बच्चे से वोट डलवाते दिख रहे नेताजी

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि 'बीजेपी ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है. वीडियो में एक बच्चा कमल के निशान पर वोट डालते दिखाई दे रहा है, जबकि उसके पास भगवा गमछा डाले एक शख्स खड़ा है. वह बच्चे को बता रहा है कि क्या करना है. वोट डालने के बाद वीवीपैट में दिखाया गया कि वोट किसको गया.' कांग्रेस प्रवक्ता पीयूष बबेले ने लिखा कि 'वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स भोपाल में बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर हैं, जिन्होंने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया. वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया. वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने पोस्ट किया. उन्होंने पूछा कि क्या कोई कार्रवाई होगी?'

यहां पढ़ें...

एमपी बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू का दिल का दौरा पड़ने से निधन, फ्यूनेरल में शामिल हुए सीएम

विधायक बनेंगे जज: झोपड़ी वाले गायब विधायक दिल्ली में, नेतागिरी से मोहभंग! सुनाएंगे सजा

फेसबुक से हटाया वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक उनके द्वारा मामला उठाए जाने के बाद बीजेपी नेता ने यह वीडियो फेसबुक पेज से हटा लिया. ईटीवी भारत ने भी बीजेपी नेता का फेसबुक पेज देखा. इसमें उन्होंने सबसे ऊपर अपनी फोटो लगाई है, जिसमें उन्होंने अपना पद प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचाय सदस्य संघ, भोपाल लिखा है. उन्होंने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया है. हालांकि यह वीडियो उनके फेसबुक पर दिखाई नहीं दिया. उधर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेक श्रोतिय के मुताबिक मामला आयोग के संज्ञान में आयोग है, मामले की रिपोर्ट बुलाई जा रही है. उधर तीसरे चरण की वोटिंग के बाद कई और इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान वोट डालते रील बनाने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें बीजेपी नेता अपने नाबालिग बेटे को वोट डलवाते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पीयूष बबेले ने इसको लेकर सोशल मीडिया X पर यह वीडियो अपलोड कर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो में बच्चे से वोट डलवाते दिख रहे नेताजी

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि 'बीजेपी ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है. वीडियो में एक बच्चा कमल के निशान पर वोट डालते दिखाई दे रहा है, जबकि उसके पास भगवा गमछा डाले एक शख्स खड़ा है. वह बच्चे को बता रहा है कि क्या करना है. वोट डालने के बाद वीवीपैट में दिखाया गया कि वोट किसको गया.' कांग्रेस प्रवक्ता पीयूष बबेले ने लिखा कि 'वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स भोपाल में बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर हैं, जिन्होंने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया. वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया. वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने पोस्ट किया. उन्होंने पूछा कि क्या कोई कार्रवाई होगी?'

यहां पढ़ें...

एमपी बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू का दिल का दौरा पड़ने से निधन, फ्यूनेरल में शामिल हुए सीएम

विधायक बनेंगे जज: झोपड़ी वाले गायब विधायक दिल्ली में, नेतागिरी से मोहभंग! सुनाएंगे सजा

फेसबुक से हटाया वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक उनके द्वारा मामला उठाए जाने के बाद बीजेपी नेता ने यह वीडियो फेसबुक पेज से हटा लिया. ईटीवी भारत ने भी बीजेपी नेता का फेसबुक पेज देखा. इसमें उन्होंने सबसे ऊपर अपनी फोटो लगाई है, जिसमें उन्होंने अपना पद प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचाय सदस्य संघ, भोपाल लिखा है. उन्होंने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया है. हालांकि यह वीडियो उनके फेसबुक पर दिखाई नहीं दिया. उधर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेक श्रोतिय के मुताबिक मामला आयोग के संज्ञान में आयोग है, मामले की रिपोर्ट बुलाई जा रही है. उधर तीसरे चरण की वोटिंग के बाद कई और इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : May 9, 2024, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.