भोपाल। करोंद में होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़ते हैं. इसे देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है. रूट डायवर्ट सुबह 10 बजे से किया गया है. मिनाल अयोध्यानगर की ओर से एयरपोर्ट गांधीनगर की ओर जाने वाले बड़े वाहन भानपुर रोटरी से बेस्टप्राइज करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे. ये वाहन भानपुर रोटरी से विदिशा रोड, चौपडा कलागांव, चौपड़ा बायपास, लाम्बाखेडा बायपास, मीना चौराहा, अब्बासनगर होकर गांधीनगर या एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेंगे.
मिनाल से एयरपोर्ट जाने के लिए वाले हल्के वाहनों की ये है व्यवस्था
मिनाल अयोध्यानगर की ओर से एयरपोर्ट, गांधीधीनगर की ओर जाने वाले छोटे हल्के वाहन बेस्टप्राइज तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे.ये वाहन बेस्टप्राइज, कृषि उपज मण्डी, जे.पी.नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, भोपाल टॉकीज चौराहा, रॉयल मार्केट, लालघाटी से गांधीनगर की ओर जा सकेंगे अथवा बेस्ट प्राइज से मित्तल कॉलेज, इस्लाम नगर जोड, लाम्बाखेडा चौराहा, अचारपुरा चौराहा, अब्बास नगर गांधी नगर होकर एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे. वहीं, गांधीधीनगर, अब्बासनगर से करोंद, भानपुर, अयोध्यानगर की ओर जाने वाले भारी व बड़े वाहन अब्बासनगर तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे. ये वाहन अब्बासनगर, मीना चौराहा, लाम्बाखेडा चौराहा, चौपड़ाडा बायपास, भानपुर होकर आगे की ओर जा सकेंगे.
करोंद के स्थानीय निवासियों के लिए ये है व्यवस्था
गांधीनगर से करोंद, भानपुर, अयोध्यानगर की ओर जाने वाले हल्के तीन पहिया, दो पहिया वाहन भी अब्बासनगर तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे. ये वाहन भी गांधीनगर से नरसिंहगढ तिराहा, लालघाटी, रॉयल मार्केट भोपाल टॉकीज, जेपी नगर, छोला अंडर ब्रिज होकर भानपुर की ओर आ-जा सकेंगे अथवा अब्बास नगर तिराहा से अचारपुरा चैराहा, लाम्बाखेडा चैराहा, इस्लामनगर तिराहा से मित्तल कॉलेज रोड होकर बेस्ट प्राइज की ओर जा सकेंगे. लाम्बाखेडा बैरसिया से करोंद चौराहा, नादरा बस स्टैंड की ओर आने वाले यात्री वाहन करोंद चौराहा की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे. ये वाहन लाम्बाखेडा चौराहा, चौपड़ा बायपास चौराहा से भानपुर ब्रिज होकर बेस्टप्राइज तिराहा होकर ही नादरा बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे. वहीं, करोंद चौराहा के आसपास की कॉलोनी के रहवासियों के लिए रास्ता खुला रहेगा. इनके दोपहिया एवं चार पहिया वाहन सीमित रूप से करोंद चौराहे की ओर नजदीक के आसपास के मार्गों से आवागमन कर सकेंगे.