भोपाल: राजधानी भोपाल में शिक्षक दिवस के अवसर पर 30 से अधिक शिक्षकों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा के हाथों भाजपा की सदस्यता ली. इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि आज बड़े गर्व का दिन है. जब समाज को दिशा देने वाले शिक्षक विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला.
'लोग आज भी करवाना चाह रहे बंटवारा'
वीडी शर्मा ने कहा कि ''आज जैसा समाज चाहता है, हमें वैसे ही तैयार होने की जरुरत है. हमें विचार करना होगा कि समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व कैसे हो. आज आजादी के 75 साल बाद भी लोग झूठ और छल-कपट के साथ देश का बंटवारा कराना चाहते हैं. इसीलिए वो भ्रम फैलाते रहते हैं. ऐसा वो सिर्फ राजनीति के लिए करते हैं. हमें इस थॉट प्रोसेस को कैसे नीचे ले जाना है, इस पर विचार करना होगा. यदि इसमें कोई सबसे अधिक भूमिका निभा सकता है, तो वह समाज का शिक्षक वर्ग है.''
'शिक्षक को शिक्षक की भूमिका में रहना चाहिए'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ''यदि आप भाजपा से जुड़ रहे हैं. जो आपके माध्यम से 10 और प्राध्यापक जुड़ेंगे. हो सकता है वह सीधे नहीं आना चाहते हैं, लेकिन आपके माध्यम से उन तक विचार तो पहुंचेगा. आज शिक्षकों के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन है, इसलिए भाजपा ने विचार किया कि ऐसे शिक्षकों को शिक्षक प्रकोष्ठ के माध्यम से जोड़ा जाए. आज जब हम देखते हैं कि सत्ता के प्रभाव में शिक्षकों की नैतिकता में बदलाव आया है. इससे हमें दूर रहना चाहिए. शिक्षक को शिक्षक की भूमिका में ही रहना चाहिए. यदि आप इसमें अडिग रहते हैं तो आपका सम्मान जरूर होगा. सरकार कोई भी आए, लेकिन आप लोगों को शिक्षक की भूमिका में बने रहना है.''
ये भी पढ़ें: वीडी शर्मा का मेम्बरशिप टिप, पहले कांग्रेसी के घर जाओ...चाय पियो और मिस्ड कॉल करवाओ बीजेपी में क्यू आर कोड से बनेंगे सदस्य, जानिए क्यों हर कार्यकर्ता को लेनी पड़ेगी दोबारा सदस्यता |
'कांग्रेस में दौड़ रहा अंग्रेजों का खून'
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि ''देश से भले ही अंग्रेज चले गए हों, लेकिन उनका जीन्स आज भी कांग्रेसियों में है. आज जो खून इनके शरीर में दौड़ रहा है, वो अंग्रेजों का ही है. इसीलिए कांग्रेसी डिवाइड एंड रुल की नीति चलाना चाहते हैं. जातिगत जनगणना जैसे मामलों को हवा दे रहे हैं. उनका उद्देश्य देश का बंटवारा कर किसी तरह सत्ता अपनाना है.''