ETV Bharat / state

बस्तर में दिखेगा बीजेपी का जलवा, भोजराज के बहाने पार्टी पार्टी दिखाएगी पावर - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भोजराज नाग के नामांकन के बहाने बीजेपी अपना पावर प्रदर्शन भी करेगी. नाग के नामांकन में सीएम और डिप्टी सहित सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे.

LOK SABHA ELECTION 2024
भोजराज के बहाने पार्टी पार्टी दिखाएगी पावर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 6:45 PM IST

भोजराज के बहाने पार्टी पार्टी दिखाएगी पावर

कांकेर: कांकेर लोकसभा कल बीजेपी के वरिष्ठ नेता भोजराज नाग अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भोजराज नाग के नामांकन दाखिल करने के दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. दिग्गजों की मौजूदगी से बीजेपी जनता को संदेश देना चाहती है. पार्टी जनता को संदेश देने के साथ साथ कांग्रेस पर दबाव भी बनाना चाहती है. पार्टी ने कल होने वाले नामांकन को लेकर अपनी तैयारियां आज से ही शुरु कर दी है.

नामांकन के बहाने होगा बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन: भोजराज नाग के नामांकन के दौरान सीएम विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे. सीएम के साथ साथ दोनों डिप्टी सीएम भी बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालेंगे. मौका जरूर नामांकन का होगा लेकिन पार्टी इस मौके को भी चुनावी प्रचार से जोड़कर आगे बढ़ेगी. पार्टी चाहती है कि सीएम सहित दिग्गज जब कांकेर में हो तो शक्ति प्रदर्शन कर जनता को अपनी ओर किया जाए. कांग्रेस पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति भी पार्टी की होगी. नामांकन दाखिल होने के बाद सीएम साय नए बस स्टैंड इलाके में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.

बीजेपी की होगी रैली: बीजेपी के लोकसभा क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने कहा कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कल सीएम साय आएंगे. सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मंच पर विराजमान होंगे. कांकेर लोकसभा सीट के लिए 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म लिया है. भोजराज नाग का यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से होगा. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शुरु से ये कहते आ रहे हैं कि सभी 11 सीटों पर इस बार कमल खिलेगा.

बीजेपी बना रही है जनता को मूर्ख, अप्रैल फूल दिवस पर दीपक बैज का बयान बढ़ाएगा सियासी तापमान - LOK SABHA ELECTION 2024
शराब का पैसा सोनिया और मनमोहन के दरबार तक जाता था, हम तो जनता की सेवा के लिए निकले हैं:नितिन नबीन - LOK SABHA ELECTION 2024
ईवीएम को लेकर भूपेश बघेल के आरोप गलत,अपने कर्मों से हारी कांग्रेस : विजय साहू - Lok Sabha Elections 2024

भोजराज के बहाने पार्टी पार्टी दिखाएगी पावर

कांकेर: कांकेर लोकसभा कल बीजेपी के वरिष्ठ नेता भोजराज नाग अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भोजराज नाग के नामांकन दाखिल करने के दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. दिग्गजों की मौजूदगी से बीजेपी जनता को संदेश देना चाहती है. पार्टी जनता को संदेश देने के साथ साथ कांग्रेस पर दबाव भी बनाना चाहती है. पार्टी ने कल होने वाले नामांकन को लेकर अपनी तैयारियां आज से ही शुरु कर दी है.

नामांकन के बहाने होगा बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन: भोजराज नाग के नामांकन के दौरान सीएम विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे. सीएम के साथ साथ दोनों डिप्टी सीएम भी बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालेंगे. मौका जरूर नामांकन का होगा लेकिन पार्टी इस मौके को भी चुनावी प्रचार से जोड़कर आगे बढ़ेगी. पार्टी चाहती है कि सीएम सहित दिग्गज जब कांकेर में हो तो शक्ति प्रदर्शन कर जनता को अपनी ओर किया जाए. कांग्रेस पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति भी पार्टी की होगी. नामांकन दाखिल होने के बाद सीएम साय नए बस स्टैंड इलाके में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.

बीजेपी की होगी रैली: बीजेपी के लोकसभा क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने कहा कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कल सीएम साय आएंगे. सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मंच पर विराजमान होंगे. कांकेर लोकसभा सीट के लिए 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म लिया है. भोजराज नाग का यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से होगा. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शुरु से ये कहते आ रहे हैं कि सभी 11 सीटों पर इस बार कमल खिलेगा.

बीजेपी बना रही है जनता को मूर्ख, अप्रैल फूल दिवस पर दीपक बैज का बयान बढ़ाएगा सियासी तापमान - LOK SABHA ELECTION 2024
शराब का पैसा सोनिया और मनमोहन के दरबार तक जाता था, हम तो जनता की सेवा के लिए निकले हैं:नितिन नबीन - LOK SABHA ELECTION 2024
ईवीएम को लेकर भूपेश बघेल के आरोप गलत,अपने कर्मों से हारी कांग्रेस : विजय साहू - Lok Sabha Elections 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.