पटना: भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव हार गए हैं. उनको सीपीआई माले कैंडिडेट राजाराम सिंह कुशवाहा ने एक लाख वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है. हालांकि हार के बावजूद उनका हौसला कम नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने कहा कि अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी हमारे साथ है.
क्या लिखा पवन सिंह की पत्नी ने?: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'क्या हुआ जो मैदान हार गए. अभी सब कुछ नहीं हारे. वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है.'
पवन ने जताया लोगों का आभार: वहीं, रिजल्ट आने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हार तो क्षणिक है हौसला निरंतर रहना चाहिए. हम तो वो हैं, वैसे लोगों में हैं, जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते. खुशी और गर्व इस बात की है कि काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद जो दिया, उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद.'
दूसरे स्थान पर रहे पवन सिंह: काराकाट लोकसभा सीट पर सीपीआई माले के राजाराम सिंह कुशवाहा ने एक लाख 5 हजार 858 वोट से जीत हासिल की है. उनको 3,80,581 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पवन सिंह रहे, जिनको 2,74,723 वोट मिले. एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा 2,53,876 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.'
ये भी पढ़ें:
रोड शो में छा गई जोड़ी, डेहरी में पवन-खेसारी की झलक पाने के लिए उमड़ा जन सैलाब - PAWAN SINGH
पवन सिंह BJP से निष्कासित, काराकाट में NDA कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण एक्शन - PAWAN SINGH