नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है और जीत की खातिर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने खूब दम खम ठोका है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पार्टी के बड़े नेताओं को उतारा, तो अब अभिनेत्रियां भी BJP के लिए चुनावी मैदान में वोट मांगती नजर आ रही हैं. दिल्ली के बुराड़ी इलाके में फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मनोज तिवारी के लिए चुनाव प्रचार किया और जनता से वोट की अपील की.
बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के लिए प्रचार करने पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लोगों से वोट की अपील की. मनोज तिवारी और अक्षरा सिंह ने गीत गाकर मांगे वोट.सांसद प्रत्याशी मनोज तिवारी ने बताया कि इस चुनाव में भारी मतों से इस बार उनकी जीत हो रही है क्योंकि विश्व मैथली संघ के अध्यक्ष अनिल झा ने समर्थन दिया है, मिथिला समाज के करीब 50 लाख लोग है जो अनिल झा का समर्थन करते हैं जिसका फायदा बीजेपी को दिल्ली एनसीआर मे होगा.
राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव का प्रचार आज शाम 5:00 बजे थम जाएगा. उसी को लेकरबुराड़ी में एक बड़ी महा जनसभा रखी गई जिसमें स्थानीय निगम पार्षद द्वारा हजारों लोगों को एकत्रित किया गया. बुराड़ी वार्ड में इस जनसभा का आयोजन हुआ. जिसमें सांसद प्रत्याशी मनोज तिवारी समेत भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह जो कि बीजेपी को अपना समर्थन दे चुकी है. वह भी चुनाव प्रचारक के रूप में इस सभा में पहुंची.
वहीं JDU से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार भी पहुंचे. सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- डीएमआरसी का फैसला, वोटिंग के दिन दिल्ली में सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार बोले CM केजरीवाल, कहा- मैं भी चाहता हूं निष्पक्ष जांच हो