ETV Bharat / state

भिंड में भीषण सड़क हादसे में 15 दिन के नवजात और महिला की मौत, 20 से ज्यादा घायल - Bhind road accident - BHIND ROAD ACCIDENT

जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां तीन वाहनों की भिड़ंत में एक 15 दिन के मासूम और एक महिला की मौत हो गई, वहीं 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

BHIND ROAD ACCIDENT
भिंड में भीषण सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 10:31 AM IST

भिंड में भीषण सड़क हादसा

भिंड. सूरज राठौर के घर में खुशियों का माहौल था, पूरा परिवार उत्सव मना रहा था घर में पंद्रह दिन पहले बेटा जो हुआ था. इस खुशी में सभी घर वाले नाते रिश्तेदार कुल देवी की पूजा करने निकले थे लेकिन मंदिर तक पहुंच नहीं पाए, एक सड़क हादसे ने वो चिराग छीन लिया जिससे कुल के रोशन होने की आस थी. वह 15 दिन का मासूम काल के गाल में समा गया.

कालिका मंदिर जा रहा था परिवार

दरअसल, मुरेना जिले के रहने वाले रवि राठौर के भाई सूरज राठौर के घर पंद्रह दिन पहले बेटे का जन्म हुआ था. पंडित जी ने विशेष कारणों से कुलदेवी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन तय किया था. इसी वजह से परिवार के सभी 11 सदस्य जिनमें 4 बच्चे भी शामिल थे भिंड स्थित कालिका माता के मंदिर में पूजा करने अपनी कार से निकले. हंसीखुशी सभी सफर तय कर रहे थे कि इसी दौरान भिंड के लवान गांव के पास भीषण हादसा हो गया.

पिकअप ने पहले कार फिर ऑटो में मारी टक्कर

कार जब नेशनश हाईवे 719 पर लवान गांव के पास से गुजर रही थी तभी तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो ने कार को सीधी टक्कर मार दी, इसके बाद ऑटो से जा भिड़ा. पिकअप की टक्कर इतनी भीषण थी कार कि कार क़रीब 40 मीटर दूर खेतों में जा गिरी. वहीं पिकअप वाहन भी पूरी तरह तहस नहस हो गया.

Read more -

रीवा में शादी की खुशियां मातम में बदली, हाथ की मेंहदी का रंग उड़ने से पहले उजड़ा दुल्हन का सुहाग

हादसे में 2 की मौत, 22 लोग घायल

इस हादसे में कार में सवार सभी 11 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें 15 दिन के मासूम की मौत हो गई. वहीं दूसरे वाहन में बैठी सवारियों में से एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में तीनों वाहनों के कुल 22 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें घटना के बाद ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


बाइट- रवि राठौर, घायल परिजन
बाइट- डॉ अनिल गोयल, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल भिंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.