ETV Bharat / state

राहुल गांधी के निशाने पर बीजेपी और मोदी, बोले- देश का संविधान खत्म करना चाहती है भाजपा सरकार - BHIND RAHUL GANDHI CAMPAIGN - BHIND RAHUL GANDHI CAMPAIGN

ग्वालियर-चंबल अंचल में बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है. मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी फूलसिंह बरैया के समर्थन में चुनावी सभा की. इस दौरान वे बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर गरजे.

BHIND RAHUL GANDHI CAMPAIGN
देश का संविधान खत्म करना चाहती है भाजपा सरकार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 10:20 PM IST

राहुल गांधी के निशाने पर बीजेपी और मोदी

भिंड। लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी से लेकर मायावती तक इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. इन दिग्गजों के मेले में अब राहुल गांधी का नाम भी शुमार हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी फूलसिंह बरैया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने भिंड जिला मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाये.

नहीं लिया कांग्रेस प्रत्याशी का नाम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश में बिखरती अपनी पार्टी को संभालने की कवायद में जुटे हैं तो वही लोकसभा चुनाव का प्रेशर भी उन पर साफ देखा जा रहा है, यही वजह है कि राहुल गांधी की सभाओं में उनके भाषण में कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाने से ज्यादा बीजेपी और मोदी पर निशाना साधने पर फोकस कर रहे हैं. पूरे भाषण के दौरान कहीं भी उन्होंने वोट मांगने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम तक नहीं लिया.

'देश का संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी'

राहुल गांधी ने भिंड की जनता से जनसभा में अपील की कि "इस बार भारत की जनता, भिंड दतिया लोकसभा की जनता INDIA गठबंधन को वोट दे और सरकार को सत्ता में लाए. राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में दो विचारधाराओं में टक्कर है एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है जो संविधान को बचाने का प्रयास कर रहा है क्योंकि इस संविधान ने भारत के हर गरीब पिछड़े नागरिक को इस देश में उनके अधिकार दिलाए हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है. वे चाहते हैं कि यह किताब देश के लिए 20 से 25 अरबपति चलाएं."

' सरकार बनी तो संविधान बदल देंगे'

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि "BJP नेताओं में अमित शाह ने खुद यह बात कही है कि अगर चुनाव के बाद उनकी सरकार बनी तो वे संविधान बदल देंगे, रद्द कर देंगे." राहुल गांधी ने एक बार फिर कर्ज़ माफ़ी का मुद्दा आम सभा में उठाया. उन्होंने कहा "क्या कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज़ माफ़ किया था, उतना कर्ज अगर अगले 25 साल तक हर साल सरकार किसानों का मज़दूरों का माफ़ करें तब 16 लाख करोड़ रुपया बनते हैं. इतनी ही रक़म का कर्ज़ा नरेंद्र मोदी ने देश के बाईस पच्चीस लोगों का माफ़ कर दिया. नरेन्द्र मोदी ने मनरेगा का पैसा 22 लोगों को दिया है, हालत यह हो गयी है कि 22 लोगों के पास जितना धन है उतना ही देश के 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है."

'राम मंदिर इनोग्रेशन में करोड़पति बुलाये'

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जब इस मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई तब भी 22 लोग BJP के मित्र प्रधानमंत्री से मिले. इन करोड़पतियों को ही राम मंदिर इनोग्रेशन में बुलाया गया था. देश के तमाम सेलिब्रिटी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. भारतीय क्रिकेट टीम इस आयोजन में मौजूद थी. वहां जितने भी लोग थे सभी करोड़पति थे लेकिन देश का एक किसान भी नजर नहीं आया न कोई मज़दूर ग़रीब इस कार्यक्रम में दिखाई दिया.

' राष्ट्रपति को कहीं नहीं बुलाया गया'

राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की राष्ट्रपति को कठपुतली बना दिया. राहुल गांधी ने कहा कि जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जब देश के नए संसद भवन का लोकार्पण हुआ हज़ारों करोड़ रुपया की लागत से तैयार इन भव्य भवनों में आदिवासी राष्ट्रपति को बुलाया ही नहीं गया.

ये भी पढ़ें:

"मोदी अगर 22-25 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाएगी", भिंड में गरजे राहुल गांधी

ऐसे तोड़ने जा रही है कांग्रेस भाजपा का तिलिस्म, क्षेत्रवार 'वॉर रूम' के साथ कर रही है ये तैयारी

देश की महिलाओं को करोड़पति बनायेगी कांग्रेस

राहुल गांधी ने भाषण के दौरान जानता से अपने वादे भी याद दिलाए. उन्होंने घोषणा पत्र में शामिल योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा है, कि सरकार बनी तो महालक्ष्मी योजना के तहत देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में सीधा 8500 रुपए हर महीने डाले जाएंगे. इस तरह साल में एक लाख रुपए दिया जाएगा. वहीं बेरोज़गार युवाओं को पक्की नौकरी की घोषणा की है. कांग्रेस महिलाओं को लखपति बनाएगी.

राहुल गांधी के निशाने पर बीजेपी और मोदी

भिंड। लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी से लेकर मायावती तक इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. इन दिग्गजों के मेले में अब राहुल गांधी का नाम भी शुमार हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी फूलसिंह बरैया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने भिंड जिला मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाये.

नहीं लिया कांग्रेस प्रत्याशी का नाम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश में बिखरती अपनी पार्टी को संभालने की कवायद में जुटे हैं तो वही लोकसभा चुनाव का प्रेशर भी उन पर साफ देखा जा रहा है, यही वजह है कि राहुल गांधी की सभाओं में उनके भाषण में कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाने से ज्यादा बीजेपी और मोदी पर निशाना साधने पर फोकस कर रहे हैं. पूरे भाषण के दौरान कहीं भी उन्होंने वोट मांगने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम तक नहीं लिया.

'देश का संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी'

राहुल गांधी ने भिंड की जनता से जनसभा में अपील की कि "इस बार भारत की जनता, भिंड दतिया लोकसभा की जनता INDIA गठबंधन को वोट दे और सरकार को सत्ता में लाए. राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में दो विचारधाराओं में टक्कर है एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है जो संविधान को बचाने का प्रयास कर रहा है क्योंकि इस संविधान ने भारत के हर गरीब पिछड़े नागरिक को इस देश में उनके अधिकार दिलाए हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है. वे चाहते हैं कि यह किताब देश के लिए 20 से 25 अरबपति चलाएं."

' सरकार बनी तो संविधान बदल देंगे'

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि "BJP नेताओं में अमित शाह ने खुद यह बात कही है कि अगर चुनाव के बाद उनकी सरकार बनी तो वे संविधान बदल देंगे, रद्द कर देंगे." राहुल गांधी ने एक बार फिर कर्ज़ माफ़ी का मुद्दा आम सभा में उठाया. उन्होंने कहा "क्या कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज़ माफ़ किया था, उतना कर्ज अगर अगले 25 साल तक हर साल सरकार किसानों का मज़दूरों का माफ़ करें तब 16 लाख करोड़ रुपया बनते हैं. इतनी ही रक़म का कर्ज़ा नरेंद्र मोदी ने देश के बाईस पच्चीस लोगों का माफ़ कर दिया. नरेन्द्र मोदी ने मनरेगा का पैसा 22 लोगों को दिया है, हालत यह हो गयी है कि 22 लोगों के पास जितना धन है उतना ही देश के 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है."

'राम मंदिर इनोग्रेशन में करोड़पति बुलाये'

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जब इस मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई तब भी 22 लोग BJP के मित्र प्रधानमंत्री से मिले. इन करोड़पतियों को ही राम मंदिर इनोग्रेशन में बुलाया गया था. देश के तमाम सेलिब्रिटी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. भारतीय क्रिकेट टीम इस आयोजन में मौजूद थी. वहां जितने भी लोग थे सभी करोड़पति थे लेकिन देश का एक किसान भी नजर नहीं आया न कोई मज़दूर ग़रीब इस कार्यक्रम में दिखाई दिया.

' राष्ट्रपति को कहीं नहीं बुलाया गया'

राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की राष्ट्रपति को कठपुतली बना दिया. राहुल गांधी ने कहा कि जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जब देश के नए संसद भवन का लोकार्पण हुआ हज़ारों करोड़ रुपया की लागत से तैयार इन भव्य भवनों में आदिवासी राष्ट्रपति को बुलाया ही नहीं गया.

ये भी पढ़ें:

"मोदी अगर 22-25 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाएगी", भिंड में गरजे राहुल गांधी

ऐसे तोड़ने जा रही है कांग्रेस भाजपा का तिलिस्म, क्षेत्रवार 'वॉर रूम' के साथ कर रही है ये तैयारी

देश की महिलाओं को करोड़पति बनायेगी कांग्रेस

राहुल गांधी ने भाषण के दौरान जानता से अपने वादे भी याद दिलाए. उन्होंने घोषणा पत्र में शामिल योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा है, कि सरकार बनी तो महालक्ष्मी योजना के तहत देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में सीधा 8500 रुपए हर महीने डाले जाएंगे. इस तरह साल में एक लाख रुपए दिया जाएगा. वहीं बेरोज़गार युवाओं को पक्की नौकरी की घोषणा की है. कांग्रेस महिलाओं को लखपति बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.