ETV Bharat / state

भीलवाड़ा कोयला भट्टी प्रकरण : नाबालिग का गैंगरेप कर जिंदा जलाने के मामले में आज आ सकता है फैसला - Bhilwara coal furnace case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 7:15 AM IST

BHILWARA COAL FURNACE CASE भीलवाड़ा के कोटड़ी क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर उसे कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. इस मामले में 9 महिला-पुरुषों पर केस चल रहा था.

BHILWARA COAL FURNACE CASE
भीलवाड़ा कोयला भट्टी प्रकरण (फाइल फोटो)

भीलवाड़ा. पिछले वर्ष 2 अगस्त को कोटड़ी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर जिंदा कोयले की भट्टी में जलाने के मामला सामने आया था. इस मामले में शनिवार को भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट दो में फैसला आ सकता है. इस मामले में 9 महिला-पुरुष पर मुकदमा चल रहा है. बता दें कि किशोरी बकरियां चलाने गई थी, तब उसके साथ गैंगरेप हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने उसे कोयले की भट्टी में डालकर जिंदा जला दिया था.

जयपुर निवासी विशेष लोक अभियोजक महावीर किसनावत ने बताया कि इस मामले में 9 महिला-पुरुष मुलजिमान की ट्रायल पॉक्सो कोर्ट 2 में सुनवाई जारी थी, जिसमें सरकार की ओर से 43 गवाहों के बयान पंजीबद्ध करवाए गए. इस मामले में एक महिला गवाह ने अभियोजन साक्ष्य के खिलाफ बयान दिया जिस पर स्पेशल पी पी किसनावत ने महिला गवाह को पक्ष द्रोही घोषित किया, क्योंकि वह महिला गवाह प्रकरण के मुख्य अभियुक्त की सास थी. अभियोजन की ओर से 222 दस्तावेज साक्ष्य प्रस्तुत करवाए गए.

इसे भी पढ़ें - Minor Girl Burnt Body : बकरियां चराने गई बालिका की कोयले की भट्टी में मिली जली लाश, 5 आरोपी डिटेन

स्पेशल पी पी ने कहा कि इस मामले में आज न्यायालय का फैसला आ सकता है. मामले की जांच कोटड़ी के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर बिश्नोई ने की थी, जिसकी मॉनिटरिंग एडीजी क्राइम दिनेश एम एन व अजमेर रेंज आईजी लता मनोज ने की थी.

ये था मामला : गौरतलब है कि शाहपुरा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में 2 अगस्त 2023 को एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां गिरडिया पंचायत क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की जो अपने खेत पर बकरियां चराने गई थी, उसके साथ गैंगरेप करके आरोपियों ने उसे जिंदा ही कोयले की भट्टी में डाल दिया था. नाबालिग लड़की जब शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने किशोरी की तलाश की. इस बीच उसके बॉडी के अवशेष 3 अगस्त की सुबह खेत पर संचालित कोयले की भट्टी में मिले. इसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश फैल गया था.

भीलवाड़ा. पिछले वर्ष 2 अगस्त को कोटड़ी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर जिंदा कोयले की भट्टी में जलाने के मामला सामने आया था. इस मामले में शनिवार को भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट दो में फैसला आ सकता है. इस मामले में 9 महिला-पुरुष पर मुकदमा चल रहा है. बता दें कि किशोरी बकरियां चलाने गई थी, तब उसके साथ गैंगरेप हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने उसे कोयले की भट्टी में डालकर जिंदा जला दिया था.

जयपुर निवासी विशेष लोक अभियोजक महावीर किसनावत ने बताया कि इस मामले में 9 महिला-पुरुष मुलजिमान की ट्रायल पॉक्सो कोर्ट 2 में सुनवाई जारी थी, जिसमें सरकार की ओर से 43 गवाहों के बयान पंजीबद्ध करवाए गए. इस मामले में एक महिला गवाह ने अभियोजन साक्ष्य के खिलाफ बयान दिया जिस पर स्पेशल पी पी किसनावत ने महिला गवाह को पक्ष द्रोही घोषित किया, क्योंकि वह महिला गवाह प्रकरण के मुख्य अभियुक्त की सास थी. अभियोजन की ओर से 222 दस्तावेज साक्ष्य प्रस्तुत करवाए गए.

इसे भी पढ़ें - Minor Girl Burnt Body : बकरियां चराने गई बालिका की कोयले की भट्टी में मिली जली लाश, 5 आरोपी डिटेन

स्पेशल पी पी ने कहा कि इस मामले में आज न्यायालय का फैसला आ सकता है. मामले की जांच कोटड़ी के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर बिश्नोई ने की थी, जिसकी मॉनिटरिंग एडीजी क्राइम दिनेश एम एन व अजमेर रेंज आईजी लता मनोज ने की थी.

ये था मामला : गौरतलब है कि शाहपुरा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में 2 अगस्त 2023 को एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां गिरडिया पंचायत क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की जो अपने खेत पर बकरियां चराने गई थी, उसके साथ गैंगरेप करके आरोपियों ने उसे जिंदा ही कोयले की भट्टी में डाल दिया था. नाबालिग लड़की जब शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने किशोरी की तलाश की. इस बीच उसके बॉडी के अवशेष 3 अगस्त की सुबह खेत पर संचालित कोयले की भट्टी में मिले. इसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश फैल गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.