ETV Bharat / state

अब नहीं चलेगी अंगूठा छाप हाजिरी, समय पर नहीं दिया दफ्तर में दर्शन तो हो जाएगा एक्शन - Biometric attendance is mandatory - BIOMETRIC ATTENDANCE IS MANDATORY

निजी और सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में लगभग सभी जगह बायोमिट्रिक अटेंडेंस सिस्टम काम कर रहा है. भिलाई स्टील प्लांट में भी 1 जुलाई से ये सिस्टम लागू होने जा रहा है. नए नियमों के तहत भिलाई स्टील प्लांट के कर्चमारी अब अपनी हाजिरी बायोमिट्रिक सिस्टम से दर्ज करेंगे. अब अंगूठा या दस्तखत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

biometrics attendance
अब नहीं चलेगी अंगूठा छाप हाजिरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 29, 2024, 4:20 PM IST

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारी यूनियन से जुड़े संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारी यूनियनों का कहना है कि वो भिलाई स्टील प्लांट में बायोमिट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू नहीं होने देंगे. अपनी नाराजगी को लेकर यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने बोरिया गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. प्लांट प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने वाले यूनियन नेताओं का आरोप था कि एरियर नहीं दिया जा रहा है इस पर बात नहीं करते हैं. नाराज कर्मचारियों की शिकायत थी कि एरियर का भुगतान बकाया है वो नहीं दिया जा रहा.

अब नहीं चलेगी अंगूठा छाप हाजिरी (ETV Bharat)

भिलाई स्टील प्लांट में 1 जुलाई से बायोमिट्रिक अटेंडेंस सिस्टम: बीएस प्लांट प्रबंधन ने एक जुलाई 2024 से बायोमिट्रिक अटेंडेंस मस्ट कर दिया है. 1 जुलाई ने नई व्यवस्था शुरु होने की खबर जैसे ही कर्चमारियों को लगी वो नाराज हो गए. कर्मचारी यूनियनों ने तुरंत प्लांट प्रबंधन के फैसले का विरोध शुरु कर दिया. बोरिया गेट पर सैंकड़ों की संख्या में कर्चमारी यूनियन नेताओं के साथ प्रदर्शन करने पहुंच गए.

''प्लांट के भीतर शौचालय तक की व्यवस्था वर्तमान में नहीं है. इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. भीषण गर्मी में कूलर तक की व्यवस्था नहीं कई गई. बीमार और जरुरत के वक्त रेस्ट रुम हो ये भी बंदोबस्त नहीं है. अधिकारियों के दफ्तर में शौचालय और एसी की सुविधा है. गेट के बाहर गाड़ियों की कतार खड़ी रहती है हादसे होते रहते हैं उनको रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जाता. हम बायोमिट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस के खिलाफ नहीं हैं. जो सुविधाएं पहले दी जानी चाहिए उसे बहाल किया जाए.'' - चन्ना केशवलू, बीएमएस यूनियन के महामंत्री

''सेल मैनेजमेंट हमारा वेज रिवीजन पूरा नहीं कर रहा है. लगभग 8 वर्षों से हमारा पे रिवीजन लंबित है. इसी बीच मनमानी रवैया अपनाते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने बायोमिट्रिक सिस्टम लागू किया गया है. हम बायोमिट्रिक सिस्टम के खिलाफ नहीं हैं नहीं हमारा प्रदर्शन इसके लिए हो रहा है. हम चाहते हैं कि हमारा पे रिवीजन जो सालों से अटका है उसे पहले पूरा किया जाए.'' - वंश बहादुर सिंह, इंटक यूनियन नेता

बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी: नाराज कर्मचारियों की दलील थी कि दफ्तर और कारखाने में जो सुविधाएं होनी चाहिए वो नहीं दी जा रही हैं. इसके बजाए बायोमिट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के जरिए लोगों को परेशान करने की तैयारी प्लांट प्रबंधन की ओर से की जा रही है. नाराज कर्मचारियों और यूनियनों ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर नया नियम लागू नहीं होने देंगे.

भिलाई स्टील प्लांट में सड़क पर उतरे ठेका कर्मी, जानिए किस वजह से कर्मियों ने रोका काम ? - Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में क्यों लागू हुआ नया नियम, ये खबर जानना आपके लिए है जरुरी - Those who wear helmets will get petrol
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा, कर्मचारी को फैक्ट्री के भीतर गाड़ी ने मारी टक्कर - Bhilai Steel Plant

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारी यूनियन से जुड़े संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारी यूनियनों का कहना है कि वो भिलाई स्टील प्लांट में बायोमिट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू नहीं होने देंगे. अपनी नाराजगी को लेकर यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने बोरिया गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. प्लांट प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने वाले यूनियन नेताओं का आरोप था कि एरियर नहीं दिया जा रहा है इस पर बात नहीं करते हैं. नाराज कर्मचारियों की शिकायत थी कि एरियर का भुगतान बकाया है वो नहीं दिया जा रहा.

अब नहीं चलेगी अंगूठा छाप हाजिरी (ETV Bharat)

भिलाई स्टील प्लांट में 1 जुलाई से बायोमिट्रिक अटेंडेंस सिस्टम: बीएस प्लांट प्रबंधन ने एक जुलाई 2024 से बायोमिट्रिक अटेंडेंस मस्ट कर दिया है. 1 जुलाई ने नई व्यवस्था शुरु होने की खबर जैसे ही कर्चमारियों को लगी वो नाराज हो गए. कर्मचारी यूनियनों ने तुरंत प्लांट प्रबंधन के फैसले का विरोध शुरु कर दिया. बोरिया गेट पर सैंकड़ों की संख्या में कर्चमारी यूनियन नेताओं के साथ प्रदर्शन करने पहुंच गए.

''प्लांट के भीतर शौचालय तक की व्यवस्था वर्तमान में नहीं है. इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. भीषण गर्मी में कूलर तक की व्यवस्था नहीं कई गई. बीमार और जरुरत के वक्त रेस्ट रुम हो ये भी बंदोबस्त नहीं है. अधिकारियों के दफ्तर में शौचालय और एसी की सुविधा है. गेट के बाहर गाड़ियों की कतार खड़ी रहती है हादसे होते रहते हैं उनको रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जाता. हम बायोमिट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस के खिलाफ नहीं हैं. जो सुविधाएं पहले दी जानी चाहिए उसे बहाल किया जाए.'' - चन्ना केशवलू, बीएमएस यूनियन के महामंत्री

''सेल मैनेजमेंट हमारा वेज रिवीजन पूरा नहीं कर रहा है. लगभग 8 वर्षों से हमारा पे रिवीजन लंबित है. इसी बीच मनमानी रवैया अपनाते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने बायोमिट्रिक सिस्टम लागू किया गया है. हम बायोमिट्रिक सिस्टम के खिलाफ नहीं हैं नहीं हमारा प्रदर्शन इसके लिए हो रहा है. हम चाहते हैं कि हमारा पे रिवीजन जो सालों से अटका है उसे पहले पूरा किया जाए.'' - वंश बहादुर सिंह, इंटक यूनियन नेता

बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी: नाराज कर्मचारियों की दलील थी कि दफ्तर और कारखाने में जो सुविधाएं होनी चाहिए वो नहीं दी जा रही हैं. इसके बजाए बायोमिट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के जरिए लोगों को परेशान करने की तैयारी प्लांट प्रबंधन की ओर से की जा रही है. नाराज कर्मचारियों और यूनियनों ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर नया नियम लागू नहीं होने देंगे.

भिलाई स्टील प्लांट में सड़क पर उतरे ठेका कर्मी, जानिए किस वजह से कर्मियों ने रोका काम ? - Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में क्यों लागू हुआ नया नियम, ये खबर जानना आपके लिए है जरुरी - Those who wear helmets will get petrol
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा, कर्मचारी को फैक्ट्री के भीतर गाड़ी ने मारी टक्कर - Bhilai Steel Plant
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.