रुद्रप्रयाग: जनपद के नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा लस्या विकासखंड जखोली की कुमारी भारती राणा के अखिल भारतीय सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा में क्वालीफाई करने से क्षेत्र में खुशी की लहर है. विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रीय जनता ने हर्ष व्यक्त करते हुए भारती को बधाई दी है.
भारती राणा का सैनिक स्कूल में एडमिशन: कुमारी भारती नागेंद्र इंका बजीरा में कक्षा 8वीं में पढ़ रही है. बेटी की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. भारती राणा जखोली के बजीरा लस्या की मूल निवासी हैं. बचपन से ही मेधावी रही इस छात्रा की इच्छा सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रही है. भारती के पिता सतीश राणा नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता ग्राम पंचायत बजीरा लस्या की पूर्व प्रधान रह चुकी हैं. माता पिता ने भी भारती को हरसंभव मदद दी. शिक्षकों और माता-पिता के सहयोग से भारती राणा ने सैनिक स्कूल एग्जॉम क्वालीफाई पास किया है.
भारती की सफलता से इलाके में खुशी का माहौल: एक ओर जहां बेटी की सफलता पर माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे, वहीं उसके विद्यालय के लोग भी उत्साहित हैं. भारती राणा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की संस्थापक व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रधानाचार्य रतनमणी काला, शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, रश्मि नेगी, भरत सिंह चौहान, प्रीति बिष्ट, गौतम भट्ट, अनिल कुमार स्नेही, उत्तमा, ज्योति, योगेश उनियाल, देवेंद्र सिंह चौहान, सतीश राणा, धनी लाल, कमल लाल, मोर सिंह, विजयलक्ष्मी सहित समस्त स्टाफ ने उनको शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश के आदित्य रयाल ने तीर्थनगरी का नाम किया रोशन, RIMC देहरादून में हुआ चयन