ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग की भारती राणा ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता, इलाके में खुशी की लहर - Bharti Rana of Rudraprayag

Bharti Rana passed entrance examination of Sainik School उत्तराखंड की बेटियां सेना में करियर बनाने को लेकर बढ़-बढ़कर पढ़ाई कर रही हैं. रुद्रप्रयाग की भारती राणा ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास की है. भारती रुद्रप्रयाग जिले के नागेंद्र राजकीय इंटर कॉलेज में 8वीं की छात्रा हैं. उनकी इस सफलता से इलाके के लोग खुश हैं.

Bharti Rana
रुद्रप्रयाग समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 11:32 AM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद के नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा लस्या विकासखंड जखोली की कुमारी भारती राणा के अखिल भारतीय सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा में क्वालीफाई करने से क्षेत्र में खुशी की लहर है. विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रीय जनता ने हर्ष व्यक्त करते हुए भारती को बधाई दी है.

भारती राणा का सैनिक स्कूल में एडमिशन: कुमारी भारती नागेंद्र इंका बजीरा में कक्षा 8वीं में पढ़ रही है. बेटी की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. भारती राणा जखोली के बजीरा लस्या की मूल निवासी हैं. बचपन से ही मेधावी रही इस छात्रा की इच्छा सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रही है. भारती के पिता सतीश राणा नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता ग्राम पंचायत बजीरा लस्या की पूर्व प्रधान रह चुकी हैं. माता पिता ने भी भारती को हरसंभव मदद दी. शिक्षकों और माता-पिता के सहयोग से भारती राणा ने सैनिक स्कूल एग्जॉम क्वालीफाई पास किया है.

भारती की सफलता से इलाके में खुशी का माहौल: एक ओर जहां बेटी की सफलता पर माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे, वहीं उसके विद्यालय के लोग भी उत्साहित हैं. भारती राणा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की संस्थापक व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रधानाचार्य रतनमणी काला, शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, रश्मि नेगी, भरत सिंह चौहान, प्रीति बिष्ट, गौतम भट्ट, अनिल कुमार स्नेही, उत्तमा, ज्योति, योगेश उनियाल, देवेंद्र सिंह चौहान, सतीश राणा, धनी लाल, कमल लाल, मोर सिंह, विजयलक्ष्मी सहित समस्त स्टाफ ने उनको शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश के आदित्य रयाल ने तीर्थनगरी का नाम किया रोशन, RIMC देहरादून में हुआ चयन

रुद्रप्रयाग: जनपद के नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा लस्या विकासखंड जखोली की कुमारी भारती राणा के अखिल भारतीय सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा में क्वालीफाई करने से क्षेत्र में खुशी की लहर है. विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रीय जनता ने हर्ष व्यक्त करते हुए भारती को बधाई दी है.

भारती राणा का सैनिक स्कूल में एडमिशन: कुमारी भारती नागेंद्र इंका बजीरा में कक्षा 8वीं में पढ़ रही है. बेटी की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. भारती राणा जखोली के बजीरा लस्या की मूल निवासी हैं. बचपन से ही मेधावी रही इस छात्रा की इच्छा सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रही है. भारती के पिता सतीश राणा नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता ग्राम पंचायत बजीरा लस्या की पूर्व प्रधान रह चुकी हैं. माता पिता ने भी भारती को हरसंभव मदद दी. शिक्षकों और माता-पिता के सहयोग से भारती राणा ने सैनिक स्कूल एग्जॉम क्वालीफाई पास किया है.

भारती की सफलता से इलाके में खुशी का माहौल: एक ओर जहां बेटी की सफलता पर माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे, वहीं उसके विद्यालय के लोग भी उत्साहित हैं. भारती राणा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की संस्थापक व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रधानाचार्य रतनमणी काला, शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, रश्मि नेगी, भरत सिंह चौहान, प्रीति बिष्ट, गौतम भट्ट, अनिल कुमार स्नेही, उत्तमा, ज्योति, योगेश उनियाल, देवेंद्र सिंह चौहान, सतीश राणा, धनी लाल, कमल लाल, मोर सिंह, विजयलक्ष्मी सहित समस्त स्टाफ ने उनको शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश के आदित्य रयाल ने तीर्थनगरी का नाम किया रोशन, RIMC देहरादून में हुआ चयन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.