भरतपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित की जा रही सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में भरतपुर जिले के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित गुप्ता का चयन किया गया है. यह चैलेंजर ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम चयन के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राजस्थान रणजी टीम में चयन किया जाएगा.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि मोहित का राजस्थान बी टीम में चयन हुआ है. यह चैलेंजर ट्रॉफी 26 सितंबर से जयपुर में एक दिवसीय फॉरमेट के आधार आयोजित की जाएगी. मोहित ने पूर्व में आरसीए द्वारा आयोजित की गई राज्यस्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के तीन मैचों में 9 विकेट लिए और एक मैच में सर्वाधिक 6 विकेट भी लिए. मोहित की इसी परफॉर्मेंस के आधार पर सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ है.
पढ़ें: मकराना के मोहम्मद कैफ का अंडर 17 आयुवर्ग भारतीय फुटबॉल टीम में चयन, भूटान में खेलेंगे
तिवारी ने बताया कि इस चैलेंजर ट्रॉफी में पूरे राजस्थान के बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर कुल 6 टीम बनाई गई है. इसी चैलेंजर ट्रॉफी की परफॉर्मेंस के आधार पर राजस्थान की रणजी ट्रॉफी के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन भी किया जाएगा.
पढ़ें: जतिन व गुलाब सिंह का राज्य स्तरीय अंडर- 19 क्रिकेट शिविर के लिए चयन
भरतपुर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित गुप्ता का सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में चयन होने पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. मोहित के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, सियाराम लंकेश, प्रेम सिंह, पंकज गोयल, संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, संजीव चीनिया आदि ने मोहित को शुभकामनाएं दी हैं.