गिरिडीहः 14 अगस्त की तारीख त्रासदी का दिन है. इस दिन लाखों लोग मारे गए. लाखों बेघर हो गए और कई लोग परिवार से बिछड़ गए. अपने निजी स्वार्थ के लिए देश का बंटवारा करने वाले लोग आज भी समाज का बांटने में जुटे हैं. ऐसे लोगों की मंशा कभी भी देश को एकजुट देखने की नहीं है. देश को फिर से विभाजन जैसी त्रासदी न देखना पड़े इसके लिए संगोष्ठी आयोजित कर विभाजन की त्रासदी के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. उक्त बातें कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को गिरिडीह में कही. वो भाजपा द्वारा आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर संगोष्ठी में उक्त बातें कही.
चुनाव सिर पर तो हेमंत सोरेन को याद आ रही हैं घोषणाएं
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि साढ़े चार साल से अधिक समय तक हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता में रही लेकिन अपनी घोषणा को कभी भी पूरा नहीं किया. सत्ता में आने से पहले कहा था कि हरेक परिवार को चूल्हा खर्चा के तौर पर हर महीने पैसा दिया जाएगा. वादा पूरा नहीं किया गया. यह सरकार साढ़े चार साल तक लूटने व छलने में लगी रही. न युवाओं को नौकरी दी गई और न ही बेरोजगारी भत्ता. अनुबंधकर्मियों को नियमित करने का वादा भी इस सरकार ने पूरा नहीं किया. चुनाव का समय आने पर यह सरकार नई नई घोषणा कर रही है. मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को परेशान किया जा रहा है. महिलाएं काम काज छोड़कर, खेती-बारी छोड़कर शिविर में जा रही हैं और दिन-दिन भर बैठकर वापस लौट जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः
राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ खूंटी में भाजपा की आक्रोश रैली, समाहरणालय के समीप धरना-प्रदर्शन