ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने खटिए पर बैठकर तेजस्वी संग खाया लिट्टी चोखा, कैमूर के लिए हुए रवाना

Rahul Gandhi In Bihar: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रोहतास पहुंचे. जहां उन्होंने खटिया पर बैठ किसानों की बात सुनी. वहीं, कार्यक्रम के अंत में राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिट्टी चोखा का आनंद लिया.

Bharat Jodo Nyay Yatra
राहुल गांधी ने खाया लिट्टी चोखा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 2:30 PM IST

रोहतास: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले है. इसी क्रम में शुकवार 16 फरवरी को उन्होंने रोहतास में जनता को संबोधन किया. जहां उन्होंने एक बार फिर से मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने रोहतास के चेनारी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ किसान न्याय महापंचायत लगाई. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी. साथ ही किसानों की एमएसपी की गारंटी की बात की.

किसानों की जमीन छीन रही सरकार: उन्होंने कहा कि किसानों की आय को जल्द से जल्द चार गुणा किया जाए. देश में किसानों की जमीन छीनी जा रही है. साथ ही उन्हें मुआवजा तक नहीं मिल रहा हैं. कांग्रेस ने किसान अधिग्रहण बिल लाया था, लेकिन मोदी सरकार ने उसे बंद कर दिया. ऐसे में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों के लिए नया कानून लाकर बाजार दर से 4 गुना अधिक मुआवजा दिलाएंगे.

मेनिफेस्टो में उठाया क्रन्तिकारी कदम: उन्होंने कहा कि देश में किसानों को धान गेहूं तथा अरहर जैसी फसलों की भी सही कीमत नहीं मिल रही हैं. हमारी सरकार बनने पर मेनिफेस्टो में किसानों के हित में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए लीगल गारंटी एमएसपी लागू की जाएगी. किसानों ने कांग्रेस पार्टी से जो कुछ भी मांगा, चाहे वह कर्ज माफी हो, एमएसपी हो या फिर हरित क्रांति हो हम कभी पीछे नहीं हटे. हमेशा किसानों की हितों की रक्षा की.

"कांग्रेस ने किसान अधिग्रहण बिल लाया था, लेकिन मोदी सरकार ने उसे बंद कर दिया. किसानों ने कांग्रेस पार्टी से जो कुछ भी मांगा, चाहे वह कर्ज माफी हो, एमएसपी हो या फिर हरित क्रांति हो हम कभी पीछे नहीं हटे. हमने हमेशा किसानों की हितों की रक्षा की. हम अपनी सरकार में किसानों के लिए नया कानून लाकर बाजार दर से 4 गुना अधिक मुआवजा दिलाएंगे." - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता.

राहुल गांधी के पीएम बनने के नारे लेग: इस किसान न्याय महापंचायत के दौरान राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे उन्हें देखकर कार्यकर्ता उत्साहित हो गए और नारा लगाने लगे कि देश का पीएम कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो. ऐसे में राहुल गांधी ने खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया. फिर खटिया पर बैठकर किसानों की बात सुनी. वहीं, कार्यक्रम के अंत में राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिट्टी चोखा और अचार का आनंद लिया. इसके बाद वे कैमूर के लिए रवाना हो गए.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद: उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों के हित की कोई बात नहीं कर रहा है. किसने की समस्याएं सबसे अधिक है. उसके लिए हम सबको मिलकर आवाज उठाना होगा. बता दें कि कार्यक्रम में जयराम रमेश, योगेंद्र यादव, कन्हैया कुमार, लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े- Rahul Gandhi Live : 'यह विकास नहीं, चोरी है' सासाराम में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

रोहतास: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले है. इसी क्रम में शुकवार 16 फरवरी को उन्होंने रोहतास में जनता को संबोधन किया. जहां उन्होंने एक बार फिर से मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने रोहतास के चेनारी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ किसान न्याय महापंचायत लगाई. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी. साथ ही किसानों की एमएसपी की गारंटी की बात की.

किसानों की जमीन छीन रही सरकार: उन्होंने कहा कि किसानों की आय को जल्द से जल्द चार गुणा किया जाए. देश में किसानों की जमीन छीनी जा रही है. साथ ही उन्हें मुआवजा तक नहीं मिल रहा हैं. कांग्रेस ने किसान अधिग्रहण बिल लाया था, लेकिन मोदी सरकार ने उसे बंद कर दिया. ऐसे में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों के लिए नया कानून लाकर बाजार दर से 4 गुना अधिक मुआवजा दिलाएंगे.

मेनिफेस्टो में उठाया क्रन्तिकारी कदम: उन्होंने कहा कि देश में किसानों को धान गेहूं तथा अरहर जैसी फसलों की भी सही कीमत नहीं मिल रही हैं. हमारी सरकार बनने पर मेनिफेस्टो में किसानों के हित में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए लीगल गारंटी एमएसपी लागू की जाएगी. किसानों ने कांग्रेस पार्टी से जो कुछ भी मांगा, चाहे वह कर्ज माफी हो, एमएसपी हो या फिर हरित क्रांति हो हम कभी पीछे नहीं हटे. हमेशा किसानों की हितों की रक्षा की.

"कांग्रेस ने किसान अधिग्रहण बिल लाया था, लेकिन मोदी सरकार ने उसे बंद कर दिया. किसानों ने कांग्रेस पार्टी से जो कुछ भी मांगा, चाहे वह कर्ज माफी हो, एमएसपी हो या फिर हरित क्रांति हो हम कभी पीछे नहीं हटे. हमने हमेशा किसानों की हितों की रक्षा की. हम अपनी सरकार में किसानों के लिए नया कानून लाकर बाजार दर से 4 गुना अधिक मुआवजा दिलाएंगे." - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता.

राहुल गांधी के पीएम बनने के नारे लेग: इस किसान न्याय महापंचायत के दौरान राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे उन्हें देखकर कार्यकर्ता उत्साहित हो गए और नारा लगाने लगे कि देश का पीएम कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो. ऐसे में राहुल गांधी ने खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया. फिर खटिया पर बैठकर किसानों की बात सुनी. वहीं, कार्यक्रम के अंत में राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिट्टी चोखा और अचार का आनंद लिया. इसके बाद वे कैमूर के लिए रवाना हो गए.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद: उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों के हित की कोई बात नहीं कर रहा है. किसने की समस्याएं सबसे अधिक है. उसके लिए हम सबको मिलकर आवाज उठाना होगा. बता दें कि कार्यक्रम में जयराम रमेश, योगेंद्र यादव, कन्हैया कुमार, लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े- Rahul Gandhi Live : 'यह विकास नहीं, चोरी है' सासाराम में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.