कैमूर : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कैमूर के मोहनिया पहुँचे कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर देश को लूटने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश और कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बीजेपी में खलबली मची हुई है. वहीं मोहनिया पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.
स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ः भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया पहुंचने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी पड़ी. आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी यात्रा में भाग लेने के लिए मोहनिया पहुंचे. दोनों नेताओं के स्वागत में हजारों कार्यकर्ता जुटे और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी पर देश को लूटने का आरोपःइस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश और कन्हैया कुमार ने प्रेंस-कांफ्रेंस की और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया.उन्होंने कहा कि " सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ये बात साफ हो गयी है इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के जरिये बीजेपी देश को लूट रही थी ". दोनों नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के बेरोजगारों, युवाओं, शोषितों, महिलाओ और गरीबों के अधिकार दिलाने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली है.
"जनता जाग चुकी है" कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि अब जनता जाग चुकी है, और इस बार केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी और बीजेपी का सफाया हो जाएगा. वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि "जनता समझ रही है कि केंद्र की बीजेपी सरकार उनके अधिकारों को कुचल रही है".
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने खटिए पर बैठकर तेजस्वी संग खाया लिट्टी चोखा, कैमूर के लिए हुए रवाना