भागलपुर: भागलपुर के विक्रमशिला पुल पर एक अजीबोगरीब हादसा हो गया. ट्रक और हाईवा की भीषण हादसे हो गया. मंगलवार को विक्रमशिला पुल पर भोर में एक हाईवा हवा में लटक गया. गनीमत रही कि नदी में मिनी हाइवा नहीं गिरा. वहीं घटना के बाद से जाम लग गया.
विक्रमशिला सेतु पर ट्रक और हाईवा की टक्कर: विक्रमशिला सेतु पर राहगीरों ने बताया कि भागलपुर की तरफ से जा रही गिट्टी लोड ट्रक व नवगछिया की तरफ से आ रही मिनी हाईवा में आमने-सामने टक्कर हो गई. ट्रक से टकराने के बाद मिनी हाईवा एक सो मीटर दूर जाकर रेलिंग से टकरा गया. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पूरी तरीके से अनियंत्रित होकर हाईवा में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मिनी हाईवा पुल से लटक गया.
ट्रक चालक फरार: विक्रमशिला सेतु पर राहगीरों ने बताया कि अहले सुबह 4 हादसा हुई है. ट्रक और हाईवा की जोरदार टक्कर में मिनी हाईवा का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर ट्रक चालक फरार हो गया.
पुल की कम चौड़ाई से हो रहा हादसा: बताया जा रहा कि भागलपुर का विक्रमशिला सेतु एक्सीडेंटल जोन के रूप में जाना जाता है. हर वर्ष यहां पर करीब 30 से अधिक एक्सीडेंटल केस देखने को मिलता है. इसकी वजह है पुल की चौड़ाई का कम होना. दो लेन का पुल होने से दो बड़ी वाहन के आवागमन में परेशानी बढ़ती है और इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.
"विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार की सुबह 4 हादसा हुई है. हादसे में मिनी हाईवा का चालक गंभीर रूप से जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि ट्रक का उपचालक छोड़कर ट्रक को फरार हो गए." - राहगीर
ये भी पढ़ें
भागलपुर: हाईवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती
सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, दरौंदा रेलवे ढाला के पास 15 फीट गड्ढे में पलटी कार
बक्सर में ट्रक-ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर, दोनों वाहनों के चालक समेत तीन लोगों की मौत