ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! भागलपुर में इन 2 रूटों पर बनेगा मेट्रो स्टेशन, अधिकारियों ने DM को सौंपी रिपोर्ट - BHAGALPUR METRO

भागलपुर मेट्रो परियोजना शहर की परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने को तैयार है. जानें दो रूटों पर कहां-कहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन. पढ़ें पूरी खबर.

Bhagalpur Metro
भागलपुर मेट्रो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 2:07 PM IST

भागलपुर: बिहार में भागलपुर मेट्रो परियोजना का शुरू हो गया है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और अन्य के समक्ष राइट्स लिमिटेड के पदाधिकारी राजीव कुमार तिवारी ने भागलपुर मेट्रो के लिए तैयार किए गए कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (CMP), अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट (AAR) और फैसिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट को पेश किया.

प्रथम फेज में जानें कहां चलेगी मेट्रो: राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी टीम शहर का सर्वेक्षण करते हुए आम लोगों की राय, ट्रैफिक सर्वे, टेक्निकल बिंदुओं और अन्य मानकों को पर ध्यान दिया है. जिसके तहत प्रथम फेज और द्वितीय फेज में प्रस्तावित मेट्रो का कॉरिडोर निर्धारित किया गया. प्रथम फेज 01 में सैदपुर से रेलवे जंक्शन भागलपुर तक मेट्रो लाइन दी जाएगी.

प्रथम फेज में यहां चलेगी मेट्रो: द्वितीय फेज 02 में रेलवे जंक्शन से चंपानगर तक और भागलपुर जंक्शन से वास्तु विहार तक मेट्रो लाइन होगी. इस मीटिंग में जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा मेट्रो के रूट लाइनिंग पर सुझाव दिया गया. उन्होंने कॉरिडोर प्रथम में मेट्रो सैदपुर- सबौर - भागलपुर- इंजीनियरिंग कॉलेज - जीरोमाईल - तिलकामांझी- भीखनपुर होते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन तक. वहीं भागलपुर रेलवे स्टेशन से ततारपुर - टीएनबी कॉलेज- नाथनगर से होते हुए चंपानगर तक के कार्यों को प्रथम चरण में करने का सुझाव दिया गया.

द्वितीय फेज में यहां होगा काम: कॉरिडोर द्वितीय में भागलपुर रेलवे स्टेशन - मुजाहिदपुर- महेशपुर - भैरोपुर से वास्तु विहार कॉलोनी तक के कार्यों को प्रथम चरण में करने का सुझाव दिया गया. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा कुछ अन्य मार्गों का सीएमपी, एएआर और फेसबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया. चंपानगर - पुरानी सराय - नूरपुर- दौबत - चौधरीडीह से कटारिया नदी तक अध्ययन कर द्वितीय चरण में कार्य करने का सुझाव है.

यहां भूमिगत स्टेशन बनाने का सुझाव: बैठक में उपस्थित पार्षदों के द्वारा द्वितीय चरण के लिए चंपानगर- बाईपास- कोहरा - शीतला स्थान चौक - मीरजान हाट से होते हुए भीखनपुर तक रूट निर्धारित करने का सुझाव दिया गया. टीएनबी कॉलेज के पास मेट्रो रेल स्टेशन को भूमिगत बनाए जाने का भी सुझाव है. राइट्स लिमिटेड के पदाधिकारी को इसके टेक्निकल फैसिलिटी को ध्यान में रखते हुए सीएमपी, एएआर और फेसबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए सुझाव दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

'पीएम मोदी ने मेरी खाली कड़ाही भर दी' बोले जीतन राम मांझी- 'मेट्रो सिटी के रूप में होगी गया की पहचान' - JITAN RAM MANJHI

यात्रीगण ध्यान दें ! 15 अगस्त से पटना के लोग ले सकेंगे मेट्रो सेवा का आनंद, बस इतना बाकी है काम - METRO TRAIN SERVICE

भागलपुर: बिहार में भागलपुर मेट्रो परियोजना का शुरू हो गया है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और अन्य के समक्ष राइट्स लिमिटेड के पदाधिकारी राजीव कुमार तिवारी ने भागलपुर मेट्रो के लिए तैयार किए गए कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (CMP), अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट (AAR) और फैसिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट को पेश किया.

प्रथम फेज में जानें कहां चलेगी मेट्रो: राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी टीम शहर का सर्वेक्षण करते हुए आम लोगों की राय, ट्रैफिक सर्वे, टेक्निकल बिंदुओं और अन्य मानकों को पर ध्यान दिया है. जिसके तहत प्रथम फेज और द्वितीय फेज में प्रस्तावित मेट्रो का कॉरिडोर निर्धारित किया गया. प्रथम फेज 01 में सैदपुर से रेलवे जंक्शन भागलपुर तक मेट्रो लाइन दी जाएगी.

प्रथम फेज में यहां चलेगी मेट्रो: द्वितीय फेज 02 में रेलवे जंक्शन से चंपानगर तक और भागलपुर जंक्शन से वास्तु विहार तक मेट्रो लाइन होगी. इस मीटिंग में जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा मेट्रो के रूट लाइनिंग पर सुझाव दिया गया. उन्होंने कॉरिडोर प्रथम में मेट्रो सैदपुर- सबौर - भागलपुर- इंजीनियरिंग कॉलेज - जीरोमाईल - तिलकामांझी- भीखनपुर होते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन तक. वहीं भागलपुर रेलवे स्टेशन से ततारपुर - टीएनबी कॉलेज- नाथनगर से होते हुए चंपानगर तक के कार्यों को प्रथम चरण में करने का सुझाव दिया गया.

द्वितीय फेज में यहां होगा काम: कॉरिडोर द्वितीय में भागलपुर रेलवे स्टेशन - मुजाहिदपुर- महेशपुर - भैरोपुर से वास्तु विहार कॉलोनी तक के कार्यों को प्रथम चरण में करने का सुझाव दिया गया. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा कुछ अन्य मार्गों का सीएमपी, एएआर और फेसबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया. चंपानगर - पुरानी सराय - नूरपुर- दौबत - चौधरीडीह से कटारिया नदी तक अध्ययन कर द्वितीय चरण में कार्य करने का सुझाव है.

यहां भूमिगत स्टेशन बनाने का सुझाव: बैठक में उपस्थित पार्षदों के द्वारा द्वितीय चरण के लिए चंपानगर- बाईपास- कोहरा - शीतला स्थान चौक - मीरजान हाट से होते हुए भीखनपुर तक रूट निर्धारित करने का सुझाव दिया गया. टीएनबी कॉलेज के पास मेट्रो रेल स्टेशन को भूमिगत बनाए जाने का भी सुझाव है. राइट्स लिमिटेड के पदाधिकारी को इसके टेक्निकल फैसिलिटी को ध्यान में रखते हुए सीएमपी, एएआर और फेसबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए सुझाव दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

'पीएम मोदी ने मेरी खाली कड़ाही भर दी' बोले जीतन राम मांझी- 'मेट्रो सिटी के रूप में होगी गया की पहचान' - JITAN RAM MANJHI

यात्रीगण ध्यान दें ! 15 अगस्त से पटना के लोग ले सकेंगे मेट्रो सेवा का आनंद, बस इतना बाकी है काम - METRO TRAIN SERVICE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.