ETV Bharat / state

भागलपुर के पूर्व डीएम सुब्रत सेन ने नए जिलाधिकारी को सौंपा पदभार, अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को कहा धन्यवाद - भागलपुर के पूर्व डीएम

Bhagalpur DM Subrata Sen: भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के तबादले के बाद नए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपना पदभार संभाला है. इस दौरान जाते-जाते सुब्रत कुमार सेन ने सभी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और आम लोगों को धन्यवाद दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 5:55 PM IST

भागलपुर: बिहार में नीतीश सरकार ने सियासी उलटफेर के बीच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जहां पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर समेत 5 जिलों के डीएम बदले गए हैं. इसमें भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन भी शामिल हैं.

नए डीएम ने पदभार संभाला: भागलपुर के पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन के तबादले के बाद नए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पदभार संभाल लिया है. ऐसे में उनके विदाई पर पुलिस प्रशासन समेत तमाम अधिकारी पहुंचे थे. बताया जा रहा कि भागलपुर के निवर्तमान में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी के रूप में हुआ है. सुब्रत कुमार सेन ने नए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी को जिलाधिकारी कार्यालय में अपना पदभार सोंपा.

डीएम ने योजनाओं को गिनाया: इस दौरान सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर में दिए गए तीन वर्ष और 27 दिनों के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि सभी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और आम लोगों के सहयोग से उनका कार्यकाल बेहतर रहा है. अपने कार्यकाल में किए गए विकास योजनाओं को गिनाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से विकास कार्य धरातल पर उतारा जा सका है. वहीं, उन्होंने भागलपुर वासियों को धन्यवाद देते हुए अलविदा कहा.

"मेरा 3 साल का कार्यकाल काफी अच्छा रहा. विक्रमशिला समानांतरपुर भोलानाथ पुल के अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू हुए, जिसमें लोगों का और पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है. चाहे चुनाव हो या बाढ़ पूरी टीम के सहयोग से सब अच्छे से गुजरा है." - सुब्रत कुमार सेन, डीएम

इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना प्राथमिकता: इधर, नए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी लोगों की मूलभूत समस्या पर कार्य करना और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम करना. उन्होंने बुके देकर डीएम सुब्रत कुमार सेन को शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़े- राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

भागलपुर: बिहार में नीतीश सरकार ने सियासी उलटफेर के बीच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जहां पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर समेत 5 जिलों के डीएम बदले गए हैं. इसमें भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन भी शामिल हैं.

नए डीएम ने पदभार संभाला: भागलपुर के पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन के तबादले के बाद नए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पदभार संभाल लिया है. ऐसे में उनके विदाई पर पुलिस प्रशासन समेत तमाम अधिकारी पहुंचे थे. बताया जा रहा कि भागलपुर के निवर्तमान में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी के रूप में हुआ है. सुब्रत कुमार सेन ने नए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी को जिलाधिकारी कार्यालय में अपना पदभार सोंपा.

डीएम ने योजनाओं को गिनाया: इस दौरान सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर में दिए गए तीन वर्ष और 27 दिनों के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि सभी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और आम लोगों के सहयोग से उनका कार्यकाल बेहतर रहा है. अपने कार्यकाल में किए गए विकास योजनाओं को गिनाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से विकास कार्य धरातल पर उतारा जा सका है. वहीं, उन्होंने भागलपुर वासियों को धन्यवाद देते हुए अलविदा कहा.

"मेरा 3 साल का कार्यकाल काफी अच्छा रहा. विक्रमशिला समानांतरपुर भोलानाथ पुल के अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू हुए, जिसमें लोगों का और पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है. चाहे चुनाव हो या बाढ़ पूरी टीम के सहयोग से सब अच्छे से गुजरा है." - सुब्रत कुमार सेन, डीएम

इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना प्राथमिकता: इधर, नए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी लोगों की मूलभूत समस्या पर कार्य करना और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम करना. उन्होंने बुके देकर डीएम सुब्रत कुमार सेन को शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़े- राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.