बैतूल : गुरुवार रात बैतूल नागपुर नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल, मृतक अपनी जिप्सी खराब होने के बाद रोड साइड लगाकर खड़े हुए थे कि तभी साईं खंडारा के पास लोहे के सरिए से भरा ट्रक आकर उनपर पलट गया. इससे सड़क किनारे खड़े दो लोगों की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है.
जैसे मौत को मिला बहाना
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक छिंदवाड़ा से वापस आ रहे थे. इनकी जिप्सी अचानक साईं खंडारा पर चलना बंद होई. परिजनों के मुताबिक गाड़ी खराब होने पर उन्होंने घर वालों को कॉल किया और मौके पर बुलाया था, कोई वहां पहुंचता उसके पहले ही लोहे के एंगल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित हुआ और पलट गया. ट्रक ठीक उसी जगह पलटा जहां दोनों खड़े थे. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से शवों को निकाला गया. घटना स्थल पर भारी मात्रा में लोहो के सरिए बिखर जाने से मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहा.
दोनों मृतक बैतूल से
एसपी निश्चल झरिया ने बताया, '' नागपुर हाईवे पर साईंखंडारा रोड पर एक लोहे का एंगल से भरा ट्रक पलट गया है. इस ट्रक के पलटने से सड़क किनारे खडे़ दो लोग दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों के शव निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद शव जिला अस्पताल भेजे गए हैं. मृतकों में बैतूल के देशबन्धु वार्ड निवासी 60 वर्षीय चंदन पिता तुलसीराम और सुनील बागडे़ निवासी कालापाठा शामिल हैं.
- शादी में डांस किया और आ गई मौत, 46 साल के टीचर की एक झटके में गई जान
- बैतूल में बेखौफ कोल माफिया, डूल्हारा में पहले करते हैं सुरंगें तैयार फिर निकालते हैं 'काला सोना'
- साइकिल चला रहे मासूम को कार ने कुचला, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
- नागपुर से भोपाल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 यात्री हुए घायल, 8 गंभीर