ETV Bharat / state

मुंबई से बैतूल पहुंचे 2 लोगों पर धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला - Betul Religion Conversion - BETUL RELIGION CONVERSION

बैतूल में कुछ लोगों पर धर्मांतरण का आरोप लगा है. यहां स्थानीय लोगों समेत मुंबई से पहुंचे 2 लोगों पर आरोप है कि वे आदिवासियों और दलितों को लालच देकर उनका धर्मांतरण करा रहे थे.

BETUL RELIGION CONVERSION
बैतूल में कुछ लोगों पर धर्मांतरण कराने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 6:54 PM IST

बैतूल: मुलताई थाना क्षेत्र में कुछ लोगों पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है. यहां के कुछ लोगों पर आरोप है कि चिचंड़ा गांव में एक खेत में कुछ आदिवासियों और दलितों को इकठ्ठा कर उन्हें लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस ने शिकायत के बाद 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनमें मुंबई के भी 2 लोग शामिल हैं.

मुंबई से बैतूल पहुंचे 2 लोगों पर धर्मांतरण का आरोप (ETV Bharat)

मुंबई से पहुंचे थे 2 लोग

चिचंड़ा गांव के अंकित कालभोर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि "उसे खेत में बनी झोपड़ी में बुलाया और उसे लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया. जब उसने मना किया उसके साथ धक्कामुक्की भी की गई. यहां गांव के ही मनोज परकड़े ने उसे मुंबई से पहुंचे 2 लोगों से मिलवाया. इन लोगों ने ईसाई धर्म को लेकर हिंदी में लिखी एक किताब भी उसे दी."

'ईसाई धर्म अपनाने का बनाया दबाव!'

मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि "अंकित कालभोर निवासी ग्राम चिचंड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम के निवासी मनोज वरकड़े और सुखवंती वरकड़े ने उसे खेत में बनी झोपड़ी में बुलाया. वह खेत में पहुंचा तो वहां 50 से 60 लोग इकठ्ठे थे. मनोज ने अंकित को मुंबई से आए फ्रांसिस गंडामन और जयस गंडामन से मिलाया. वहां रमेश अतुलकर, गणेश अतुलकर दोनों निवासी बैतूल भी मौजूद थे. चारों ने अंकित को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया. इन लोगों ने हिंदी में लिखी एक किताब भी अंकित को दी. अंकित ने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार किया तो उसके साथ सभी ने धक्का मुक्की की. इस दौरान वहां मौजूद युगल किशोर रबड़े और सुंदरलाल कालभोर ने बीच बचाव किया."

ये भी पढ़ें:

रतलाम में धर्मांतरण का खेल, आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

धर्मांतरण के लालच से दुकानदारों की उड़ी नींद, 20 लाख रुपये का मिला ऑफर

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि "धर्मांतरण किए जाने की जानकारी मिलने पर ग्राम चिचंड़ा में पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां 50 से 60 ग्रामीण एकत्रित थे. मनोज वरकड़े के घर में ये लोग इकठ्ठे थे. कुछ लोग बाहर से भी आए थे. सरपंच के द्वारा थाना मुलताई में मामला दर्ज करवाया गया है. 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें फ्रांसिस गंडामन ,जयस गंडामन दोनों मुंबई से पहुंचे थे. रमेश अतुलकर, गणेश अतुलकर दोनों निवासी बैतूल और मनोज वरकड़े और सुखवंती वरकड़े दोनों निवासी ग्राम चिचंड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है". घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, राजेंद्र ठाकुर सहित भाजपा नेता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे थे.

बैतूल: मुलताई थाना क्षेत्र में कुछ लोगों पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है. यहां के कुछ लोगों पर आरोप है कि चिचंड़ा गांव में एक खेत में कुछ आदिवासियों और दलितों को इकठ्ठा कर उन्हें लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस ने शिकायत के बाद 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनमें मुंबई के भी 2 लोग शामिल हैं.

मुंबई से बैतूल पहुंचे 2 लोगों पर धर्मांतरण का आरोप (ETV Bharat)

मुंबई से पहुंचे थे 2 लोग

चिचंड़ा गांव के अंकित कालभोर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि "उसे खेत में बनी झोपड़ी में बुलाया और उसे लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया. जब उसने मना किया उसके साथ धक्कामुक्की भी की गई. यहां गांव के ही मनोज परकड़े ने उसे मुंबई से पहुंचे 2 लोगों से मिलवाया. इन लोगों ने ईसाई धर्म को लेकर हिंदी में लिखी एक किताब भी उसे दी."

'ईसाई धर्म अपनाने का बनाया दबाव!'

मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि "अंकित कालभोर निवासी ग्राम चिचंड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम के निवासी मनोज वरकड़े और सुखवंती वरकड़े ने उसे खेत में बनी झोपड़ी में बुलाया. वह खेत में पहुंचा तो वहां 50 से 60 लोग इकठ्ठे थे. मनोज ने अंकित को मुंबई से आए फ्रांसिस गंडामन और जयस गंडामन से मिलाया. वहां रमेश अतुलकर, गणेश अतुलकर दोनों निवासी बैतूल भी मौजूद थे. चारों ने अंकित को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया. इन लोगों ने हिंदी में लिखी एक किताब भी अंकित को दी. अंकित ने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार किया तो उसके साथ सभी ने धक्का मुक्की की. इस दौरान वहां मौजूद युगल किशोर रबड़े और सुंदरलाल कालभोर ने बीच बचाव किया."

ये भी पढ़ें:

रतलाम में धर्मांतरण का खेल, आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

धर्मांतरण के लालच से दुकानदारों की उड़ी नींद, 20 लाख रुपये का मिला ऑफर

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि "धर्मांतरण किए जाने की जानकारी मिलने पर ग्राम चिचंड़ा में पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां 50 से 60 ग्रामीण एकत्रित थे. मनोज वरकड़े के घर में ये लोग इकठ्ठे थे. कुछ लोग बाहर से भी आए थे. सरपंच के द्वारा थाना मुलताई में मामला दर्ज करवाया गया है. 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें फ्रांसिस गंडामन ,जयस गंडामन दोनों मुंबई से पहुंचे थे. रमेश अतुलकर, गणेश अतुलकर दोनों निवासी बैतूल और मनोज वरकड़े और सुखवंती वरकड़े दोनों निवासी ग्राम चिचंड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है". घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, राजेंद्र ठाकुर सहित भाजपा नेता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे थे.

Last Updated : Aug 30, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.