ETV Bharat / state

कहीं जाने का बना रहे हैं प्लान तो देख लें कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट, 8 गाड़ियां डायवर्ट - Railway Cancelled 17 Trains - RAILWAY CANCELLED 17 TRAINS

भारतीय रेल में रोजाना लाखों की संख्या लोग यात्रा करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. ऐसे में यदि आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले रेलवे के द्वारा कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची देख लें, क्योंकि इंटरलाकिंग कार्य के चलते 17 ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही कई गाड़ियों के मार्ग में बदलाव भी किए गए हैं.

RAILWAYS CANCELED 17 TRAINS
17 ट्रेनों को किया गया रद्द (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 4:24 PM IST

बैतूल: रेलवे के द्वारा लोगों की यात्रा शानदार और सुगमता भरी रहे इसको लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसी तरह प्री-नान और नान-इंटरलाकिंग कार्य के चलते 21 सितंबर से 28 अक्टूबर के बीच कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह कार्य दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-बल्लारशाह सेक्शन के अंतर्गत वारंगल-काजीपेट-हासनपरथी रोड स्टेशन के मध्य चौथी लाइन के कनेक्शन हेतु किया जा रहा है. साथ ही रेलवे के द्वारा 8 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है.

देखिए रद्द की गई ट्रेनों को सूची

  1. ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर-कोचुवेली 22, 26, 27, 29 सितंबर व 3 और 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  2. ट्रेन क्रमांक 12512 कोचुवेली-गोरखपुर 24, 25, 29 सितंबर, व 1, 2 और 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  3. ट्रेन क्रमांक 12521 बरौनी-एर्नाकुलम 23 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी.
  4. ट्रेन क्रमांक 12522 बरौनी-एर्नाकुलम 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  5. ट्रेन क्रमांक 12643 त्रिवेंद्रम- निजामुद्दीन 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  6. ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  7. ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  8. ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 1 और 08 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  9. ट्रेन क्रमांक 12647 कोयंबतूर-निजामुद्दीन कांगो एक्सप्रेस 29 सितंबर व 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  10. ट्रेन क्रमांक 12648 निजामुद्दीन-कोयंबटूर कांगो एक्सप्रेस 2 सितंबर और 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  11. ट्रेन क्रमांक 16031 मद्रास-जम्मू तवी 22, 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  12. ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मू तवी-चेन्नई जयंती एक्सप्रेस 27 सितंबर और 4, 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  13. ट्रेन क्रमांक 22353 पटना-बैंगलोर 26 सितंबर को रद्द रहेगी.
  14. ट्रेन क्रमांक 22354 बैंगलोर-पटना 29 सितंबर को रद्द रहेगी.
  15. ट्रेन क्रमांक 22645 इंदौर-कोचुवेली 23 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी.
  16. ट्रेन क्रमांक 22646 कोचुवेली-इंदौर 21 सितंबर और 28 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  17. ट्रेन क्रमांक 12968 जयपुर-चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें:

तीर्थ स्थलों के दर्शन का सुनहरा मौका, फुल फैसिलिटी के साथ चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें ये डेट

यात्रा का प्लान है तो पहले देख लें ट्रेनों की स्थिति, दिल्ली हरियाणा की ओर जाने वाली गाड़ियां निरस्त

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव

  • ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 23, 27, 30 सितंबर और 4 अक्टूबर को अपने नियमित मार्ग बल्लारशाह-नागपुर के बजाय रायपुर, नागपुर होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25, 29 सितंबर और 2, 6 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह के बजाय नागपुर, रायपुर होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 5 अक्टूबर को नागपुर-बल्लारशाह की बजाय नागपुर निजामाबाद होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12791 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह की बजाय नागपुर-निजामाबाद होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12792 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग बल्लारशाह-नागपुर के बजाय निजामाबाद-नागपुर होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर 1 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह की बजाय नागपुर-निजामाबाद होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद 2 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह की बजाय नागपुर-निजामाबाद होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर-कोचुवेली 6 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग इटारसी-नागपुर के बजाय इटारसी-खंडवा-मनमाड होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को अपने प्रस्थान स्टेशन से 120 मिनट देरी से स्टार्ट की जाएगी.

बैतूल: रेलवे के द्वारा लोगों की यात्रा शानदार और सुगमता भरी रहे इसको लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसी तरह प्री-नान और नान-इंटरलाकिंग कार्य के चलते 21 सितंबर से 28 अक्टूबर के बीच कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह कार्य दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-बल्लारशाह सेक्शन के अंतर्गत वारंगल-काजीपेट-हासनपरथी रोड स्टेशन के मध्य चौथी लाइन के कनेक्शन हेतु किया जा रहा है. साथ ही रेलवे के द्वारा 8 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है.

देखिए रद्द की गई ट्रेनों को सूची

  1. ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर-कोचुवेली 22, 26, 27, 29 सितंबर व 3 और 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  2. ट्रेन क्रमांक 12512 कोचुवेली-गोरखपुर 24, 25, 29 सितंबर, व 1, 2 और 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  3. ट्रेन क्रमांक 12521 बरौनी-एर्नाकुलम 23 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी.
  4. ट्रेन क्रमांक 12522 बरौनी-एर्नाकुलम 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  5. ट्रेन क्रमांक 12643 त्रिवेंद्रम- निजामुद्दीन 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  6. ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  7. ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  8. ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 1 और 08 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  9. ट्रेन क्रमांक 12647 कोयंबतूर-निजामुद्दीन कांगो एक्सप्रेस 29 सितंबर व 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  10. ट्रेन क्रमांक 12648 निजामुद्दीन-कोयंबटूर कांगो एक्सप्रेस 2 सितंबर और 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  11. ट्रेन क्रमांक 16031 मद्रास-जम्मू तवी 22, 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  12. ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मू तवी-चेन्नई जयंती एक्सप्रेस 27 सितंबर और 4, 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  13. ट्रेन क्रमांक 22353 पटना-बैंगलोर 26 सितंबर को रद्द रहेगी.
  14. ट्रेन क्रमांक 22354 बैंगलोर-पटना 29 सितंबर को रद्द रहेगी.
  15. ट्रेन क्रमांक 22645 इंदौर-कोचुवेली 23 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी.
  16. ट्रेन क्रमांक 22646 कोचुवेली-इंदौर 21 सितंबर और 28 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  17. ट्रेन क्रमांक 12968 जयपुर-चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें:

तीर्थ स्थलों के दर्शन का सुनहरा मौका, फुल फैसिलिटी के साथ चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें ये डेट

यात्रा का प्लान है तो पहले देख लें ट्रेनों की स्थिति, दिल्ली हरियाणा की ओर जाने वाली गाड़ियां निरस्त

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव

  • ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 23, 27, 30 सितंबर और 4 अक्टूबर को अपने नियमित मार्ग बल्लारशाह-नागपुर के बजाय रायपुर, नागपुर होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25, 29 सितंबर और 2, 6 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह के बजाय नागपुर, रायपुर होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 5 अक्टूबर को नागपुर-बल्लारशाह की बजाय नागपुर निजामाबाद होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12791 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह की बजाय नागपुर-निजामाबाद होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12792 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग बल्लारशाह-नागपुर के बजाय निजामाबाद-नागपुर होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर 1 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह की बजाय नागपुर-निजामाबाद होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद 2 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह की बजाय नागपुर-निजामाबाद होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर-कोचुवेली 6 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग इटारसी-नागपुर के बजाय इटारसी-खंडवा-मनमाड होकर जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को अपने प्रस्थान स्टेशन से 120 मिनट देरी से स्टार्ट की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.