ETV Bharat / state

सड़क के अभाव में घर तक नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, गर्भवती को खटिया पर लेटाकर चले परिजन, एंबुलेंस में डिलेवरी - Woman Child Born in Ambulance

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 12:48 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. सड़क न होने के चलते एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी. जिसके चलते परिजन गर्भवती महिला को खाटिया के सहारे लेकर रोड पर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचे. लेकिन महिला ने अस्तपाल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दे दिया.

betul pregnant woman carried on cot
खटिया पर लादकर गर्भवती को लेकर पहुंचे ग्रामीण (ETV Bharat)

बैतूल: जिले के शाहपुर तहसील के मौखामाल ग्राम पंचायत छितरीबढ़ गांव में सड़क नहीं होने से घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. जिसके कारण परिजन गर्भवती महिला को खटिया पर लेटा कर खटिया को कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर चलकर एंबुलेंस तक लेकर गए. वहीं, देरी के कारण अस्पताल पहुंचने के पहले ही एंबुलेंस में ही महिला की डिलेवरी हो गई. महिला ने बेटे को जन्म दिया. वहीं, जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

सड़क न होने के चलते गांव तक नहीं पहुंच सकी एम्बुलेंस (ETV Bharat)

गांव नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, खाट पर लेकर चले परिजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौखामाल ग्राम पंचायत के छितरीबढ़ गांव में रविवार को दीना काकोडिया की पत्नी अंजू काकोडिया को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने 108 एंबुलेंस पर कॉल किया. 108 एंबुलेंस गांव पहुंची लेकिन दीना के घर तक की कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण परिजन ने गर्भवती महिला को खटिया पर लेट कर कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर तक चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे. जिसके बाद उसे शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था. वहीं अस्पताल पहुंचने के पूर्व एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी हो गई.

Also Read:

मुक्ति धाम की कठिन डगर, बारिश के मौसम में मोक्ष के लिए बहता नाला पार करते हैं जावद के रहवासी

प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला, एंबुलेंस नहीं कर सका नाला पार, ग्रामीणों ने इस तरह पहुंचाया अस्पताल

रीवा में सड़क कीचड़ में तब्दील, गांव में नहीं आ सकी एंबुलेंस, खाट पर लादकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

ग्राम पंचायत सचिव बोले- सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है
मोखामाल ग्राम पंचायत के सचिव रजनीकांत शुक्ला ने बताया कि, ''सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया है. जल्दी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.'' बता दें कि इससे पहले भी जिले में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लेकिन बावजूद इसके व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

बैतूल: जिले के शाहपुर तहसील के मौखामाल ग्राम पंचायत छितरीबढ़ गांव में सड़क नहीं होने से घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. जिसके कारण परिजन गर्भवती महिला को खटिया पर लेटा कर खटिया को कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर चलकर एंबुलेंस तक लेकर गए. वहीं, देरी के कारण अस्पताल पहुंचने के पहले ही एंबुलेंस में ही महिला की डिलेवरी हो गई. महिला ने बेटे को जन्म दिया. वहीं, जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

सड़क न होने के चलते गांव तक नहीं पहुंच सकी एम्बुलेंस (ETV Bharat)

गांव नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, खाट पर लेकर चले परिजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौखामाल ग्राम पंचायत के छितरीबढ़ गांव में रविवार को दीना काकोडिया की पत्नी अंजू काकोडिया को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने 108 एंबुलेंस पर कॉल किया. 108 एंबुलेंस गांव पहुंची लेकिन दीना के घर तक की कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण परिजन ने गर्भवती महिला को खटिया पर लेट कर कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर तक चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे. जिसके बाद उसे शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था. वहीं अस्पताल पहुंचने के पूर्व एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी हो गई.

Also Read:

मुक्ति धाम की कठिन डगर, बारिश के मौसम में मोक्ष के लिए बहता नाला पार करते हैं जावद के रहवासी

प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला, एंबुलेंस नहीं कर सका नाला पार, ग्रामीणों ने इस तरह पहुंचाया अस्पताल

रीवा में सड़क कीचड़ में तब्दील, गांव में नहीं आ सकी एंबुलेंस, खाट पर लादकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

ग्राम पंचायत सचिव बोले- सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है
मोखामाल ग्राम पंचायत के सचिव रजनीकांत शुक्ला ने बताया कि, ''सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया है. जल्दी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.'' बता दें कि इससे पहले भी जिले में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लेकिन बावजूद इसके व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

Last Updated : Aug 26, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.