बैतूल। जिले के सोनाघाटी क्षेत्र में असली सोना बताकर नकली बेच दिया. जब युवक ने विरोध जताया तो गोली मार दी गई. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक को नकली गिन्नी बेचने पर विवाद
बैतूल के सोनाघाटी में भोपाल से सोने की गिन्नी खरीदने आए एक युवक को नकली गिन्नी बेचने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद खरीददार ने गिन्नी लेने से इनकार कर दिया और अपने पैसे वापस मांगे. जिसके बाद गिन्नी बेचने वाले युवक ने युवक के पैर पर पिस्टल से हमला कर दिया. वहां से फरार हो गया. फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है.
असली बचाकर नकली गिन्नी बेची
जानकारी के अनुसार सूरज उम्र 23 वर्ष निवासी ईश्वर नगर भोपाल जो कि बैतूल में शाहरुख नामक युवक के पास सोने की गिन्नी खरीदने के लिए आया हुआ था. जहां पर उसकी शाहरुख से मुलाकात हुई और शाहरुख ने सूरज को एक सोने की गिन्नी दी. उसने कहा कि तुम इसे लेकर जाओ और किसी सोनार के पास चेक करवा लो की माल सही है या गलत. इसके बाद सूरज सोने की गिन्नी लेकर सोनार के पास गया और गिन्नी को चेक करवाया. जहां पर वह सोने की गिन्नी असली पाई गई. जिसके बाद सूरज सौदा करने के लिए शाहरुख के पास सोनाघाटी की तरफ गया. जहां पर शाहरुख ने सूरज को कपड़े में लपेटे हुई 40 से 50 सोने की गिन्नी दी. सूरज से डेढ़ लाख रुपए ले लिए और शाहरुख ने सूरज को कहा कि इस थोड़ी दूर जाने के बाद खोलना.
सूरज के पैर में आई गोली
जब सूरज ने उसे कपड़े की पोटली को खोलकर देखा तो उसमें गिन्नी तो थी पर वह नकली थी. जिसके बाद सूरज दोबारा शाहरुख के पास गया और कहा कि यह सोने की गिन्नी नकली है, मुझे अपना पैसा वापस चाहिए. इसके बाद दोनों ही युवकों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान शाहरुख के साथ मौजूद अन्य लोगों ने पहले उसकी पिटाई की और शाहरुख ने सूरज के पैर पर बंदूक से गोली मार दी. एक गोली सूरज के पैर के आर पार हो गई और सूरज घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया. शाहरुख वहां से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया.
यहां पढ़ें... |
पीड़ित ने राहगीरों से मांगी मदद
जब सूरज को होश आया तो उसने राहगीरों से सहायता मांगी और कहा कि मुझे अस्पताल छोड़ दो. राहगीरों ने सूरज की मदद करते हुए उसे जिला अस्पताल की गेट तक लाया और उसे गेट पर छोड़कर वहां से चले गए. इसके बाद इसकी सूचना अस्पताल चौकी को दी गई. अस्पताल चौकी ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली को दी. सूचना पर टीआई और पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और सूरज का बयान दर्ज किया गया है. कोतवाली टीआई आशीष पवार ने बताया कि पैर में दो जगह गोली मारी गई है. बयान की तस्दीक करने के साथ ही आरोपितों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल घायल युवक को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है. जहां पर डॉक्टर द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है जल्दी बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.