ETV Bharat / state

गुजरात के कच्छ से मुक्त बैतूल के बंधुआ मजदूरों ने सुनाई दिल दहलाने वाली आपबीती, ठेकेदार गिरफ्तार - Betul laborers freed - BETUL LABORERS FREED

बैतूल पुलिस ने गुजरात स्थित कच्छ की फैक्ट्री में काम करने वाले 7 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया है. इन मजदूरों से अमानवीय कार्य करवाया जा रहा था. मुक्त होकर बैतूल लौटे मजदूरों ने आपबीती सुनाई. संबंधित ठेकेदार को गिरफ्तार कर मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.

Betul laborers freed
बैतूल के बंधुआ मजदूरों को गुजरात के कच्छ से कराया मुक्त (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 11:33 AM IST

बैतूल। बैतूल जिले के मजदूरों को गुजरात की फैक्टरियों में बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया जा रहा है. इन मजदूरों से ठेकेदार मनमाना काम करवाते हैं. मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा गर्म तेल भरवाया जाता था. इससे हाथ जल जाते थे. इंकार करने पर मारपीट करते थे. बता दें कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले से हर साल हजारों मजदूरों को काम के लिए अलग अलग राज्यों में ले जाया जाता है लेकिन वहां इन मजदूरों के साथ अमानवीय बर्ताव की घटनाएं होती हैं.

बंधुआ मजदूरों ने सुनाई दिल दहलाने वाली आपबीती (ETV BHARAT)

गुजरात के कच्छ से 7 मजदूरों को छुड़वाया

गुजरात के कच्छ जिले से बैतूल के 7 मजदूरों को रेस्क्यू करके वापस लाया गया है. बैतूल वापस आए मजदूर संजू नर्रे ने बताया "गुजरात का एक ठेकेदार उन्हें ये कहकर अपने साथ ले गया था कि उन्हें केक बनाने वाली कम्पनी में नौकरी करना है. लेकिन कच्छ ले जाकर उन्हें धोखे से एक खाद्य तेल बनाने वाली कम्पनी में लगा दिया गया. कम्पनी में रोजाना मजदूरों से 10 से 12 घण्टे तक काम करवाया जाता था. गर्म तेल भरवाते थे. हाथ जल जाते थे. काम करने से मना करने पर मारपीट करते थे." देवेंद्र ने बताया "गर्म तेल और केमिकलों से मजदूरों को चर्मरोग होने लगे. उनका इलाज भी नहीं करवाया जाता था. कई बार मजदूरों को खाना खाने तक की रियायत नहीं दी जाती थी."

ये खबरें भी पढ़ें...

पिकअप में भरकर भोपाल से ललितपुर जा रहे थे मजदूर, गंजबासौदा के पास अंधे मोड़ पर मची चीख-पुकार

शिवपुरी में ठगों ने पुलिस बनकर दिया झांसा, बेटे के मोह में मजदूर हो गया ठगी का शिकार

18 हजार सैलरी का वादा, 5 हजार ही दिए

मजदूरों ने बताया कि हर मजदूर को 18 हजार प्रतिमाह तनख्वाह का वादा करके उन्हें केवल 4 से 5 हजार वेतन दिया जा रहा था. जब मजदूरों ने वापस लौटने की बात कही तो उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की जाने लगी. इसी बीच एक मजदूर कम्पनी से भागकर वापस बैतूल आया और एक एनजीओ की मदद से पुलिस प्रशासन को आपबीती सुनाई. बैतूल कलेक्टर और एसपी ने एक टीम बनाकर गुजरात भेजी और वहां से सभी 7 मजदूरों को रेस्क्यू कर वापस बैतूल लाया गया है. मजदूरों को गुजरात ले जाने वाले ठेकेदार जितेंद्र भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बैतूल। बैतूल जिले के मजदूरों को गुजरात की फैक्टरियों में बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया जा रहा है. इन मजदूरों से ठेकेदार मनमाना काम करवाते हैं. मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा गर्म तेल भरवाया जाता था. इससे हाथ जल जाते थे. इंकार करने पर मारपीट करते थे. बता दें कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले से हर साल हजारों मजदूरों को काम के लिए अलग अलग राज्यों में ले जाया जाता है लेकिन वहां इन मजदूरों के साथ अमानवीय बर्ताव की घटनाएं होती हैं.

बंधुआ मजदूरों ने सुनाई दिल दहलाने वाली आपबीती (ETV BHARAT)

गुजरात के कच्छ से 7 मजदूरों को छुड़वाया

गुजरात के कच्छ जिले से बैतूल के 7 मजदूरों को रेस्क्यू करके वापस लाया गया है. बैतूल वापस आए मजदूर संजू नर्रे ने बताया "गुजरात का एक ठेकेदार उन्हें ये कहकर अपने साथ ले गया था कि उन्हें केक बनाने वाली कम्पनी में नौकरी करना है. लेकिन कच्छ ले जाकर उन्हें धोखे से एक खाद्य तेल बनाने वाली कम्पनी में लगा दिया गया. कम्पनी में रोजाना मजदूरों से 10 से 12 घण्टे तक काम करवाया जाता था. गर्म तेल भरवाते थे. हाथ जल जाते थे. काम करने से मना करने पर मारपीट करते थे." देवेंद्र ने बताया "गर्म तेल और केमिकलों से मजदूरों को चर्मरोग होने लगे. उनका इलाज भी नहीं करवाया जाता था. कई बार मजदूरों को खाना खाने तक की रियायत नहीं दी जाती थी."

ये खबरें भी पढ़ें...

पिकअप में भरकर भोपाल से ललितपुर जा रहे थे मजदूर, गंजबासौदा के पास अंधे मोड़ पर मची चीख-पुकार

शिवपुरी में ठगों ने पुलिस बनकर दिया झांसा, बेटे के मोह में मजदूर हो गया ठगी का शिकार

18 हजार सैलरी का वादा, 5 हजार ही दिए

मजदूरों ने बताया कि हर मजदूर को 18 हजार प्रतिमाह तनख्वाह का वादा करके उन्हें केवल 4 से 5 हजार वेतन दिया जा रहा था. जब मजदूरों ने वापस लौटने की बात कही तो उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की जाने लगी. इसी बीच एक मजदूर कम्पनी से भागकर वापस बैतूल आया और एक एनजीओ की मदद से पुलिस प्रशासन को आपबीती सुनाई. बैतूल कलेक्टर और एसपी ने एक टीम बनाकर गुजरात भेजी और वहां से सभी 7 मजदूरों को रेस्क्यू कर वापस बैतूल लाया गया है. मजदूरों को गुजरात ले जाने वाले ठेकेदार जितेंद्र भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.