बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. जहां रानीपुर के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई है. रानीपुर पुलिस ने सोमवार को मृतकों के शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. वहीं शोभापुर कॉलोनी के पास जंगल में एक युवक का शव मिला. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि ''रानीपुर के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में सिंगर चावड़ी थाना चिचोली निवासी बाइक सवार 2 युवक संतराम पन्द्रम और हरिशंकर पन्द्रम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है''.
शादी में खाना बनाने जा रहे थे दोनों युवक
रानीपुर थाने के एएसआई दीपक मालवीय ने बताया कि ''बाइक सवार दोनों युवक बैतूल से शादी में खाना बनाने सारणी जा रहे थे. इसी दौरान रानीपुर में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.''
ये भी पढ़ें: सड़क हादसा: बारातियों से भरी कार बाइक से टकराकर पलटी, 16 लोग घायल शिकंजे में रेत माफिया: बैतूल में कलेक्टर ने पकड़ी 30 ट्रक अवैध रेत, पोकलेन मशीन और जीसीबी भी जब्त |
जंगल में मिला युवक का शव
दूसरा मामला भी घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र का है. जहां शोभापुर कॉलोनी क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव मिला है. पाथाखेड़ा पुलिस ने सोमवार सुबह घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है. पाथाखेड़ा पुलिस चौकी के एएसआई आरबी कुमरे ने बताया कि ''शोभापुर कॉलोनी में बिछुआ रोड पर जंगल में युवक का शव मिला था. शव की शिनाख्त शांति नगर सारणी निवासी राजवीर सिरसाम के रूप में हुई है. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.''