ETV Bharat / state

सोयाबीन का पौधा या अजूबा? इस वजह से दूर-दूर से देखने आ रहे लोग, कृषि वैज्ञानिक भी हैरान - Unique soybean plant in Betul

बैतूल में हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. यहां एक सोयबीन के पौधे की लंबाई 12 फीट हो गई है. आश्चर्य की बात यह है कि आमतौर पर सोयाबीन के पौधे की लंबाई 3 फीट होती है. यह पौधा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. कृषि वैज्ञानिक भी हैरान हैं और इसपर रिसर्च की बात कही है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 2:11 PM IST

12 FEET SOYBEAN PLANT IN BETUL
आशीष वर्मा 12 फीट के सोयाबीन के पौधे को दिखाते हुए (ETV Bharat)

बैतूल। जिले में एक अनोखी घटना सामने आई जिसे देखकर कृषि वैज्ञानिक भी हैरान हो गए. आमतौर पर 3 फीट तक का होने वाला सोयाबीन का पौधा 12 फीट का पेड़ बन गया है. इसके साथ ही पौधे में भरपूर फल भी लग गए हैं. 12 फीट का सोयाबीन का ऐसा पौधा देखकर किसान के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक भी हैरान हो गए हैं. आस-पास के किसानों के बीच में यह पौधा चर्चा का विषय बना हुआ है.

कृषि वैज्ञानिक भी हुए हैरान, बोले इसपर शोध होगी (ETV Bharat)

कैसे 12 फीट का हो गया पेड़?

बैतूल बाजार में चाय-पान की दुकान चलाने वाले आशीष वर्मा की दुकान के सामने पिछले दो सालों से सोयाबीन का पौधा है. आशीष वर्मा ने बीज अंकुरण देखने के लिए वहां पर कुछ बीज डाले थे. अंकुरण के बाद सोयाबीन का पौधा निकल आया और धीरे-धीरे यह बढ़कर 5 महीने में 12 फीट ऊंचा हो गया. 5 महीने बाद इस पौधे में सोयाबीन की फल्लियां लगी और एक पौधे में करीब आधा किलो सोयाबीन का उत्पादन पिछली बार हुआ था. 12 फीट का सोयाबीन का पौधा क्षेत्र के किसानों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बैतूल बाजार के उन्नत किसान अजय पटेल का कहना है कि, वो भी सोयाबीन की खेती करते हैं लेकिन अभी तक 12 फीट उंचाई वाला पौधा नहीं देखा है. यह अपने आप में आश्चर्य है.

यह भी पढ़ें:

मिट्टी से बना लड्डू बताएगा कब करनी है बोवनी, सोयाबीन की बुवाई में जल्दबाजी न करें किसान

'पीला सोना' भर देगा आपकी जेब, बंपर पैदावार के लिए अपनानी होगी ये टेक्निक

कृषि वैज्ञानिक भी हैरान

बैतूल बाजार के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विजय वर्मा भी इस पौधे को देखकर हैरान हैं. उनका कहना है, ''आमतौर पर 3 फीट की उंचाई वाला सोयाबीन का पौधा कैसे इतना बड़ा हो गया. पौधे में फल भी लग रहा है. हम इसका बीज लेकर इसपर रिसर्च करेंगे. इसके बीज को सोयाबीन अनुसंधान भेजा जायेगा और अगर सब कुछ ठीक रहा तो किसानों को आने वाले समय में सोयाबीन की एक लाभदायक प्रजाति मिल जाएगी.''

बैतूल। जिले में एक अनोखी घटना सामने आई जिसे देखकर कृषि वैज्ञानिक भी हैरान हो गए. आमतौर पर 3 फीट तक का होने वाला सोयाबीन का पौधा 12 फीट का पेड़ बन गया है. इसके साथ ही पौधे में भरपूर फल भी लग गए हैं. 12 फीट का सोयाबीन का ऐसा पौधा देखकर किसान के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक भी हैरान हो गए हैं. आस-पास के किसानों के बीच में यह पौधा चर्चा का विषय बना हुआ है.

कृषि वैज्ञानिक भी हुए हैरान, बोले इसपर शोध होगी (ETV Bharat)

कैसे 12 फीट का हो गया पेड़?

बैतूल बाजार में चाय-पान की दुकान चलाने वाले आशीष वर्मा की दुकान के सामने पिछले दो सालों से सोयाबीन का पौधा है. आशीष वर्मा ने बीज अंकुरण देखने के लिए वहां पर कुछ बीज डाले थे. अंकुरण के बाद सोयाबीन का पौधा निकल आया और धीरे-धीरे यह बढ़कर 5 महीने में 12 फीट ऊंचा हो गया. 5 महीने बाद इस पौधे में सोयाबीन की फल्लियां लगी और एक पौधे में करीब आधा किलो सोयाबीन का उत्पादन पिछली बार हुआ था. 12 फीट का सोयाबीन का पौधा क्षेत्र के किसानों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बैतूल बाजार के उन्नत किसान अजय पटेल का कहना है कि, वो भी सोयाबीन की खेती करते हैं लेकिन अभी तक 12 फीट उंचाई वाला पौधा नहीं देखा है. यह अपने आप में आश्चर्य है.

यह भी पढ़ें:

मिट्टी से बना लड्डू बताएगा कब करनी है बोवनी, सोयाबीन की बुवाई में जल्दबाजी न करें किसान

'पीला सोना' भर देगा आपकी जेब, बंपर पैदावार के लिए अपनानी होगी ये टेक्निक

कृषि वैज्ञानिक भी हैरान

बैतूल बाजार के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विजय वर्मा भी इस पौधे को देखकर हैरान हैं. उनका कहना है, ''आमतौर पर 3 फीट की उंचाई वाला सोयाबीन का पौधा कैसे इतना बड़ा हो गया. पौधे में फल भी लग रहा है. हम इसका बीज लेकर इसपर रिसर्च करेंगे. इसके बीज को सोयाबीन अनुसंधान भेजा जायेगा और अगर सब कुछ ठीक रहा तो किसानों को आने वाले समय में सोयाबीन की एक लाभदायक प्रजाति मिल जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.