बेतियाः पूरा परिवार सदमे में है. मां-पिता को तो पता तक नहीं है कि उनका बेटा विक्की मुंबई कैसे पहुंच गया जबकि वो तो कमाने के लिए जालंधर गया था. मां-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. दो छोटे-छोटे बच्चे कह रहे हैं कि उनके पिता कमाने गये हैं. जी हां, अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोपी बेतिया के विक्की का पूरा परिवार अब सलमान खान से ही विक्की को माफ करने की गुहार लगा रहा है.
देश में चर्चा का केंद्र बन गया है मसही गांवः पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड का एक छोटा गांव मसही आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना है. कारण है इस गांव के रहनेवाले विक्की गुप्ता और सागर पाल जिन्हें अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.मुंबई पुलिस की थ्योरी के मुताबिक "इन्होंने सलमान खान के घर पर फायरिंग की है और इनके तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं."
सदमे में विक्की के परिजनः सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोप में विक्की गुप्ता की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही परिवार को लगी, पूरा परिवार सन्न रह गया. उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर विक्की के साथ ऐसा क्यों हो गया ? विक्की की माता सुनीता देवी और पिता साहब गुप्ता बता रहे हैं कि "उनका बेटा जालंधर में काम करने गया था. उन्हें यह भी पता नहीं कि उनका बेटा मुंबई कब पहुंचा.?"
मां ने 5 दिनों से नहीं खाया खानाः विक्की की गिरफ्तारी के बाद घर का चूल्हा नहीं जला है. मां ने 5 दिनों से खाना नहीं खाया है. मां का कहना है कि" विक्की होली में घर आया था और उसके बाद कमाने के लिए चला गया. अब उन्हें पता नहीं कि वो वहां जाकर क्या कर रहा है, कहां रह रहा है ?" बात करते हुए मां का गला भर आता है.
पिता ने लगाई सलमान खान से गुहारः विक्की के पिता सलमान खान से अपने बेटे के गुनाहों की माफी मांग रहे हैं. पिता साहब गुप्ता सलमान खान से गुहार लगा रहा हैं कि "आपका दिल बड़ा है. आप भगवान हैं. हर बच्चों की गलती माफ की जाती है. हमारे बेटे को आप माफ कर दीजिए. भगवान ने आपको बहुत कुछ दिया है. हम गरीब हैं. हम खाना नहीं खा रहे हैं. हमारी इतनी हैसियत नहीं है कि हम आप से केस लड़ सके. अब आप ही हमारे सहारा हैं."
दो बच्चों का बाप है आरोपी विक्कीः विक्की के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. 3 साल की बेटी को पता ही नहीं है कि उसके पिता के साथ क्या हुआ है ? बेटी बता रही है कि "मेरे पापा कमाने गए हैं. वह जल्द आ जाएंगे." यह बात सुनकर विक्की का पूरा परिवार रोने लगता है.पत्नी को होश नहीं है कि पति जालंधर गया था कमाने और अब वो कैसे मुंबई पहुंच गया ?
मसही गांव आई थी मुंबई पुलिसः सलमान खान के घर पर फायरिंग होने और उस मामले में पश्चिमी चंपारण के मसही गांव के रहनेवाले विक्की गुप्ता और सागर पाल की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस मसही गांव भी आई थी और दोनों आरोपियों के परिजनों से लंबी पूछताछ की थी. हालांकि दोनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं निकला.
'सलमान की हत्या का इरादा था':इससे पहले, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक स्थानीय अदालत में खुलासा किया था कि "गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्धों का कथित तौर पर अभिनेता की हत्या करने का इरादा था. दोनों की पहचान विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में हुई है." गोलीबारी की इस घटना के बाद दोनों आरोपियों को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया था.
16 अप्रैल को अदालत में हुई पेशीः दोनों आरोपियों को 16 अप्रैल को मुंबई की एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. जहां पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने और हमले के पीछे का मास्टरमाइंड कौन था, इसका पता लगाने के लिए 14 दिन की हिरासत की मांग की थी. जिसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया था.
आरोपी ने बिहार में की शूटिंग की प्रैक्टिस : मुंबई क्राइम ब्रांच की मानें तो गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने गोलीबारी की घटना से चार दिन पहले मुंबई के पनवेल इलाके में सलमान खान के फार्महाउस की रेकी भी की थी. वहीं शूटर सागर पाल ने अन्य शूटरों के साथ बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में शूटिंग की प्रैक्टिस की थी. पुलिस के मुताबिक, घटना के समय विक्की गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहा था और पीछे बैठे सागर पाल ने अभिनेता के घर पर गोलियां चलाई थीं.