ETV Bharat / state

गुलाब जामुन है शुगर का जानी दुश्मन, दो टाइम खाएं और डायबिटीज भगाएं - DIABETES KILLER GULAB JAMUN FRUIT

Benefits of Gulab Jamun Fruit आपने गुलाब जामुन तो खूब खाए होंगे.लेकिन आज हम आपको जिस गुलाब जामुन के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे रस में नहीं डुबाया जाता. बल्कि आप इसे पेड़ से तोड़कर खा सकते हैं.अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन सा गुलाब जामुन है जो पेड़ पर लटकता है. तो जनाब गुलाब जामुन पेड़ में लटकता भी है और आपके मुंह में रस भी घोलता है. Gulab Jamun Fruit is enemy of sugar

Gulab Jamun Fruit is enemy of sugar
गुलाब जामुन है शुगर का जानी दुश्मन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 6:04 PM IST

Updated : May 30, 2024, 11:32 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : हमारे देश में खाने के बाद सबसे ज्यादा खाया जाने वाला डेसर्ट डिश गुलाब जामुन है. रस में डूबे खोवे की ये मिठाई अपने स्वाद के लिए जानी जाती है.जिसका हर कोई दीवाना है.लेकिन यदि आप छत्तीसगढ़ में हैं तो आपको यहां होटल से जुदा पेड़ों में लटकने वाला गुलाब जामुन मिल सकता है.जिसका स्वाद आपके मुंह में ऐसा चिपकेगा कि असली गुलाब जामुन भी फेल हो जाएगा.पेड़ पर लटकने वाला ये गुलाब जामुन अमरूद की तरह दिखने वाला हल्का पीले-हरे रंग फल है. पेड़ पर फरवरी माह में फल आने शुरु हो जाते हैं. अप्रैल- मई तक ये फल खाने लायक हो जाता है. इसमें एक बड़ा बीज भी होता है.

फल में छिपे हैं औषधीय गुण : फल का गुदा और इसकी गुठली अपने आप में औषधीय गुण भी छिपाए है.इस फल की खासियत है कि इस फल में प्रोटीन और विटामिन सी की मात्रा काफी ज्यादा होती है. जानकर इसके बीजों को फेंकने की सलाह नहीं देते हैं.क्योंकि इसके बीज को सुखाकर इस्तेमाल करने पर कोलेस्ट्रॉल और शुगर की बीमारी से छुटकारा मिलता है.

इस गुलाब जामुन से डायबिटीज का होता है खात्मा (ETV BHARAT)

''इसके फल से गुलाब के जैसी खुशबू आती है.इसलिए इसका नाम गुलाब जामुन पड़ा.जो लोग सिर्फ होटल वाला गुलाब जामुन खाएं हैं उनके लिए ये नया होगा.''- राम निवास तिवारी,जानकर

पेड़ में लटकने वाला गुलाब जामुन : गुलाब जामुन के फल और बीज के सेवन से शरीर में नई सेल्स बनती है. इसके फल के बीज का पाउडर बनाकर रोजाना इस्तेमाल करने से शुगर कंट्रोल रहता है.साथ ही साथ डायबिटीज से छुटकारा मिल सकता है.आपको बता दें कि गुलाब जामुन का पेड़ उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड,मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ हमारे छत्तीसगढ़ में पाया जाता है. इसके अलावा दक्षिण भारत उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में भी गुलाब जामुन का पेड़ मिलता है.

फल के साथ पत्ता भी फायदेमंद : गुलाब जामुन फल के बीज डायबिटीज में फायदा पहुंचाते हैं. उसी तरह गुलाब जामुन के पत्ते भी कम कामगार नहीं हैं. इसमें मौजूद गुण किसी भी तरह की शुगर की बीमारी को खत्म कर सकते हैं. इसके लिए आपको पत्तियों को सूखाना है और फिर इनका पाउडर तैयार कर लेना है. इस पाउडर को गुनगुने पानी के साथ पी लें. इससे भी शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है. लेकिन किसी भी तरह की जड़ी बूटी या आयुर्वेदिक दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर की राय जरुर लें.

(नोट: हम यह केवल चिकित्सीय पेशेवर सलाहकार और स्थानीय जानकार के आधार पर आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं. बेहतर होगा कि आप इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श ले लें. ईटीवी भारत स्थानीय जानकार के किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है)

बालों की समस्या से हैं परेशान, तो ऐसे कर लें दही का इस्तेमाल, बाल हो जाएंगे कमाल

सरसों का तेल Vs रिफाइंड ऑयल: कौन-सा है सेहत के लिए सबसे अच्छा? एक क्लिक में जानें

आप भी दूध वाली चाय को ज्यादा देर तक खौलाकर पीते हैं, हो जाएं सतर्क

गौरेला पेंड्रा मरवाही : हमारे देश में खाने के बाद सबसे ज्यादा खाया जाने वाला डेसर्ट डिश गुलाब जामुन है. रस में डूबे खोवे की ये मिठाई अपने स्वाद के लिए जानी जाती है.जिसका हर कोई दीवाना है.लेकिन यदि आप छत्तीसगढ़ में हैं तो आपको यहां होटल से जुदा पेड़ों में लटकने वाला गुलाब जामुन मिल सकता है.जिसका स्वाद आपके मुंह में ऐसा चिपकेगा कि असली गुलाब जामुन भी फेल हो जाएगा.पेड़ पर लटकने वाला ये गुलाब जामुन अमरूद की तरह दिखने वाला हल्का पीले-हरे रंग फल है. पेड़ पर फरवरी माह में फल आने शुरु हो जाते हैं. अप्रैल- मई तक ये फल खाने लायक हो जाता है. इसमें एक बड़ा बीज भी होता है.

फल में छिपे हैं औषधीय गुण : फल का गुदा और इसकी गुठली अपने आप में औषधीय गुण भी छिपाए है.इस फल की खासियत है कि इस फल में प्रोटीन और विटामिन सी की मात्रा काफी ज्यादा होती है. जानकर इसके बीजों को फेंकने की सलाह नहीं देते हैं.क्योंकि इसके बीज को सुखाकर इस्तेमाल करने पर कोलेस्ट्रॉल और शुगर की बीमारी से छुटकारा मिलता है.

इस गुलाब जामुन से डायबिटीज का होता है खात्मा (ETV BHARAT)

''इसके फल से गुलाब के जैसी खुशबू आती है.इसलिए इसका नाम गुलाब जामुन पड़ा.जो लोग सिर्फ होटल वाला गुलाब जामुन खाएं हैं उनके लिए ये नया होगा.''- राम निवास तिवारी,जानकर

पेड़ में लटकने वाला गुलाब जामुन : गुलाब जामुन के फल और बीज के सेवन से शरीर में नई सेल्स बनती है. इसके फल के बीज का पाउडर बनाकर रोजाना इस्तेमाल करने से शुगर कंट्रोल रहता है.साथ ही साथ डायबिटीज से छुटकारा मिल सकता है.आपको बता दें कि गुलाब जामुन का पेड़ उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड,मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ हमारे छत्तीसगढ़ में पाया जाता है. इसके अलावा दक्षिण भारत उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में भी गुलाब जामुन का पेड़ मिलता है.

फल के साथ पत्ता भी फायदेमंद : गुलाब जामुन फल के बीज डायबिटीज में फायदा पहुंचाते हैं. उसी तरह गुलाब जामुन के पत्ते भी कम कामगार नहीं हैं. इसमें मौजूद गुण किसी भी तरह की शुगर की बीमारी को खत्म कर सकते हैं. इसके लिए आपको पत्तियों को सूखाना है और फिर इनका पाउडर तैयार कर लेना है. इस पाउडर को गुनगुने पानी के साथ पी लें. इससे भी शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है. लेकिन किसी भी तरह की जड़ी बूटी या आयुर्वेदिक दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर की राय जरुर लें.

(नोट: हम यह केवल चिकित्सीय पेशेवर सलाहकार और स्थानीय जानकार के आधार पर आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं. बेहतर होगा कि आप इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श ले लें. ईटीवी भारत स्थानीय जानकार के किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है)

बालों की समस्या से हैं परेशान, तो ऐसे कर लें दही का इस्तेमाल, बाल हो जाएंगे कमाल

सरसों का तेल Vs रिफाइंड ऑयल: कौन-सा है सेहत के लिए सबसे अच्छा? एक क्लिक में जानें

आप भी दूध वाली चाय को ज्यादा देर तक खौलाकर पीते हैं, हो जाएं सतर्क

Last Updated : May 30, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.