ETV Bharat / state

नौवीं का छात्र कमर में देसी कट्टा खोंस कर पहुंचा स्कूल, बैंच पर बैठे साथियों पर दिखा रहा था धौंस - pistol in begusarai school - PISTOL IN BEGUSARAI SCHOOL

Student reached school with pistol:बिहार के स्कूलों में छात्र हथियार लेकर पहुंच रहे हैं. आए दिन अब ऐसी घटनाएं सामने आने लगी है. अब बेगूसराय के स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जिससे हड़कंप मच गया. नौवीं कक्षा का एक छात्र कमर में देसी कट्टा खोसकर स्कूल पहुंच गया. पढ़ें पूरी खबर.

छात्र पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा
छात्र पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 7:39 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नौवीं कक्षा का एक छात्र कमर में देसी पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया. इस घटना के बाद स्कूल परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. यहां विद्यार्थियों समेत शिक्षकों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया.

देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंच छात्र: जानकारी के मुताबिक छौड़ाही थाना क्षेत्र के दौलतपुर मालीपुर पथ स्थित उच्च विद्यालय छौड़ाही मटिहानी में एक नाबालिग छात्र देसी कट्टा लेकर पहुंच गया. छात्र के कमर में देसी कट्टा देखकर शिक्षक भौंचक रह गए. हालांकि, शिक्षकों की सूझ-बूझ के कारण पुलिस ने देसी कट्टा जब्त कर आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया. आरोपी छात्र स्थानीय साहन टोला बखड्डाका निवासी है.

उच्च विद्यालय छौड़ाही मटिहानी
उच्च विद्यालय छौड़ाही मटिहानी (ETV Bharat)

छात्रों को कट्टा दिखाकर जमा रहा था धौंस: बताया जा रहा है कि नौवीं कक्षा का करीब 15 वर्षीय छात्र रोज की तरह स्कूल गया और कक्षा में बैठने के थोड़ी देर बाद ही अपनी कमर से कट्टा निकाल कर अपने साथ बैठे सहपाठियों को दिखाकर धौंस जमा रहा था, जिसको देखकर छात्र भयभीत होकर चुप रहें पर दूसरे क्लास तक इसकी जानकारी शिक्षकों को हो गईं. शिक्षक ने सावधानी बरतते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुमित शेखर एसआई संजीत कुमार शर्मा शस्त्र बल के साथ विद्यालय में पहुंचकर हथियार के साथ छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष सुमित शेखर ने बताया कि वह किस मकसद से हथियार लेकर आया था, इस बारे में भी जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"सूचना मिली कि एक छात्र पिस्तौल लेकर स्कूल आया है. जिसके बाद छात्र को निरुद्ध करते हुए उसे जूबिनाइल कोर्ट भेजा गया है. हथियार को जब्त करते हुए हथियार कहा से आया उसके लिंकेज के संबंध मे जानकारी उपलब्ध कर एक दो जगह छापेमारी की गई है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है." -सुमित शेखर, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

सुपौल और हाजीपुर में हो चुकी है ऐसी घटना: बता दें कि बिहार के स्कूलों में छात्र हथियार लेकर पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों हाजीपुर और सुपौल में ऐसी घटना सामने आयी. सुपौल के एक निजी स्कूल में 12 वर्षीय छात्र स्कूल पहुंचा था और क्लास में ही एक दूसरे लड़के को गोली मार दी. घटना के बाद गोली मारने वाला लड़का मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-

नीतीश के नालंदा में बेखौफ हुए अपराधी, अलग-अलग 3 जगहों पर फायरिंग में 3 घायल - FIRING IN NALANDA

सिवान में फिल्मी स्टाइल में दुकान में घुसकर अपराधियों ने की फायरिंग, पुलिस खोजती रही खोखा - siwan gold businessman

सिवान में दिनदहाड़े सीएसपी सेंटर पर लूट, हवाई फायरिंग कर अपराधियों ने फैलाई दहशत - Loot In Siwan

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नौवीं कक्षा का एक छात्र कमर में देसी पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया. इस घटना के बाद स्कूल परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. यहां विद्यार्थियों समेत शिक्षकों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया.

देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंच छात्र: जानकारी के मुताबिक छौड़ाही थाना क्षेत्र के दौलतपुर मालीपुर पथ स्थित उच्च विद्यालय छौड़ाही मटिहानी में एक नाबालिग छात्र देसी कट्टा लेकर पहुंच गया. छात्र के कमर में देसी कट्टा देखकर शिक्षक भौंचक रह गए. हालांकि, शिक्षकों की सूझ-बूझ के कारण पुलिस ने देसी कट्टा जब्त कर आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया. आरोपी छात्र स्थानीय साहन टोला बखड्डाका निवासी है.

उच्च विद्यालय छौड़ाही मटिहानी
उच्च विद्यालय छौड़ाही मटिहानी (ETV Bharat)

छात्रों को कट्टा दिखाकर जमा रहा था धौंस: बताया जा रहा है कि नौवीं कक्षा का करीब 15 वर्षीय छात्र रोज की तरह स्कूल गया और कक्षा में बैठने के थोड़ी देर बाद ही अपनी कमर से कट्टा निकाल कर अपने साथ बैठे सहपाठियों को दिखाकर धौंस जमा रहा था, जिसको देखकर छात्र भयभीत होकर चुप रहें पर दूसरे क्लास तक इसकी जानकारी शिक्षकों को हो गईं. शिक्षक ने सावधानी बरतते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुमित शेखर एसआई संजीत कुमार शर्मा शस्त्र बल के साथ विद्यालय में पहुंचकर हथियार के साथ छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष सुमित शेखर ने बताया कि वह किस मकसद से हथियार लेकर आया था, इस बारे में भी जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"सूचना मिली कि एक छात्र पिस्तौल लेकर स्कूल आया है. जिसके बाद छात्र को निरुद्ध करते हुए उसे जूबिनाइल कोर्ट भेजा गया है. हथियार को जब्त करते हुए हथियार कहा से आया उसके लिंकेज के संबंध मे जानकारी उपलब्ध कर एक दो जगह छापेमारी की गई है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है." -सुमित शेखर, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

सुपौल और हाजीपुर में हो चुकी है ऐसी घटना: बता दें कि बिहार के स्कूलों में छात्र हथियार लेकर पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों हाजीपुर और सुपौल में ऐसी घटना सामने आयी. सुपौल के एक निजी स्कूल में 12 वर्षीय छात्र स्कूल पहुंचा था और क्लास में ही एक दूसरे लड़के को गोली मार दी. घटना के बाद गोली मारने वाला लड़का मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-

नीतीश के नालंदा में बेखौफ हुए अपराधी, अलग-अलग 3 जगहों पर फायरिंग में 3 घायल - FIRING IN NALANDA

सिवान में फिल्मी स्टाइल में दुकान में घुसकर अपराधियों ने की फायरिंग, पुलिस खोजती रही खोखा - siwan gold businessman

सिवान में दिनदहाड़े सीएसपी सेंटर पर लूट, हवाई फायरिंग कर अपराधियों ने फैलाई दहशत - Loot In Siwan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.