ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या ? बेगूसराय में 24 घंटे बाद भी नहीं सुलझी 10वीं की छात्रा की मौत की गुत्थी - MURDER IN BEGUSARAI - MURDER IN BEGUSARAI

MURDER OR SUICIDE IS NOT CLEAR: बेगूसराय में 10वीं की छात्रा की मौत के एक दिन बाद भी पुलिस इस बात का पता लगाने में नाकाम रही है कि आखिर छात्रा की हत्या की गयी और फिर उसने आत्महत्या की, पढ़िये पूरी खबर,

नहीं सुलझी मौत की गुत्थी
नहीं सुलझी मौत की गुत्थी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 10:17 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में 10वीं की छात्रा की मौत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस 17 जुलाई को हुई छात्रा की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है. कई लोग इस हत्या बता रहे हैं वहीं कुछ इसे खुदकुशी भी करार दे रहे हैं. फिलहाल इस मौत की गुत्थी उलझी हुई है.

परिजनों ने नहीं दर्ज कराया केसः इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों ने इसको लेकर थाने में किसी किस्म का आवेदन नहीं दिया है और न ही किसी के खिलाफ केस दर्ज किया है. ऐसे में पुलिस फिलहाल परिजनों की शिकायत का इंतजार कर रही है.

बुधवार को मिला था शवः बता दें कि 17 जुलाई, बुधवार को बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना इलाके में एक छात्रा का शव बरामद किया गया था. जानकारी के मुताबिक मृतका 10वीं की छात्रा थी. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. वहीं घटना की सूचना के बाद छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

"इस संबंध में परिवार के लोगो ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी है. मृतका के परिजनो ने बताया है कि लड़की के क्रियाकर्म के बाद ही वो किसी तरह का फर्द बयान देंगे. पूरा मामला हत्या है या आत्महत्या का है, ये जॉच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जॉच कर चुकी है"-पवन कुमार, थानाध्यक्ष, छौड़ाही थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में महज 300 रुपये के लिए भाई बना हैवान, पीठ में घोंपा चाकू - Money Dispute In Begusarai

चोरी के इल्जाम में बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई, हाथ-पैर बांधकर मरने के लिए रेल ट्रैक पर छोड़ा - Taliban punishment in Begusarai

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में 10वीं की छात्रा की मौत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस 17 जुलाई को हुई छात्रा की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है. कई लोग इस हत्या बता रहे हैं वहीं कुछ इसे खुदकुशी भी करार दे रहे हैं. फिलहाल इस मौत की गुत्थी उलझी हुई है.

परिजनों ने नहीं दर्ज कराया केसः इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों ने इसको लेकर थाने में किसी किस्म का आवेदन नहीं दिया है और न ही किसी के खिलाफ केस दर्ज किया है. ऐसे में पुलिस फिलहाल परिजनों की शिकायत का इंतजार कर रही है.

बुधवार को मिला था शवः बता दें कि 17 जुलाई, बुधवार को बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना इलाके में एक छात्रा का शव बरामद किया गया था. जानकारी के मुताबिक मृतका 10वीं की छात्रा थी. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. वहीं घटना की सूचना के बाद छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

"इस संबंध में परिवार के लोगो ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी है. मृतका के परिजनो ने बताया है कि लड़की के क्रियाकर्म के बाद ही वो किसी तरह का फर्द बयान देंगे. पूरा मामला हत्या है या आत्महत्या का है, ये जॉच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जॉच कर चुकी है"-पवन कुमार, थानाध्यक्ष, छौड़ाही थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में महज 300 रुपये के लिए भाई बना हैवान, पीठ में घोंपा चाकू - Money Dispute In Begusarai

चोरी के इल्जाम में बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई, हाथ-पैर बांधकर मरने के लिए रेल ट्रैक पर छोड़ा - Taliban punishment in Begusarai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.