बेगूसरायः बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है. बेगूसराय में भी शनिवार को आसमानी कहर देखने को मिला जब बिजली गिरने की दो घटनाओं में एक किशोर सहित 3 लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा भी किया.
वीरपुर प्रखंड में किशोर की मौतः आकाशीय बिजली गिरने से वीरपुर प्रखंड में एक किशोर की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि 14 साल का मोहम्मद शाकिर बारिश की आशंका को देखते हुए अपनी बकरी को खोलकर दूसरी जगह पर ले जा रहा था तभी ठनका की चपेट में आने से किशोर और बकरी की मौत हो गई है. मृतक शाकिर वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 10 निवासी मोहम्मद शहादत का पुत्र था.
नवावकोठी में दो लोगों की जान गयीः वहीं दूसरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा पश्चिमी पंचायत के पीरनगर में हुई, जहां वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार पर पीरनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले निर्धन सदा और रामू धान के खेत में रोपनी कर रहे थे. खेत के बगल में ही ताड़ का पेड़ था, जिस पर बिजली गिरने से दोनों लोग उसकी चपेट में आ गये और दोनों की मौत हो गयी.
नाराज लोगों ने किया हंगामाः इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पीर नगर हनुमान मंदिर के पास बखरी-मंझौल पथ को जाम कर दिया. जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
" आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी.मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था. आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." मनोज प्रसाद, प्रभारी थानाध्यक्ष, नावकोठी