रायपुर: लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. प्रदेश के 50 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. इनमें कई थाना प्रभारियों की पोस्टिंग नक्सल प्रभावित क्षेत्र में की गई है. डीजीपी अशोक जुनेजा ने 50 थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश भी जारी किया है.
जानिए किसका कहा हुआ तबादला:
- थाना प्रभारी किशोर कुमार केवट को जिला बिलासपुर से हटकर जिला नारायणपुर भेजा गया है.
- थाना प्रभारी कमला पुसाम को जिला बिलासपुर से तबादला करके जिला रायगढ़ भेज दिया गया है.
- थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को जिला बलौदा बाजार भाटापारा से नक्सल प्रभावित जिला सुकमा ट्रांसफर किया गया है.
- थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी को जिला बलौदा बाजार भाटापारा से हटाकर जिला जयपुर भेजा गया है.
- थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख को जिला बस्तर से हटकर जिला जशपुर भेज दिया गया.
- थाना प्रभारी शरद दुबे को जिला बस्तर से हटकर जिला महासमुंद भेजा गया है.
- थाना प्रभारी महेश कुमार प्रधान को जिला बीजापुर से ट्रांसफर कर कबीरधाम भेजा गया है.
- थाना प्रभारी सोनल ग्वाला को जिला दुर्ग से हटकर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा भेज दिया गया है.
- थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा को जिला दुर्ग से हटकर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर भेज दिया गया है.
- थाना प्रभारी कमला कांत शुक्ला को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाई से हटाकर जिला कबीरधाम भेजा गया है.
- थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी को जिला जशपुर से तबादला करके बीजापुर भेज दिया गया है.
- थाना प्रभारी भरत लाल साहू को जिला जशपुर से हटकर जिला सरगुजा भेजा गया है.
- थाना प्रभारी रविंद्र कुमार मंडावी को जिला कबीरधाम से तबादला करके जिला बस्तर भेजा गया है.
- थाना प्रभारी विकास कुमार बघेल को जिला कबीरधाम से हटकर जिला कोंडागांव भेज दिया गया है.
- थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय को जिला कोरबा से हटकर जिला सुकमा भेज दिया गया है.
- थाना प्रभारी अश्वनी कुमार राठौर को जिला कोरबा से हटाकर जिला सुकमा भेज दिया गया है.
- थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह को जिला कोरबा से हटाकर जिला बीजापुर ट्रांसफर कर दिया गया.
- थाना प्रभारी मनीष चंद्र नागर को जिला कोरबा से हटकर जिला कांकेर भेजा गया है.
- थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी को जिला कोरिया से हटकर जिला कबीरधाम भेजा गया है.
- थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी को जिला महासमुंद से हटकर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा भेज दिया गया.
- थाना प्रभारी विजय कुमार चेलक को जिला रायगढ़ से जिला सुकमा भेजा गया है.
- थाना प्रभारी विनीत दुबे को जिला रायपुर से हटकर जिला नारायणपुर भेज दिया गया है.