ETV Bharat / state

पुलिस के हाथ लगा 8 करोड़ का सोना, दीपावली से पहले बड़ा एक्शन - GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED

रायपुर पुलिस ने बस स्टैंड से आठ करोड़ का सोना पकड़ा है. सोने के साथ 3 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED
बस स्टैंड से मिला सोना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Oct 19, 2024, 11:42 AM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव नवंबर में होने वाले हैं. उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग और पुलिस की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में आज टिकरापारा थाना अंतर्गत भाटागांव इंटर स्टेट बस स्टैंड से 12 किलो 800 ग्राम सोना पकड़ा गया है. पकड़े गए सोने की कीमत 8 करोड़ है. सोने के साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों लोगों के पास से जेवरात के कोई कागजात नहीं मिले हैं. आयकर विभाग अब इसकी जांच कर रहा है.

आठ करोड़ का सोना बरामद: रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी दौलतराम पोर्ते से ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह पुलिस के द्वारा रायपुर के भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस स्टैंड में बसों की चेकिंग की गई. इस दौरान बस्तर से रायपुर पहुंची बस में चेकिंग के दौरान पुलिस को 12 किलो 800 ग्राम सोना मिला है. जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ बताई जा रही है. जो तीन यात्रियों के द्वारा बस्तर से रायपुर लाया गया था.

8 करोड़ को सोना मिला (ETV Bharat)
GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED
12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले (ETV Bharat)
GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED
12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले (ETV Bharat)
GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED
12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले (ETV Bharat)
GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED
12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले (ETV Bharat)

पकड़े गए लोगों के पास सोने से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिले हैं. हमने आयकर विभाग को ये केस सौंप दिया है. आयकर विभाग अब आगे की कार्रवाई करेगा. :दौलतराम पोर्ते, रायपुर पश्चिम, एडिशनल एसपी

12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले: पुलिस ने जो जेवरात पकड़े हैं उसका वजन 12 किलो 800 ग्राम है. जेवरात में सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने के कड़े, चूड़ी, झुमके, लॉकेट, चेन शामिल है. जेवरात का बाजार मूल्य लगभग 8 करोड़ है. जिन यात्रियों के पास से पुलिस ने सोना बरामद किया है. उसमें लिंगराज नायक जो तेलीबांधा रायपुर का रहने वाला है. हितेश टांडी जो बीएसयूपी कॉलोनी तेलीबांधा का है. शुभम पात्रो जो बोरिया खुर्द टिकरापारा थाना रायपुर का रहने वाला है.

रायपुर से मुंबई गोल्ड की तस्करी, चार करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद, शिकंजे में कोरियर ब्वॉय
Bilaspur Theft gang busted: दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी का छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, करीब 10 करोड़ का सोना बरामद
सोना चांदी उड़ाने वाले चोर गिरफ्तार, दिनदहाड़े की थी बड़ी चोरी
शरबती सोना और एचडी किस्म के गेहूं की खेती से किसानों को होगा फायदा, कृषि विशेषज्ञ ने बताई व्हीट कल्टीवेशन की तकनीक - wheat farming in Chhattisgarh

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव नवंबर में होने वाले हैं. उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग और पुलिस की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में आज टिकरापारा थाना अंतर्गत भाटागांव इंटर स्टेट बस स्टैंड से 12 किलो 800 ग्राम सोना पकड़ा गया है. पकड़े गए सोने की कीमत 8 करोड़ है. सोने के साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों लोगों के पास से जेवरात के कोई कागजात नहीं मिले हैं. आयकर विभाग अब इसकी जांच कर रहा है.

आठ करोड़ का सोना बरामद: रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी दौलतराम पोर्ते से ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह पुलिस के द्वारा रायपुर के भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस स्टैंड में बसों की चेकिंग की गई. इस दौरान बस्तर से रायपुर पहुंची बस में चेकिंग के दौरान पुलिस को 12 किलो 800 ग्राम सोना मिला है. जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ बताई जा रही है. जो तीन यात्रियों के द्वारा बस्तर से रायपुर लाया गया था.

8 करोड़ को सोना मिला (ETV Bharat)
GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED
12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले (ETV Bharat)
GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED
12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले (ETV Bharat)
GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED
12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले (ETV Bharat)
GOLD WORTH EIGHT CRORES WAS SEIZED
12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले (ETV Bharat)

पकड़े गए लोगों के पास सोने से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिले हैं. हमने आयकर विभाग को ये केस सौंप दिया है. आयकर विभाग अब आगे की कार्रवाई करेगा. :दौलतराम पोर्ते, रायपुर पश्चिम, एडिशनल एसपी

12 किलो 800 ग्राम के जेवरात मिले: पुलिस ने जो जेवरात पकड़े हैं उसका वजन 12 किलो 800 ग्राम है. जेवरात में सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने के कड़े, चूड़ी, झुमके, लॉकेट, चेन शामिल है. जेवरात का बाजार मूल्य लगभग 8 करोड़ है. जिन यात्रियों के पास से पुलिस ने सोना बरामद किया है. उसमें लिंगराज नायक जो तेलीबांधा रायपुर का रहने वाला है. हितेश टांडी जो बीएसयूपी कॉलोनी तेलीबांधा का है. शुभम पात्रो जो बोरिया खुर्द टिकरापारा थाना रायपुर का रहने वाला है.

रायपुर से मुंबई गोल्ड की तस्करी, चार करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद, शिकंजे में कोरियर ब्वॉय
Bilaspur Theft gang busted: दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी का छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, करीब 10 करोड़ का सोना बरामद
सोना चांदी उड़ाने वाले चोर गिरफ्तार, दिनदहाड़े की थी बड़ी चोरी
शरबती सोना और एचडी किस्म के गेहूं की खेती से किसानों को होगा फायदा, कृषि विशेषज्ञ ने बताई व्हीट कल्टीवेशन की तकनीक - wheat farming in Chhattisgarh
Last Updated : Oct 19, 2024, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.