सरगुजा: जिले में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान 14 बच्चे मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गये. इस दौरान स्कूल परिसर पर अफरा-तफरी मच गई. घायल बच्चों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां उन बच्चों का उपचार किया जा रहा है.
अचानक मधुमक्खियों ने किया बच्चों पर हमला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के मणिपुर प्राथमिक पाठशाला की है. यहां वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल परिसर में हंगामा मच गया. वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से 14 बच्चे घायल हो गए. घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबित स्कूल परिसर में पानी की टंकी के ऊपर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था. अचानक मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गई और बच्चों पर अचानक हमला कर दिया.
क्या कहते हैं परिजन: मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए बच्चों के परिजनों का कहना है कि बच्चे शाला उत्सव में शामिल होने के लिए गए थे. स्कूल में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. उत्सव के दौरान ही मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला बोल दिया. परिजनों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली वो फौरन स्कूल पहुंचे. परिजन अपने अपने बच्चों को लेकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर स्कूल है वहां पर आस पास में कई मधुमक्खियों के छत्ते लगे हैं.
बता दें कि अम्बिकापुर में कई ऐसी टंकिया और वॉल है, जहां मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ है. इस ओर कभी भी निगम ध्यान नहीं देता. इस कारण कई बार आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.