सवाई माधोपुर. रणथंभौर टाइगर रिजर्व के तालडा रेंज के सावटा गांव में आज फिर जंगली जानवर भालू ने खेत में काम कर रहे एक किसान पर हमला कर दिया. भालू के हमले से खेत पर काम कर रहा किसान रामजीलाल गुर्जर बुरी तरह घायल हो गया. जिसका सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. घायल किसान रामजीलाल ने बताया कि आज सुबह करीबन 7 बजे के आसपास वह अपने खेत पर रखवाली कर रहा था. ऐसे में अचानक उस पर भालू ने हमला बोल दिया.
घायल किसान ने बताया कि हमले के बाद उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहा पहुंचे. जब तक भालू वहां से जंगल की ओर भाग गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू के हमले में घायल हुए रामजीलाल को पास ही के अस्पताल में पहुंचाया. जहां गंभीर अवस्था में घायल को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया. घायल किसान रामजीलाल का उपचार जारी है. वहीं घटना की जानकारी के बाद वन विभाग तालेड़ा रेंजर राम खिलाड़ी भी मौके पर पहुंचे और घायल किसान का हाल जाना.
पढ़ें: खेत में काम करते समय भालू ने किया किसान पर हमला, घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी
घायल के परिजनों का कहना है कि उनके आसपास के क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. जंगली जानवरों के हमले में कई लोग घायल हो गए और कई जगह जानवरों के हमले से मौत हो चुकी है. घायल के साथ मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के जंगली जानवरों के ग्रामीणों पर हमला करने की घटनाएं कई बार गठित हो चुकी हैं. जिसके कारण खेत पर रहने वाले ग्रामीणों और किसानों में दहशत बनी रहती है.