ETV Bharat / state

मातम में बदली हरेली की खुशियां, बदरौड़ी में भालू के हमले में एक की मौत दो की हालत गंभीर - Bear attack in Marwahi - BEAR ATTACK IN MARWAHI

हरेली त्योहार के लिए लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीणों पर भालू मौत बनकर टूटा. भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई. भालू के हमले में दो ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए बिलासपुर भेज दिया गया है.

Bear attack in Marwahi
Etv Bharat (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 4, 2024, 4:14 PM IST

मरवाही: मरवाही के बदरौड़ी गांव से लगे जंगल में गांव के लोग हरेली त्योहार के लिए लकड़ी लेने गए. तभी मौके पर एक भालू पहुंच गया. गांव के लोग जबतक कुछ समझ पाते भालू ने उनपर हमला बोल दिया. भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई. गंभीर रुप से दो जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर लगातार उनकी गंभीर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.


भालू का भयंकर हमला: प्रदेशभर में आज हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है. रहेली के त्योहार में जंगल के लकड़ियों की जरुरत पूजा पाठ के लिए होती है. ग्रामीण पूजा के लिए लकड़ी लेने जंगल में गए. गांव वाले जंगल से लकड़ी जमा ही कर रहे थे कि सामने से भालू आ गया. गांव वालों के मुताबिक भालू काफी गुस्से में था. भालू ने भागते ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. भालू के हमले में श्याम लाल को गंभीर चोटें आई. मौके पर ही श्यामलाल की मौत भी हो गई. भालू के हमले में गांव के दो और ग्रामीण संतलाल और घासीराम गंभीर रुप से जख्मी हुए. दोनों ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है. दोनों ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है.

भालू का हमला (ETV Bharat)

''त्योहार के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए थे तभी भालू ने इनपर हमला कर दिया. भालू के काटने से इनके हाथ पैर और सिर में गंभीर जख्म आए हैं''. - कुंवारिया बाई, परिजन

''जंगल में लकड़ी ले रहे तभी अचानक कहीं से भालू आ गया. हम लोग भागने लगे लेकिन भालू ने हमको काट लिया''. - संतराम, जख्मी ग्रामीण

''भालू के काटने के दो केस आज हमारे पास पहुंचे हैं. दोनों की हालत गंभीर है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बिलासपुर भेज दिया गया है''. - डॉ धीर, चिकित्सक, जिला अस्पताल, मरवाही

''भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर है. पीड़ित परिवार को शासन की ओर से जो भी मदद होगी वो दी जाएगी''. - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

मरवाही में भालुओं का है बड़ा कुनबा: मरवाही में बड़ी संख्या में भालू रहते हैं. मरवाही के जंगल में भालुओं के रहने के लिए घना जंगल और खाने पीने के फल भी मिलते हैं. अनुकूल माहौल मिलने के चलते मरवाही के जंगल में भालुओं की तादाद अच्छी खासी है. भालू अक्सर पानी की तलाश में कई बार रिहायशी इलाके करीब चले आते हैं. घटते जंगल और इंसानों के अतिक्रमण के चलते जंगली जीव लगातार लोगों के लिए खतरा बन रहे हैं.

कांकेर में भालू को लग गई लू, ग्लूकोज और डिप चढ़ाकर बचाई जा रही जान, जामवंत योजना पर उठे सवाल - Jamwant Scheme Fail in Chhattisgarh
बेटी को बचाने पिता 3 भालुओं से भिड़ा, हालत गंभीर, तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था परिवार - bear attack
छत्तीसगढ़ में महुआ सीजन बना जानलेवा, रायगढ़ के जंगलों में भालू ने ली महिला की जान - Bear Attack In Raigarh

मरवाही: मरवाही के बदरौड़ी गांव से लगे जंगल में गांव के लोग हरेली त्योहार के लिए लकड़ी लेने गए. तभी मौके पर एक भालू पहुंच गया. गांव के लोग जबतक कुछ समझ पाते भालू ने उनपर हमला बोल दिया. भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई. गंभीर रुप से दो जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर लगातार उनकी गंभीर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.


भालू का भयंकर हमला: प्रदेशभर में आज हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है. रहेली के त्योहार में जंगल के लकड़ियों की जरुरत पूजा पाठ के लिए होती है. ग्रामीण पूजा के लिए लकड़ी लेने जंगल में गए. गांव वाले जंगल से लकड़ी जमा ही कर रहे थे कि सामने से भालू आ गया. गांव वालों के मुताबिक भालू काफी गुस्से में था. भालू ने भागते ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. भालू के हमले में श्याम लाल को गंभीर चोटें आई. मौके पर ही श्यामलाल की मौत भी हो गई. भालू के हमले में गांव के दो और ग्रामीण संतलाल और घासीराम गंभीर रुप से जख्मी हुए. दोनों ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है. दोनों ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है.

भालू का हमला (ETV Bharat)

''त्योहार के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए थे तभी भालू ने इनपर हमला कर दिया. भालू के काटने से इनके हाथ पैर और सिर में गंभीर जख्म आए हैं''. - कुंवारिया बाई, परिजन

''जंगल में लकड़ी ले रहे तभी अचानक कहीं से भालू आ गया. हम लोग भागने लगे लेकिन भालू ने हमको काट लिया''. - संतराम, जख्मी ग्रामीण

''भालू के काटने के दो केस आज हमारे पास पहुंचे हैं. दोनों की हालत गंभीर है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बिलासपुर भेज दिया गया है''. - डॉ धीर, चिकित्सक, जिला अस्पताल, मरवाही

''भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर है. पीड़ित परिवार को शासन की ओर से जो भी मदद होगी वो दी जाएगी''. - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

मरवाही में भालुओं का है बड़ा कुनबा: मरवाही में बड़ी संख्या में भालू रहते हैं. मरवाही के जंगल में भालुओं के रहने के लिए घना जंगल और खाने पीने के फल भी मिलते हैं. अनुकूल माहौल मिलने के चलते मरवाही के जंगल में भालुओं की तादाद अच्छी खासी है. भालू अक्सर पानी की तलाश में कई बार रिहायशी इलाके करीब चले आते हैं. घटते जंगल और इंसानों के अतिक्रमण के चलते जंगली जीव लगातार लोगों के लिए खतरा बन रहे हैं.

कांकेर में भालू को लग गई लू, ग्लूकोज और डिप चढ़ाकर बचाई जा रही जान, जामवंत योजना पर उठे सवाल - Jamwant Scheme Fail in Chhattisgarh
बेटी को बचाने पिता 3 भालुओं से भिड़ा, हालत गंभीर, तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था परिवार - bear attack
छत्तीसगढ़ में महुआ सीजन बना जानलेवा, रायगढ़ के जंगलों में भालू ने ली महिला की जान - Bear Attack In Raigarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.