दौसा. जिले के सिकराय में ग्राम पंचायत के कार्यों की स्वीकृति नहीं होने से नाराज एक सरपंच ने शनिवार को पंचायत समिति बीडीओ बाबूलाल मीना के साथ मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान सरपंच ने बीडीओ का मोबाइल तोड़ दिया. साथ ही सरकारी कागजात भी फाड़ दिए. इस घटनाक्रम का वीडियो ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में सरपंच और उसके साथ मौजूद व्यक्ति बीडीओ के साथ हाथापाई करता हुआ नजर आ रहा है. इस संबंध में बीडीओ ने मानपुर थाने में सरपंच और उसके सहयोगी ड्राइवर के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. विकास अधिकारी बाबूलाल मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार और रविवार को ऑफिस खुला रखने के आदेश जिला परिषद सीईओ को ओर से थे. इसके लिए हमें ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के रनिंग कामों की सूचना बनाकर जिला परिषद को भेजनी थी. जिसके चलते ऑफिस में अकाउंटेंट और मैं ऑफिस में बैठकर कार्य कर रहे थे.
पढ़ें: MLA Viral Video: विधायक इंदिरा मीणा ने बिजली कर्मी को जड़े थप्पड़, फिर बोलीं- चल भाग
सरपंच और उसके ड्राइवर ने कार्य स्वीकृती को लेकर की मारपीट: बीडीओ ने कहा कि इस दौरान ठिकरिया सरपंच कमलेश मीना ऑफिस में आया और उसने ग्राम पंचायत के काम स्वीकृत नहीं होने के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने सरपंच को बताया कि उक्त कार्य को प्लान में जुड़वाने के बाद स्वीकृत कर दिए जाएंगे. फिलहाल आप इस संबंध में प्रधान से बात कीजिए. इस बात पर सरपंच कमलेश मीना और उसके ड्राइवर बलराम पुत्र सांवरलाल मीना ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही मेरा मोबाइल तोड़ दिया और सरकारी कागजात फाड़ दिए.
पढ़ें: BJP सांसद ने मंच पर खोया आपा, युवा पहलवान को जड़े थप्पड़
राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज: वहीं इस मामले को लेकर मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि बीडीओ की रिपोर्ट पर सरपंच और उसके सहयोगी के खिलाफ धारा 332 और 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.